Doctor Verified

गंदी ब्रा से तो नहीं हो रहे पीठ में दाने? जानें ब्रा पहनने के गलत ढंग से त्‍वचा को होने वाले नुकसान

क्‍या आप भी ब्रा को ब‍िना धोए पहन लेती हैं या लंबे समय तक एक ही ब्रा पहनती हैं? ऐसा करने से एक्‍ने और अन्‍य त्‍वचा से संबंध‍ित समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गंदी ब्रा से तो नहीं हो रहे पीठ में दाने? जानें ब्रा पहनने के गलत ढंग से त्‍वचा को होने वाले नुकसान


Side Effects of Wearing Dirty Bra For Skin: ब्रा पहनने से ब्रेस्‍ट एर‍िया को सपोर्ट म‍िलता है। ब्रा पहनना अच्‍छी आदत है। लेक‍िन अगर आप भी गलत तरीके से ब्रा पहनती हैं, तो सावधान हो जाएं। इससे त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं। कई मह‍िलाएं बैक एक्‍ने की समस्‍या लेकर डॉक्‍टर के पास आती हैं। बैक एक्‍ने होने पर पीठ पर दाने हो जाते हैं। यह दाने द‍िखने में लाल होते हैं। सूजन और मवाद से भरे इन दानों के कारण खुजली और दर्द महसूस होता है। ऐसा नहीं है क‍ि ब्रा पहनने से बैक एक्‍ने की समस्‍या होती है, बल्‍क‍ि जो मह‍िलाएं गंदी ब्रा पहनती हैं, उन्‍हें त्‍वचा रोग हो सकते हैं। कपड़ों को धोने से बचने के ल‍िए हम कई बार कपड़ों को र‍िपीट कर देते हैं। लेक‍िन एक्‍सपर्ट्स की मानें, तो एक कपड़ा पहनने के बाद, दोबारा उसे धोने के बाद ही पहनना चाह‍िए। खासकर इनरव‍ियर को धोकर पहनना अच्‍छा होता है क्‍योंक‍ि वे सीधे आपके शरीर के संपर्क में आते हैं और गंदगी व पसीने के कारण, कपड़ों पर जर्म्स इकट्ठा हो जाते हैं, जो क‍ि इंफेक्‍शन का कारण बन सकते हैं। अगर आप भी हर द‍िन ब्रा नहीं बदलती हैं या गंदी ब्रा पहन लेती हैं, तो जानें गंदी ब्रा से त्‍वचा को होने वाले नुकसान के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।   

side effects of wearing dirty bra

गंदी ब्रा पहनने से त्‍वचा को होने वाले नुकसान- Side Effects of Wearing Dirty Bra For Skin

गंदी ब्रा पहनने से त्‍वचा को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। जैसे- 

  • गंदी ब्रा में धूल जमा होने के कारण बैक्‍टीर‍िया ग्रो करने लगते हैं और पसीने के कारण खुजली और जलन महसूस होती है। 
  • गंदी ब्रा पहनने से बैक्‍टीर‍िया मल्‍टीप्‍लाई होते हैं और एक्‍ने का कारण बनते हैं। खासकर ब्रा की स्‍ट्रैप्‍स और बंद क्षेत्र में। 
  • पसीने और गंदगी के कारण त्वचा पर फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्‍शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • गंदी ब्रा के लंबे इस्‍तेमाल से त्वचा पर दाग-धब्बे हो सकते हैं, जो लंबे समय तक बने रह सकते हैं।
  • अगर आपकी ब्रा गंंदी है, तो पसीने के कारण बदबू आ सकती है और बैक एक्‍ने की समस्‍या भी हो सकती है। 
  • गंदी ब्रा को पहनने के कारण त्‍वचा पर दाग-धब्‍बे और न‍िशान बनने लगते हैं। जब त्‍वचा लगातार गंदी रहती है, तो गंदगी, त्‍वचा पर कालेपन के रूप में जमा हो जाती है।  

इसे भी पढ़ें- सही साइज और कंफर्ट वाली ब्रा कैसे चुनें? जानें खास टिप्स

ब्रा को पहनने से पहले हाइजीन ट‍िप्‍स फॉलो करें- Hygiene Tips Before Wearing Bra 

  • हमेशा साफ और धुली हुई ब्रा पहनें और अगर आपको ज्‍यादा पसीना आता है, तो द‍िन में एक से ज्‍यादा बार ब्रा बदल सकते हैं। 
  • हर द‍िन ब्रा को उतारने के बाद माइल्‍ड क्‍लींजर और पानी की मदद से साफ करें।
  • ब्रा को धोने के बाद धूप में सुखाएं ताक‍ि ब्रा में मौजूद बैक्‍टीर‍िया खत्‍म हो जाएं।
  • समय-समय पर ब्रा को बदलते रहें। पुरानी ब्रा का इस्‍तेमाल 1 साल से ज्‍यादा न करें। 
  • हर मौसम में कॉटन फैब्र‍िक की ब्रा ही खरीदें। कॉटन फैब्र‍िक पसीने को सोक लेती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: skinkraft.com, bioclarity.com

Read Next

Scanty Periods: पीरियड्स में फ्लो में कम है तो पिएं काले तिल और गुड़ की चाय, जानें इसके फायदे

Disclaimer