Doctor Verified

बच्चे की सर्दी-खांसी ठीक करने के लिए जुराब में रखते हैं लहसुन प्याज तो डॉक्टर से जान लें सही तरीका

बच्चों के सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए अगर आप भी लहसुन की कलियों को उनके जुराब में रखते हैं तो सावधान हो जाए, ये बच्चे की स्किन को डैमेज कर सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे की सर्दी-खांसी ठीक करने के लिए जुराब में रखते हैं लहसुन प्याज तो डॉक्टर से जान लें सही तरीका


मौसम बदलने के साथ सर्दी-जुकाम की समस्याएं भी तेजी से बढ़ने लगती हैं। खासकर छोटे बच्चों में ये परेशानी काफी आम हो जाती है। ऐसे में पेरेंट्स बच्चों को ठीक करने और सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने के लिए कई घरेलू उपायों को आजमाते हैं, जिसमें लहसुन को बच्चों की जुराब में रखने का घरेलू नुस्खा भी शामिल है। लहसुन कई औषधिय गुणों से भरपूर होता है, जो सर्दी-खांसी की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। इसलिए, कई लोग अपने बच्चों में होने वाले सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए लहसुन को सीधे तौर पर उनकी जुराब में रख देते हैं। लेकिन ये तरीका आपके बच्चे की स्किन को डैमेज कर सकता है। तो आइए किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया से जानते हैं कि बच्चे की सर्दी-खांसी ठीक करने के लिए जुराब में लहसुन रखना नुकसानदायक क्यों है? (side effects of using garlic in baby feet)

बच्चे के पैरों में लहसुन डालने पर रैशेज होने का कारण

ठंड के मौसम में माता-पिता बच्चे को सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए उनके जुराब में लहसुन की कली डाल देते हैं। लेकिन, सीधेतौर पर लहसुन लगाने से यह उनके पैरों की नाजुक त्वचा पर रैशेज का कारण बन सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे की सर्दी-खांसी ठीक करने के लिए उसके मौजे में लहसुन डालते हैं तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि ये बच्चे की स्किन पर रेडनेस और रैशेज जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा तलवों पर रगड़ती हैं लहसुन, आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके फायदे

Garlic For Baby Cold

बच्चों के पैरों पर लहसुन का उपयोग करने का सही तरीका क्या है?

बच्चे की सर्दी के लिए घरेलू उपचार के रूप में लहसुन का उपयोग करने के लिए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ऐसे में आप इस उपाय को करते समय इन बातों का ध्यान रखें-

  • सबसे पहले 1 लहसुन की कली लें और उसे थोड़ा से कुचल लें।
  • अब कुचले हुए लहसुन को पतले मलमल या सूती के कपड़े में रखें।
  • इस कपड़े को सही तरह से बांध दें, ताकि लहसुन सीधे बच्चे की स्किन के संपर्क में न आए।

इसे भी पढ़ें: लहसुन की तासीर क्या होती है? जानें किसे करना चाहिए इसका सेवन और किसे नहीं

  • लपेटे हुए लहसुन को बच्चे के मोजे के अंदर डालें।
  • लहसुन में लिपटे कपड़े को मोजे में केवल 15 से 20 मिनट के लिए रखें।
  • इस दौरान स्किन पर जलन या असुविधा के किसी भी लक्षण की जांच करते रहे।

लहसुन अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों के कारण जाना जाता है, जो सर्दी-जुकाम से हल्की राहत दिलाने में बच्चों की मदद कर सकता है। लेकिन बच्चों में सर्दी और खांसी के प्रभावी और सुरक्षित इलाज के लिए हमेशा डॉक्टर से कंसल्ट करें।

Image Credit: Freepik

Read Next

इन 5 कारणों से बच्चा कर सकता है बुरा व्यवहार, जानें कैसे करें उनमें सुधार

Disclaimer