इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बतौर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फिटनेस को लेकर काफी मेहनत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने लगभग 20 किलो वजन कम करके अपने फैंस को हैरान कर दिया है। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने वजन कम करने के बाद BCCI के नए फिटनेस टेस्ट, जिसे ब्रोंको टेस्ट कहा जाता है, उसे पास कर लिया है। ऐसा कहा जाता है कि इस टेस्ट को क्लीयर करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन रोहित शर्मा ने इस टेस्ट को अच्छी तरह से पूरा करके सभी को चौंका दिया है। रोहित की ये फिटनेस फैंस को ये दिखाती है कि वो टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए पूरी तरह फिट और तैयार हैं।
अपनी तोंद को लेकर ट्रोल हुए थे रोहित शर्मा
कुछ समय पहले रोहित शर्मा अपनी खराब फिटनेस को लेकर काफी ट्रोल हुए थे। दरअसल एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान रोहित शर्मा की तोंद लोगों के बीच बातचीत का कारण बनी थी। रोहित के बेली फैट के कारण कई लोगों ने उनके मैच खेलने पर भी सवाल उठाए थे कि क्या वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं और क्या वे उस समय तक खुद को फिट रख पाएंगे। ऐसे में रोहित के द्वारा ब्रोंको फिटनेस टेस्ट पास करके रोहित ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं क्रिकेट खेलने के लिए वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: नेशनल स्पोर्ट्स डे 2025: खेल-कूद vs जिम: फिटनेस गोल के लिए क्या है बेस्ट?
ब्रोंको टेस्ट क्या है?
ब्रोंको टेस्ट एक एरोबिक एंड्योरेंस टेस्ट है, जिसे BCCI ने क्रिकेटर्स के फिटनेस के मानदंड के रूप में अपनाया है। इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों को लगातार बिना आराम के एक सेट में 20 मीटर दोड़कर वापस आना होता है, फिर 40 मीटर रनिंग करके वापस आना होता है और फिर 60 मीटर रिटर्न रनिंग करनी होती है। इस टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों को 5 लगातार सेट पूरे करने होते हैं, जिसके लिए एक तय समय निर्धारित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने अपने फैंस को दिया फिटनेस चैलेंज, जानें क्या आप भी कर पाएंगे
निष्कर्ष
इतने कम समय में रोहित शर्मा के फिटनेस ने जहां एक ओर लोगों को चौंका दिया है। वहीं, उनके फैंस के बीच उनके क्रिकेट में रहने और आगे के मैच खेलने को लेकर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। बता दें कि रोहित शर्मा के लिए ब्रोंको टेस्ट पास करना बहुत बड़ी बात है। भले ही ब्रोंको टेस्ट काफी मुश्किल है, लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस का पता लगाने का एक बेहतरीन तरीका है, जो भविष्य में क्रिकेट मैच जीतने के लिए काफी जरूरी है।