Doctor Verified

आप भी पहनती हैं टाइट ब्रा, तो जान लें इससे होने वाले 5 नुकसान

Side Effects Of Wearing Tight Bra In Hindi: टाइट ब्रा पहनने के कारण ब्रेस्‍ट में खुजली, दर्द और भी कई परेशानियां हो सकती हैं। इसे नजरअंदाज न करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
आप भी पहनती हैं टाइट ब्रा, तो जान लें इससे होने वाले 5 नुकसान


Side Effects Of Wearing Tight Bra In Hindi: महिलाओं के लिए ब्रा पहनना बहुत जरूरी होता है। ब्रा उनकी लाइफस्टाइल का एक अभिन्न हिस्सा है। इसे पहनने के बाद वे कॉन्फिडेंटली कहीं आ-जा सकती हैं। कई महिलाएं अपने स्तनों को सुडौल बनाने की चाह में टाइट ब्रा पहनती हैं। उन्हें लगता है कि इससे स्तनों के लटकने का रिस्क कम हो जाता है। जबकि ऐसा नहीं है। आपको बता दें कि टाइट ब्रा पहनने से आपको काफी नुकसान हो सकता है। आइए इस बारे में दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक के कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से जानते हैं।

खराब ब्लड सर्कुलेशन हो सकता है

bra side effects

अगर महिलाएं रेगुलर बेसिस पर टाइट ब्रा पहनती हैं, तो इससे ब्रा लाइन में ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है या ब्लड फ्लो खराब हो सकता है। ब्लड सर्कुलेशन खराब होने के कारण कंधे और गर्दन में दर्द हो सकता है। वहीं, अगर किसी महिला को सर्वाइकल है, तो उनकी सिचुएशन और खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: ये हैं ब्रा पहनने से जुड़ी 6 आम भ्रांतियां (मिथक), जानें इनकी सच्चाई

पोस्चर खराब हो सकता है

bad posture due to tight bra

यह बात आप शायद ही जानते हों कि टाइट पहनने के कारण आपका पोस्चर खराब हो सकता है। असल में, जब महिलाएं टाइट ब्रा पहनती हैं, तो इससे कंधे पर दबाव पड़ता है। अगर महिलाएं लंबे समय तक इस दर्द को इग्नोर करती हैं, तो एक समय बाद अपने आप ही महिलाओं का पोस्चर गलत होने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे दर्द से राहत पाने के लिए गलत पोस्चर में खड़ी हो जाती हैं, जो कि एक समय बाद उनकी आदत का हिस्सा हो जाता है। आपको बता दें कि गलत पोस्चर के कारण आपको भविष्य में कई अन्य बीमारियां हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्‍या वाकई अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्‍ट को नुकसान पहुंचता है? डॉक्टर से जानें सही जवाब

स्कार्स हो सकते हैं

वैसे तो महिलाओं को ब्रा लाइन से विशेष फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन, जब आप लंबे समय तक टाइट ब्रा पहनती हैं, तो इससे ब्रा लाइन में स्कार्स बनने लगते हैं। समय रहते अगर इनकी ओर ध्यान न दिया जाए, तो उन्हें निकालना मुश्किल हो सकता है। इसके लिए, आपको एक्सपर्ट की मदद लेनी भी पड़ सकती है।

खुजली की समस्या हो सकती है

टाइट ब्रा पहनने के कारण ब्रा लाइन में खुजली और रैशेज की अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। विशेषकर, गर्मियां और मॉनसून के दिनों में अगर आप टाइट ब्रा पहनती हैं, तो काफी पसीना बह सकता है। पसीने के कारण, वहां रैशेज, एक्ने की प्रॉब्लम हो जाती है। कई बार तेज खुजली करने के कारण इन जगहों पर घाव हो जाता है। चूंकि, इन जगहों पर ज्यादा हवा नहीं लगती है, इस कारण किसी भी तरह के जख्म को रिकवरी देरी से होती है।

सीने में जलन हो सकती है

शायद आपको यह बात हैरान करे कि टाइट ब्रा पहनने के कारण सीने में जलन की समस्या हो सकती है। अगर आप वायर्ड ब्रा पहनती हैं तो इससे सीने में दबाव बढ़ता है। विशेषज्ञों के अनुसार, जब सीने में किसी चीज का प्रेशर पड़ता है, तो एसिड का प्रवाह पेट से ऊपर की ओर बढ़ने लगता हैं इससे एसिड रिफ्लक्स की समस्या शुरू हो सकती है। वहीं, अगर आप टाइट ब्रा पहनती हैं, तो इससे आपकी एसिड रिफ्लक्स की प्रॉब्लम बढ़ सकती है।

image credit: freepik

Read Next

सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद किस पोजिशन में सोना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer