बच्चों को गलत तरीके से डायपर पहनाने से हो सकती हैं कई समस्याएं, जानें डायपर हाइजीन के 5 नियम

आज के समय में बच्चे के जन्म के बाद डायपर पहली जरूरत बन गयी है, बच्चों को डायपर पहनाते समय डायपर हाइजीन से जुड़े इन नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

 
Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Nov 02, 2021 19:28 IST
बच्चों को गलत तरीके से डायपर पहनाने से हो सकती हैं कई समस्याएं, जानें डायपर हाइजीन के 5 नियम

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

हर माता-पिता को बच्चों के जन्म से पहले उनकी परवरिश से जुड़ी हर जरूरी बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चों की हाइजीन और उनकी परवरिश से जुड़ी जरूरी जानकारी के होने से आप बच्चों को कई समस्याओं से बचा सकते हैं। मां के लिए बच्चों की परवरिश एक नया अनुभव होता है। माता-पिता बनने की खुशी के साथ ही पेरेंट्स के ऊपर नयी जिम्मेदारी हो जाती है। बच्चे को स्वस्थ और फिट रखने के लिए उन्हें बैक्टीरिया और संक्रमण से दूर रखना जरूरी होता है। आज के समय में छोटे बच्‍चों के ल‍िये डाइपर्स पहली जरूरत बन चुका है। कुछ जरूरी ट‍िप्‍स हैं ज‍िन्‍हें आपको बच्‍चे को डाइपर पहनाने से पहले ध्‍यान रखना है। डाइपर अच्‍छी कंपनी का ही लें क्‍योंक‍ि उसका साफ-सुथरा और अच्‍छी क्‍वॉलिटी का होना जरूरी है। साइज का भी ध्‍यान रखना है। अगर ज्‍यादा ढीला होगा तो बच्‍चा गीलापन महसूस करेगा और अगर ज्‍यादा टाइट होगा तो बच्‍चे की त्‍वचा पर न‍िशान आ जाता है। धूल और प्रदूषण को देखते हुए आप बच्चों को डायपर जरूर पहनाते होंगे लेकिन क्या आपको डायपर हाइजीन से जुड़े कुछ नियम पता हैं? आइये जानते हैं इनके बारे में।

डायपर हाइजीन से जुड़े कुछ नियम (Diaper Hygiene Rules For First Time Moms)

Diaper-Hygiene-Rules

(image source - freepik.com)

बच्चों को डायपर पहनाने से आप उन्हें कई परेशानियों और समस्याओं से बचा सकते हैं लेकिन गलत तरीके से डायपर पहनने से बच्चों को कई समस्याएं हो सकती हैं। डायपर गलत तरीके से पहनाने से बच्चों में डायपर रैशेज, इंफेक्शन समेत कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों को डायपर पहनने से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : बच्चों के बार-बार नींद से जागने के क्या हो सकते हैं कारण? जानें इससे बचाव के आसान तरीके

1. डायपर रैशेज से बचने के लिए आपको हमेशा डायपर की नमी को नियंत्रित करना चाहिए। नमी को दूर करने के लिए अधिक लिक्विड सोखने वाले डायपर का इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चे के डायपर को अधिक गंदा होने से पहले बदल दिया जाना चाहिए। बच्चों को ज्यादा देर गीले डायपर में नहीं रखना चाहिए। बच्चों के डायपर में मौजूद नमी संक्रमण और चक्कते का कारण बन सकते हैं। इसलिए डायपर पहनाते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

2. बच्चों को डायपर पहनाने के पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ जरूर कर लें। डायपर पहनाते समय हाथ साफ न होने से बच्चे को कई संक्रमण हो सकते हैं। बच्चों की स्किन को संक्रमण से बचाने के लिए आप अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ जरूर कर लें।

3. बच्चों को डायपर रैश होने पर कॉटन बाल, गर्म पानी और क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। डायपर रैशेज डायपर से नमी और जलन के कारण ही होते हैं। हालांकि, कुछ डायपर रैशेज एक मेडिकल कंडीशन की ओर संकेत कर सकते हैं। अधिकांश डायपर चकत्ते अपेक्षाकृत हल्के होते हैं, लेकिन कुछ काफी गंभीर हो सकते हैं, जिससे दर्दनाक लाल धब्बे हो जाते हैं और कभी-कभी त्वचा में दरार आ जाती है।

4. बच्चों के लिए सही डायपर का चुनाव करना चाहिए। बाजार में आजकल तमाम तरह के डायपर मौजूद होते हैं लेकिन सभी तरह के डायपर आपके बच्चे के लिए फायदेमंद नहीं हो सकते हैं। बच्चे के लिए आपको एस डायपर चुनना चाहिए जो सुपर एब्जॉर्बेंट हो, और नमी को अच्छी तरह से सोख सकने की क्षमता हो। ऐसे डायपर के इस्तेमाल से आप बच्चे को कई समस्याओं से बचा सकते हैं।

5. डायपर का इस्तेमाल करने के बाद उसे सही ढंग से डिस्पोज जरूर करना चाहिए। स्वस्थ और स्वच्छ परिवेश होने से आप कई तरह के संक्रमण से बच सकते हैं। इसलिए हमेशा डायपर का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह से डिस्पोज जरूर करना चाहिए। डायपर को डिस्पोज करने के बाद आप अपने हाथों को अच्छी तरह से जरूर धो लें।

इसे भी पढ़ें : शिशु को परेशान कर सकता है डायपर के कारण होने वाले रैशेज, जानें डायपर रैशेज के प्रकार और इसके उपचार

डायपर हाइजीन से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखने से आप बच्चे को कई तरह की समस्याओं से बचा सकते हैं। बच्चों को डायपर पहनाते समय हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

(main image source - freepik.com)

Disclaimer