Doctor Verified

पुरुषों में STD (यौन संचारित बीमारियों) का संकेत हो सकते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

एसटीडी को एसटीआई के नाम से भी जाना जाता है। यह गंभीर बीमारियों की वजह से बन सकता है। पेश है, पुरुषों में दिखने वाले इसके संकेत और लक्षण।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों में STD (यौन संचारित बीमारियों) का संकेत हो सकते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानें इनके बारे में


Signs And Symptoms Of Std In Men In Hindi: सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीडी) यानी यौन संचारित रोग। यह यौन संपर्क के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। एसटीडी को अक्सर एसटीआई यानी यौन संचारित संक्रमण के नाम से भी जाना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विश्वसनीय स्रोत के अनुसार, दुनिया भर में लोग हर दिन 1 मिलियन से अधिक लोगों को एसटीआई होता है। यह बीमारी किसी भी तरह के सेक्शुअल गतिविधि के कारण फैल सकता है। एसटीडी एक ऐसी समस्या है, जो एंटीबायोटिक दवाओं की मदद से ठीक हो सकती है। हालांकि कुछ प्रकार के एसटीडी ऐसे भी होते हैं, जिनका इलाज संभव नहीं होता है। इसलिए जरूरी है कि व्यक्ति इस संबंध में पहले से ही लक्षणों और संकेतों को लेकर स्पष्ट रहे। इस लेख में ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजी, रीनल ट्रांसप्लांट और लेप्रोस्कोपी सर्जन विजय शर्मा आपको बता रहे हैं एसटीडी से जुड़े लक्षण और संकेतों के बारे में विस्तार से।

signs and symptoms of std in men

क्लैमाइडिया

क्लैमाइडिया एक तरह का बैक्टीरियरल एसटीआई है। मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर नई दिल्ली और वृंदावन से डॉ शोभा गुप्ता चिकित्सा निदेशक और आईवीएफ विशेषज्ञ कहती हैं, 'अगर किसी व्यक्ति को क्लैमाइडिया है, तो उसके साथ ओरल, एनल और वैजाइनल सेक्स के दौरान दूसरे पार्टनर को यह बीमारी हो सकती है। जिन लोगों को क्लैमाइडिया होता है, उन्हें तुरंत कोई विशेष लक्षण नजर नहीं आते हैं। हालांकि, कुछ सप्ताहों के बाद मरीज को पेशाब में दिक्कत और टेक्सटीकल्स में सूजन की समस्या हो सकती है। अगर किसी ने रेक्टल (मलाशय) सेक्स किया हो, तो उसे मलाशय में दर्द, ब्लीडिंग हो सकती है। हालांकि इस तरह के लक्षण बहुत कम मामलों में देखने को मिलते हैं।'

इसे भी पढ़ें: सेक्शुअल बीमारियों की जांच के लिए किए जाते हैं STD Test, जानें क्यों और किसके लिए जरूरी हैं ये टेस्ट

गोनोरिया

यह भी एक तरह की बैक्टीरियल कंडीशन है, जो गूदा (एनस), गले और मूत्रमार्ग की सूजन का कारण बनती है। यह समस्या भी एनल, ओरल और वैजाइनल सेक्स के जरिए एक से दूसरे पार्टनर को हो सकती है। गोनोरिया होने की स्थिति में मरीज में कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे पेशाब करते समय में दर्द होना, पुरुष गुप्तांग से हरे, सफेद और पीले रंग का डिस्चार्ज स्रावित होना। इसके अलावा बहुत कम मामलों में जोड़ों में दर्द, टेस्टीकल्स में सूजन और दर्द तथा शरीर में रैशेज होने जैसे संकेत भी देखे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: असुरक्षित यौन संबंध से फैलता है गोनोरिया (Gonorrhea) रोग, डॉक्‍टर से जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

हेपेटाइटिस ए

हेपेटाइटिस ए, वायरस के कारण होने वाली बीमारी है। यह हेपेटाइटिस का ही एक रूप होता है। आमतौर पर इस समस्या के होने पर विशेष ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह अपने आप ही ठीक हो जाता है। लेकिन जब यह गंभीर स्थिति में पहुंच जाए, तो इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विश्वसनीय स्रोत के अनुसार, 1.4 मिलियन लोग हर साल वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस ए से संक्रमित होते हैं। यह खाना खाने से, पीने के पानी से और बिना सेफ सेक्स करने की वजह से फैल सकता है। इसके कुछ लक्षणों की बात करें, तो इसमें पेट दर्द, मितली आना और चक्कर आना शामिल हैं।

हेपेटाइटिस बी

हेपेटाइटिस बी भी हेपेटाइटिस एक रूप है। यह हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) के कारण होता है। इसके लक्षण अन्य एसटडी से बिल्कुल अलग है। हेपेटाइटिस होने की वजह से लीवर में खतरनाक सूजन हो सकती है। इसके अलावा, भूख में कमी, सुस्ती महसूस होना, अक्सर हल्का बुखार रहना, जी मिचलाना, उल्टी आना और पीलिया होना, लक्षणों में शामिल हैं।

image credit: freepik

Read Next

पुरुष छाती चौड़ी करने के लिए अपनाएं ये 4 उपाय, सुडौल बनेगा शरीर

Disclaimer