Right Way To Diapering Your Baby in Hindi: आजकल जन्म के पहले दिन से ही शिशुओं को डायपर पहनाया जाने लगा है। दरअसल, डायपरप न पहनने की वजह से अक्सर बच्चे अपनी पैंट गीली कर लेते हैं, जिस वजह से उनकी नींद टूट जाती है। गहरी और अच्छी नींद न होने पर बच्चे चिड़चिड़े रहते हैं और उनकी ग्रोथ भी बाधित होती है। इस लिहाज से देखा जाए, तो मौजूदा समय में डायरपर छोटे शिशुओं के लिए जरूरी हो गया है। इन दिनों मार्केट में अलग-अलग तरह के डायपर मिलने लगे हैं। इनमें डिस्पोजेबल डायपर और क्लॉथ यानी कपड़े से डायपर शामिल हैं। पेरेंट्स अपनी सहूलियत और बच्चे के कंफर्ट के हिसाब से सूटेबल डायपर खरीदते हैं। लेकिन, ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को गलत तरीके से डायपर पहनाते हैं। क्या आप जानते हैं कि गलत तरीके से डायपर पहनाने की वजह से बच्चे की हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है? जी, हां। इस लेख में हम गलत तरीके से पहनाए जा रहे डायपर से होने वाले नुकसान के बारे में जानेंगे। साथ ही, डायपर पहनाने का सही तरीका क्या है, यह भी समझेंगे। इस संबंध में Consultant Pediatrician and Newborn specialist डॉक्टर पवन मंडाविया ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
डायपर कैसे पहनाएं- Right Wat To Diapering Baby In Hindi
ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चे को डायपर पहनाते समय उसकी दोनों टांगों को ऊपर की ओर उठाते हैं। इसके बाद डायपर को उसके नितंबों के नीचे रखते हैं। इसके बाद डायपर पहनाने की दूसरी प्रक्रिया को फॉलो करते हैं। डायपर पहनाते समय टांगों को ऊपर करना ही सबसे भूल होती है। टांगों को ऊपर करने की वजह से बच्चे का पेट दबता है, जो कि सही नहीं है। डायपर पहनाते समय सबसे पहले बच्चे को पीठ के बल लेटा लें। अब इसकी बॉडी को एक तरफ (दाएं या बाएं) घुमा दें यानी टर्न करें। अब डायपर को नितंब के नीचे रखें। अब बच्चे को सीधा कर दें। इसके बाद डायपर को बंद करने के लिए रेगुलर प्रोसेस को फॉलो करें। ध्यान रखें कि बच्चे का डायपर दिन में कई बार चेंज करना पड़ता है। इसलिए, टांगों को उठाने वाली प्रोसेस से डायपर पहनाना पूरी तरह छोड़ दें।
View this post on Instagram
गलत तरीके से डायपर पहनाने के नुकसान- Side Effects Of Diapering Incorrectly In Hindi
स्पाइन डैमेज हो सकती हैः आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गलत तरीके से डायपर पहनाने की वजह से बच्चे का स्पाइन डैमेज हो सकता है। दरअसल, डायपर पहनाते समय बच्चे की टांगों को ऊपर की ओर हाइपर एक्स्टेंड कर देते हैं। यह पोस्चर बच्चों के लिए बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा करने से बच्चे की स्पाइन हाइपर एक्स्टेंड होती है, जिस वजह से डैमेज भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को गलत तरीके से डायपर पहनाने से हो सकती हैं कई समस्याएं, जानें डायपर हाइजीन के 5 नियम
पाचन क्षमता बिगड़ सकती हैः ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चे को डायपर पहनाते समय टांगों को ऊपर करते हैं, जिससे उसके पेट पर प्रेशर बढ़ता है। इस वजह से उसकी पाचन क्षमता पर असर पड़ सकता है। यहां तक कि उसे कोलिक भी हो सकता है। कोलिक एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें बच्चा लगभग तीन घंटों तक लगातार रोता रहता हैं। ऐसा टांगे उठाने की वजह से पेट या पीठ में हो रहे दर्द की वजह से भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बेबी को डायपर पहनाने से भी हो सकते हैं कई नुकसान, जानें क्या हैं डायपर के सुरक्षित विकल्प
उल्टी हो सकती हैः जैसा कि आप यह जानते ही हैं कि दिन में कई बार बच्चों का डायपर चेंज करना पड़ता है। बार-बार पेट पर दबाव बनने की वजह से बच्चे को उल्टी की समस्या हो जाती है या फिर वह दूध पीते ही उसे निकाल सकता है।
image credit: freepik