Reasons Of Dry Curl Hair In Hindi: हमारी अच्छी-बुरी लाइफस्टाइल का असर न सिर्फ हमारी हेल्थ पर पड़ता है,बल्कि हमारे बाल और स्किन पर भी इसका प्रभाव नजर आता है। इसलिए, विशेषज्ञ हमेशा सलाह देते हैं कि हेल्दी चीजें खाएं। हालांकि, बाल और स्किन की बेटर हेल्थ के लिए जरूरी है कि आप इनकी अच्छी तरह से देखाभाल करें। खासकर बालों की बात करें, तो अच्छे हेयर प्रोडक्ट से लेकर हेयर केयर रूटीन तक को सही तरह से फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। वहीं, जिन लोगों के बाल घुंघराले हैं, उन्हें बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसमें बालों का रूखा और बेजान होना शामिल है। अगर आप चाहते हैं कि बालों का रूखापन दूर हो, तो पहले इसकी वजह का जानना जरूरी है। इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बात की।
हेयर प्रोडक्ट लगाना- Using Harsh Hair Product
बाल चाहे सीधे हों कर्ल। हर तरह के बालों के लिए सही तरह के हेयर प्रोडक्ट चुनना जरूरी होता है। जबकि, ज्यादातर हेयर प्रोडक्ट चुनते वक्त जरा भी सावधानी नहीं बरतते हैं। विशेषकर जिन लोगों के बाल कर्ल है, उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए। कई हेयर प्रोडक्ट बहुत हार्श होते हैं, जो बालों का मॉइस्चर खत्म कर देते हैं। इसमें शैंपू या कंडीशनर शामिल हो सकते हैं। हार्श हेयर प्रोडक्ट यूज करने से बचें। हमेशा वही हेयर प्रोडक्ट यूज करें, जो बालों को सूट करते हैं।
इसे भी पढ़ें: रूखे और बेजान बालों के पीछे छिपे हैं ये कारण, यहां जानें इलाज भी
बार-बार हेयर वॉश करना- Frequent Hair Wash
जिस तरह सप्ताह में एक बार बाल धोना, बालों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी तरह, सप्ताह में 3 से ज्यादा बार बाल धोना भी बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। कर्ली हेयर वालों पर भी यह बात लागू होती है। सप्ताह में दो बार हेयर वॉश करना काफी होता है। आप चाहें, तो तीन बार भी हेयर वॉश कर सकते हैं। बार-बार हेयर वॉश करने से बालों का मॉइस्चर खत्म हो जाता है और बालों की ड्राइनेस बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: Hair Care: बालों को सही तरह से न धोने या रेगुलर सफाई न करने से हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें कब धोएं बाल?
हेयर टूल यूज करना- Using Hair Tool
हेयर टूल, जैसे हेयर स्ट्रेटनर, हेयर ड्रायर आदि चीजों का बार-बार इस्तेमाल करने से भी बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। असल में, कर्ली बालों को स्ट्रेट करने में ज्यादा मेहनत लगती है और हेयर टूल का इस्तेमाल भी लंबे समय तक करना पड़ता है। नतीजतन, बालों की नमी खत्म हो जाती है। यही नहीं, हेयर टूल का बार-बार इस्तेमाल करने से बाल कमजोर होकर झड़ने भी लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर्षण के कारण बालों का खड़े हो जाना है स्टेटिक बालों के संकेत, जानें ऐसे बालों के लिए खास टिप्स
बालों पर केमिकल लगाना- Hair Chemical
आप सोच रहे होंगे कि भला बालों में केमिकल कौन यूज करता है? अगर आप देखें, तो पाएंगे कि हाल के सालों में हेयर कलर करवाने का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हेयर कलर में तरह-तरह के केमिकल्स का यूज किया जाता है। कभी-कभार इन केमिकल्स का यूज करना बुरा नहीं है। अगर कोई लगातार इस तरह के हेयर प्रोडक्ट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता है, तो बालों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। खासकर, घुंघराले बालों की नमी कम हो सकती है, जिससे ड्राइनेस बढ़ जाती है।
खराब मौसम का असर
यह बात तो आप भी जानते होंगे कि अक्सर बदलते मौसम का बालों पर भी असर पड़ता है। अगर मानसून का मौसम हो, तो उन दिनों बालों का झड़ना बढ़ जाता है, क्योंकि हवा में काफी ज्यादा नमी होती है। इसी तरह, ठंड के मौसम में क्यूटिकल्स थोड़े ऊपर की ओर उठ जाते हैं, जिससे बालों की नमी आसानी से निकल जाती है। इस वजह से बाल ड्राई हो जाते हैं। ऐसा ही कर्ली बालों के साथ भी होता है। बेहतर है कि आप मौसम के अनुकूल अपने हेयर केयर रूटीन को फॉलो करें।
image credit: freepik