Doctor Verified

प्रेग्नेंसी के दौरान बिलुकल न बनाएं असुरक्षित यौन संबंध, हो सकते हैं ये 4 नुकसान

Side Effects Of Unprotected Sex During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान असुरक्षित यौन संबंध बनाना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। इससे गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के दौरान बिलुकल न बनाएं असुरक्षित यौन संबंध, हो सकते हैं ये 4 नुकसान

What Happens If A Pregnant Woman Has Unprotected sex In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादातर महिलपाएं यौन संबंध बनाने से बचती हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो गर्भ में शिशु एमनियोटिक फ्लूइड में रहता है, जो कि उसका सुरक्षाकवच होता है। एमनियोटिक फ्लूइड के कारण शिशु को बाहरी संक्रमण या चोट लगने की आशंका कम होती है। बहरहाल, जहां तक शारीरिक संबंबध बनाने की बात है, तो कपल्स को इन दिनों संबंध बनाने से पहले बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। कुछ लोगों को ऐसा भी लग सकता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान असुरक्षित यौन संबंध बनाना नुकसानदायक नहीं है। जबकि, किसी भी स्थिति में ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा करने से किस तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। आइए, जानते हैं मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से।

प्रेग्नेंसी के दौरान असुरक्षित यौन संबंध बनाने के नुकसान- Side Effects Of Unprotected Sex During Pregnancy In Hindi

Side-Effects-Of-Unprotected-Sex-During-Pregnancy-02

संक्रमण हो सकता है

सबसे पहले आपको यह स्पष्ट कर दें कि प्रेग्नेंसी हो या न हो, किसी भी स्थिति में असुरक्षित यौन संबंध बनाना सही नहीं है। प्रेग्नेंसी की बात करें, तो आखिरी तिमाही में अगर कोई असुरक्षित यौन संबंध बनाता है, तो ऐसे में संक्रमण के फैलने का जोखिम रहता है। कपल को चाहिए कि ऐसा कभी न करें। ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी की आखिरी तिमाही में संक्रमण होना गर्भ में पल रहे शिशु के लिए सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: असुरक्षित यौन संबंध महिलाओं में बढ़ाता है कई बीमारियों का जोखिम, जानें इनके बारे में

एसटीआई हो सकता है

Side-Effects-Of-Unprotected-Sex-During-Pregnancy-01

असुरक्षित यौन संबंध बनाने का सबसे बड़ा जोखिम होता है एसटीआई यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन का होना। यह बहुत ही गंभीर संक्रमण होता है। इस समस्या के कारण अर्ली लेबर, मिसकैरेज और स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। अगर किसी के पार्टनर को ऐसी समस्या है, तो प्रेग्नेंट महिला को यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए जानलेवा हो सकता है।

एमनियोटिक फ्लूइड लीक हो सकता है

असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर महिलाओं को एमनियोटिक फ्लूइड लीक हो सकता है। ध्यान रखें कि यह स्थिति बिल्कुल सही नहीं है। अगर किसी वजह से एमनियोटिक फ्लूइड लीक होता है, तो इससे गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। वैसे भी एमनियोटिक फ्लूइड लीक होने के कारण बच्चे की डिलीवरी में जटिलताएं बढ़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में शारीरिक संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य होता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

ब्लीडिंग हो सकती है

असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर महिलाओं को ब्लीडिंग की समस्या भी हो सकती है। ध्यान रखें कि इस दौरान न सिर्फ असुरक्षित यौन संबंध बनाना बल्कि गलत तरीके से सेक्स करने से भी महिला की शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए बिल्कुल सही नहीं है। विशेषज्ञों की मानें, तो प्रेग्नेंट महिला को किसी भी स्थिति में असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सिलिकॉन इम्प्लांट करवाना सुरक्षित होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer