Why Do Children Misbehave in Hindi: बच्चे के व्यवहार में गलत आदतें शामिल होने पर माता-पिता अक्सर परेशान हो जाते हैं। कुछ बच्चे अपने से बड़ों से गलत तरीके से बात करना, हमउम्र के बच्चों के साथ झगड़ना और मारपीट करना या अपने बात-बात पर उलटा जवाब देने की आदतें अक्सर पेरेंट्स के रातों की नींदें उड़ा देती हैं। दरअसल, बच्चे के गलत व्यवहार करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन माता-पिता उनके इस व्यवहार को सुधारने के लिए उन्हें मारने पीटने (How to deal with child behavior issues) लगते हैं, जिस कारण वे और ज्यादा गलत व्यवहार करने लगते हैं। बच्चों को मारने या डांटने से उनके व्यवहार में बदलाव आना मुश्किल होता है। इसलिए, पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे उनके गलत व्यवहार के कारणों (What causes bad behaviour in kids) का पता लगाने की कोशिश करें। आइए जानेत हैं पेरेंटिंग कोच अंशिका यादव से जानते हैं कि बच्चे बुरा व्यवहार क्यों करते हैं?
बच्चे गलत व्यवहार क्यों करते हैं? - What Are The Causes Of Bad Behavior in a Child in Hindi?
1. ध्यान आकर्षित करने के लिए
बच्चे अक्सर अपने माता-पिता, दादा-दादी या आस-पास मौजूद लोगों का अटेंशन न मिलने पर, उनका ध्यान अपनी ओर करने के लिए गलत व्यवहार करने लगते हैं। दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बच्चे नखरे दिखाना, शोर मचाने वाला बर्ताव करना, या लापरवाह वाले स्टंट करना और दूसरे बच्चों के साथ लड़ने जैसा व्यवहार करने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: हैप्पी पेरेंटिंग के लिए माता-पिता इन 3 बातों का रखें ध्यान, बच्चे की परवरिश होगी आसान
2. दुख जताने के लिए
बच्चे तब भी गलत व्यवहार कर सकते हैं, जब वे किसी बात को लेकर दुखी हो या उदास हो रहे हो। निराश होकर बच्चे अपनी जरूरतों या इच्छाओं को व्यक्त करने में मुश्किल होने, थका हुआ, भूखा या असहज महसूस करने पर गलत व्यवहार कर सकते हैं।
3. अपनी सीमा जानने के लिए
बच्चे स्वाभाविक रूप से अपनी बात मानवाने या अपनी सीमाओं को जानने के लिए भी गलत व्यवहार कर सकते हैं। बच्चे माता-पिता द्वारा बनाए गए नियमों या निर्देशों का पालन करने से मना कर सकते हैं और बड़ों के द्वारा कहीं जाने वाली सभी कामों को करने से इंकार कर सकते हैं। बच्चे ऐसा व्यवहार इसलिए करते हैं, ताकि अपनी सीमाओं को पहचान सकें और अपने मन की कर सकें।
4. तनाव को कम करने के लिए
बच्चे को किसी तरह का तनाव होने पर या बहुत ज्यादा परेशान होने पर गलत व्यवहार कर सकते हैं। अगर बच्चे के वातावरण या रूटीन में किसी तरह का बदलाव आता है, तो इससे भी उनमें चिड़चिड़ापन आता है। पढ़ाई में किसी तरह की समस्या, या बहुत ज्यादा काम करने का दबाव भी बच्चों को गलत व्यवहार करने पर मजूबर कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को छोटी उम्र में ही सिखाएं Self Care Skill, अपनाएं ये 5 टिप्स
5. दूसरों की नकल करना
बच्चे अक्सर दूसरों को बुरा या गलत व्यवहार करते हुए देखकर उनकी नकल करने लगते हैं, जिस कारण वे बुरा बर्ताव करने लगते हैं। अगर बच्चा किसी को लड़ाई करते हुए देखें, गलत भाषा का उपयोग करते हुए सुने या लापरवाही करते हुए देखे तो वो आसानी से उनकी नकल कर सके हैं और दूसरों की नकल उतारने के चक्कर में गलत व्यवहार करने लगते हैं।
गलत व्यवहार करने पर बच्चे को कैसे समझाएं? - How to Correct Bad Hehaviour in Hindi?
- बच्चे को समझाएं कि उनका व्यवहार आपको पसंद नहीं है।
- बच्चे से गलत व्यवहार करने का कारण जानने की कोशिश करें
- अगर बच्चा समझाने के बाद अच्छा व्यवहार करे तो उसे उपहार दें।
- बच्चों को डांटने या मारने से बचें।
- बच्चों को प्यार से समझाने की कोशिश करें और उन्हें प्यार दें।
View this post on Instagram
निष्कर्ष
बच्चे के गलत व्यवहार करने के तरीके को समझकर, पेरेंट्स उनकी आदतों में सुधार कर सकते हैं और उनके साथ अपने रिश्ते में सुधार कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik