Nimesulide: भारत में पूरी तरह से बैन हुआ ये पेनकिलर, जोड़ों में दर्द और पीरियड्स पेन में लोग लेते थे ये दवा

Nimesulide: इस दवा का नाम भारत में बहुत से लोग जानते हैं और दुकानों से खुद खरीदकर इस्तेमाल भी करते हैं। अब भारत सरकार ने इस पर पूरी तरह से बैन लगाया है। आइए, जानते हैं क्यों इस दवा पर प्रतिबंध लगाया गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Nimesulide: भारत में पूरी तरह से बैन हुआ ये पेनकिलर, जोड़ों में दर्द और पीरियड्स पेन में लोग लेते थे ये दवा

Nimesulide: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Nimesulide pain killer ban in india by health ministery) ने तत्काल प्रभाव से निमेसुलाइड नामक इस दर्द निवारक दवा को बैन कर दिया है। ये फैसला ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की सलाह के बाद लिया गया है और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 26ए के तहत 100 मिलीग्राम से अधिक मात्रा वाले सभी ओरल फॉर्मूलेशन की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि ये एंटी इंफ्लेमेटरी पेनकिलर दवा के रूप में इस्तेमाल हो रही है। यहां तक कि सिरदर्द और बुखार के लिए भी इसका मिक्सड फॉर्मूला इस्तेमाल किया जाता रहा है लेकिन आज के बाद 100 मिलीग्राम से ऊपर के निमेसुलाइड और इसके किसी भी प्रकार के फॉर्मूलेशन को बनाना और बेचना कानूनन जुर्म माना जाएगा। आइए, जानते हैं एक नजर डाल लेते हैं कि क्या है ये दवा, इसे क्यों बैन किया गया है और इसका आपकी सेहत पर कैसा प्रभाव पड़ सकता है?


इस पेज पर:-


Nimesulide क्या है?

Nimesulide (निमेसुलाइड) एक नॉन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी (Non-Steroidal Anti-Inflammatory Drugs) यानी सूजनरोधी दवा है जिसमें एनाल्जेसिक और ज्वरनाशक यानी बुखार ठीक करने वाले प्रभाव होते हैं। इसका इस्तेमाल जोड़ों में दर्द, गठिया, सिर दर्द के साथ बुखार और पीरियड्स पेन में लोग पेनकिलर की तरह करते हैं। निमेसुलाइड, ब्रेन द्वारा संचारित दर्द के संकेतों और इसकी तीव्रता को कम करता है और लोगों को आराम महसूस कराता है। इसके अलावा, दांत दर्द, हल्की मोच और खिंचाव के दौरान भी लोग इस दवा को लेते हैं या डॉक्टर इसका सुझाव देते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या एंटीबायोटिक के साथ पेनकिलर लेना हो सकता है खतरनाक? डॉक्टर से जानें कारण

निमेसुलाइड को बैन क्यों कर दिया गया है?

निमेसुलाइड को बैन करने के पीछे सबसे बड़ा कारण (Reasons for Nimesulide pain killer ban in india) है लिवर को होने वाला नुकसान। इसके अलावा ये दवा पेट से जुड़ी कई समस्याओं की वजह बन सकता है और इसकी वजह से आपको पेट का इंफेक्शन, एलर्जी, मतली और उल्टी की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं ये खून के थक्के जमने की समस्या का भी कारण बन सकता है। साथ ही बार-बार इस दवा का इस्तेमाल कई समस्याओं का कारण बन सकता है जिसमें कि कुछ लोगों को इससे एसिडिटी की दिक्कत होती है तो कुछ लोगों को दस्त और चक्कर आने का कारण बनता है।

इसे भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दौरान पेन किलर लेना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें जवाब

भारत सरकार के इस ऑर्डर में क्या कहा गया है?

निमेसुलाइड बैन करने वाले इस आदेश में यह साफ शब्दों में कहा गया है कि 100 mg से ज्यादा निमेसुलाइड वाली सभी खाने की दवाओं की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री पर सरकार ने रोक लगा दी है। ध्यान देने वाली बात ये है कि 12 साल के कम उम्र के बच्चों और जानवरों पर इस दवा के इस्तेमाल को पहले से ही बैन किया जा चुका है।

इसके अलावा इस आदेश के तहत आपको ये भी ध्यान देना है कि सिर्फ 100 mg से ज्यादा डोज वाली ओरल दवाएं बैन हुई हैं और 100 mg तक की दवाएं डॉक्टर की सलाह पर दी जा सकती हैं। इसलिए कंफ्यूज न हो और हमेशा की तरह अपने मन से या किसी भी दवा दुकान से खरीदकर इस दवा को न लें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

डाइट में ये छोटा सा बदलाव बचा सकता है कैंसर से, नॉन वेजिटेरियन दें ध्यान: स्टडी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 31, 2025 16:53 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS