आजकल स्किन एलर्जी जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे ट्रीटमेंट्स लेते हैं लेकिन इनका कुछ खास असर नहीं होता है। कई बार दवाएं जब तक चलती हैं, सिर्फ तब तक ही व्यक्ति को आराम मिलता है और दवा बंद होते ही समस्या दोबारा शुरू हो जाती है। अगर आप भी स्किन एलर्जी जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो शिरीष के कांटों का उपयोग कर सकते हैं। आयुर्वेद में शिरीष को एक औषधीय पौधा माना जाता है, इसकी छाल, पत्तियां और खासकर कांटे, त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में प्रभावी माने जाते हैं। शिरीष के कांटे का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में हजारों सालों से किया जा रहा है। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) शिरीष के कांटे त्वचा की एलर्जी को कम करने में कैसे मदद करते हैं और इसके अन्य आयुर्वेदिक लाभ क्या हैं, इसके बारे में बता रहे हैं।
स्किन एलर्जी में शिरीष के कांटों का उपयोग
डॉक्टर ने बताया कि शिरीष के फूलों की तरह ही इसके कांटों का भी त्वचा पर अच्छा असर होता है, इसके कांटे त्वचा को हील करने में सहायक होते हैं। शिरीष के कांटे का त्वचा पर एंटी-एलर्जिक असर होता है। अगर किसी व्यक्ति को स्किन एलर्जी की समस्या हो रही है तो शिरीष के कांटों का प्रयोग किया जा सकता है या कांटों का रस निकालकर भी लगा सकते हैं। खासकर, त्वचा की एलर्जी के सामान्य लक्षणों में खुजली, लालिमा, सूजन, और रैशेज में शिरीष के कांटे का उपयोग प्रभावी हो सकता है।
1. शिरीष के कांटे का पेस्ट
- शिरीष के कांटों को आराम से निकालें, ताकि आपके हाथों में ये चुभ न जाएं।
- इसके बाद इन काटों को पानी से साफ करें और इन्हें पीसकर पेस्ट तैयार करें।
- अगर कांटों को पीसने में समस्या हो रही है तो आप थोड़ा पानी मिला सकते हैं।
- इस पेस्ट को प्रभावित त्वचा पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने पर ताजे पानी से साफ करें। यह प्रक्रिया दिन में दो बार दोहराएं।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन है तो चेहरे पर लगाएं शिरीष के फूलों से बने ये 4 फेस पैक, चिपचिपाहट होगी दूर
2. शिरीष के कांटों का रस
- शिरीष के कांटों का रस निकालने के लिए सबसे पहले इनके कांटों को अच्छे से धोकर साफ करें।
- अब शिरीश के कांटों को महीन पीसकर पेस्ट तैयार करें।
- ध्यान रखें कि इसमें पानी मिलाने की जरूरत नहीं है।
- शिरीष के कांटों के पेस्ट को एक मलमल के कपड़े में डालकर इसके रस को निचोड़ें।
- शिरीष के कांटों के रस को प्रभावित त्वचा पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- आखिर में ताजे पानी से साफ करें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए शिरीष के फूलों से घर में बनाएं टोनर, जानें तरीका और फायदे
शिरीष के कांटे के गुण
शिरीष के कांटे में कई महत्वपूर्ण औषधीय गुण होते हैं। शिरीष के कांटे में एंटी-एलर्जिक गुण होते हैं जो त्वचा की एलर्जी को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह सूजन को कम करने में सहायक होते हैं, जिन लोगों को त्वचा पर सूजन, लालिमा और खुजली की समस्या रहती है उनके लिए शिरीष के कांटों का उपयोग फायदेमंद साबित हो सकता है। शिरीष के कांटों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और त्वचा को हेल्दी बनाए रखते हैं। शिरीष के कांटे का नियमित उपयोग त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। शिरीष के कांटे में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं और उसे हेल्दी बनाए रखते हैं।
शिरीष के कांटे का उपयोग आयुर्वेद में त्वचा की एलर्जी और अन्य समस्याओं के उपचार में प्रभावी बताया गया है। इसके एंटी-एलर्जिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में सहायक होते हैं। लेकिन अगर आपको त्वचा से जुड़ी गंभीर समस्या है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें।
All Images Credit- Freepik