Doctor Verified

चर्म रोगों के उपचार में फायदेमंद है शिरीष, जानें उपयोग के तरीके

चर्म रोगों के उपचार में शिरीष का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है। यहां जानिए, चर्म रोगों के उपचार में शिरीष के फायदे और उपयोग के क्या तरीके हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
चर्म रोगों के उपचार में फायदेमंद है शिरीष, जानें उपयोग के तरीके

वर्तमान समय में बिगड़ी लाइफस्टाइल और खानपान के कारण लोग कई तरह की स्वास्थ्य और त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं। चर्म रोग यानी त्वचा के रोगों को दूर करने के लिए लोग ट्रीटमेंट्स लेते हैं, जिनमें हानिकारक केमिकल्स का उपयोग भी होता है, जिससे त्वचा पर बुरा असर हो सकता है। ऐसे में आप त्वचा की समस्याओं के लिए आयुर्वेद का सहारा ले सकते हैं। त्वचा के लिए आयुर्वेद में शिरीष को लाभदायक बताया गया है, जिसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है। शिरीष की छाल, पत्तियां और फूल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) चर्म रोगों के लिए शिरीष का उपयोग और फायदे बता रहे हैं।

चर्म रोगों के उपचार के लिए शिरीष का उपयोग

डॉक्टर ने बताया कि शिरीष की छाल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो चर्म रोगों के इलाज में कारगर होते हैं। इसके नियमित उपयोग से त्वचा की समस्याओं से राहत मिलती है और त्वचा हेल्दी हो सकती है। डॉक्टर ने बताया कि शिरीष की छाल का उपयोग कई औषधियों को बनाने में किया जाता है। चर्म रोगों के इलाज के लिए आप शिरीष के पेड़ से ताजी छाल को घर में लाकर घूप में सुखा सकते हैं और फिर इसका पाउडर बनाकर उपयोग कर सकते हैं। डॉक्टर ने बताया कि त्वचा पर एलर्जी के कारण जो समस्याएं होती हैं, उनके लिए शिरीष का उपयोग सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। शिरीष को 'Albizia lebbeck' कहा जाता है। शिरीष की छाल के पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें या आप ताजी शिरीष की छाल को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और इसे प्रभावित त्वचा पर लगाएं। यह पेस्ट त्वचा की सूजन, जलन और खुजली को कम करने में मदद करता है।

skin diseases

इसे भी पढ़ें: कॉफी और दालचीनी को म‍िलाकर बनाएं स्‍क्रब, जानें फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका

त्वचा के लिए शिरीष के फायदे

1. शिरीष में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा पर होने वाली सूजन और जलन को कम करते हैं। यह त्वचा पर एलर्जी, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं में भी लाभदायक साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लगाएं मसूर दाल और ऑलिव ऑयल का लेप, जानें बनाने का तरीका

2. शिरीष की छाल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होती हैं। यह त्वचा के संक्रमणों को रोकने में मदद करती हैं और त्वचा को हेल्दी बनाती है।

3. शिरीष का उपयोग त्वचा की गहराई से सफाई के लिए भी किया जाता है। यह त्वचा के रोमछिद्रों को खोलता है और उनमें जमी गंदगी को निकालता है, जिससे त्वचा साफ और ग्लोइंग दिखती है।

4. शिरीष में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं और त्वचा को हेल्दी बनाने में सहायक होते हैं।

निष्कर्ष

आयुर्वेद में शिरीष को चर्म रोगों के उपचार के लिए उपयोगी माना गया है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा की समस्याओं से निजात पाई जा सकती है और त्वचा को बेहतर बनाया जा सकता है। हालांकि, शिरीष का उपयोग करते समय डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, ताकि इसके सही तरीके और मात्रा का उपयोग किया जा सके।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सिर पर गैस चढ़ जाए तो क्या करें? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें 7 उपाय

Disclaimer