Why We Should Avoid Tight Panties: महिलाओं के लिए अपनी फिजिकल हेल्थ के साथ इंटीमेट हेल्थ का ध्यान रखना भी जरूरी है। इंटीमेट हेल्थ यानी वजाइनल हेल्थ से जुड़ी कोई भी लापरवाही बड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकती हैं। वजाइनल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हर महिला में अलग-अलग हो सकती हैं। लेकिन वजाइनल हेल्थ का ध्यान रखना हर महिला के लिए जरूरी है। इंटीमेट हेल्थ से जुड़ी जरूरी चीजें जैसे कि समय पर पैड बदलना या डेली हाइजीन मेंटेन करना हर किसी के लिए आवश्यक है। इसी तरह टाइट कपड़े खासकर टाइट पैंटी अवॉइड करना भी वजाइनल हेल्थ के लिए जरूरी है। टाइट पैंटी से फिटिंग जरूर अच्छी रहती है। लेकिन इससे इंटीमेट हेल्थ को नुकसान हो सकता है। आइये इस लेख के माध्यम से जानें टाइट पैंटी इंटीमेट हेल्थ के लिए क्यों नुकसानदायक है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि सीके बिरला हॉस्पिटल (गुड़गांव) की लीड कंसल्टेंट आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ आस्था दयाल से।
टाइट पैंटी पहनने से इंटीमेट हेल्थ को होने वाले नुकसान- Side Effects of Tight Panties For Intimate Health
यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ना- Increase Yeast Infection
टाइट पैंटी पहनने से आपको यीस्ट इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है। अगर आप टाइट पैंटी लंबे समय तक पहने रखते हैं, तो इससे वजाइना में पसीना बढ़ सकता है। इस नमी के बढ़ने से वजाइना के आसपास यीस्ट इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है। इसके कारण आपको खुजली, जलन और इंफेक्शन हो सकता है।
बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा होना- Increase Bacterial Infection
टाइट पैंटी या जीन्स पहनने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है। टाइट कपड़े पहनने से वजाइना में हवा पार नहीं हो पाती है। ऐसे में नमी बढ़ने से बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं। ये बैक्टीरिया इंफेक्शन बढ़ाने और असहज महसूस करने का कारण भी बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी टाइट अंडरवियर पहनते हैं? जानें इससे होने वाले नुकसान
हार्ट बर्न की समस्या- Heart Burn
जब हम टाइट अंडरवियर पहनते हैं, तो इससे हमारे पेट का निचला हिस्सा भी दबने लगता है। इसके कारण आपको एसिडिटी और असहज महसूस हो सकता है। इसके कारण खाना ठीक से पचना भी मुश्किल हो सकता है। साथ ही, आपको एसिडिटी ज्यादा बढ़ सकती है जो हार्ट बर्न का कारण भी बन सकती है।
ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है- Blood Circulation
अगर आप रोज टाइट पैंटी पहनती हैं, तो इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी रुक सकता है। इसके कारण पेट पर दवाब पड़ता है, जिससे टिशू डैमेज होने का खतरा हो सकता है। इसके कारण थाई में भी ब्लड सर्कुलेशन असंतुलित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- पुरुषों के लिए कौन सा अंडरवियर है बेस्ट? यूरोलॉजिस्ट से जानें गलत अंडरवियर कैसे पहुंचाता है पौरुष को नुकसान
वजाइनल बॉयल का खतरा- Increase Risk of Vaginal Boils
टाइट पैंटी पहनने से वजाइनल बॉयल का खतरा भी बढ़ सकता है। ज्यादा देर तक टाइट कपड़े पहनने से वजाइना में हीट बढ़ने लगती है। इसके कारण वजाइनल बॉयल की समस्या भी हो सकती है।
इस तरह की पैंटी इस्तेमाल करें, जिसमें आप कंफर्ट फील करें। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।