बच्चे के जन्म के बाद से ही हर माता-पिता इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं कि वो अपने बच्चों को अच्छी परवरिश कैसे देंगे। बच्चों का व्यवहार अधिकतर उनके माता-पिता पर ही निर्भर करता है। पेरेंटिंग के दौरान माता-पिता एक दूसरे के साथ कैसे व्यवहार कर रहे हैं इसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है। हैप्पी पेरेंटिंग के लिए जरूरी है कि आप बच्चे को अच्छी चीजें सीखाने के साथ एक कपल के रूप में एक दूसरे के साथ ऐसा रिश्ता बनाए जो आपके बच्चे पर सकारात्मक असर डाल सके। ऐसे में आइए पेरेंटिंग कोच रिद्धि देवराह से जानते हैं हैप्पी पेरेंटिंग के लिए आपको क्या आदते (what to do for happy parenting) अपनानी चाहिए?
हैप्पी पेरेंटिंग के लिए क्या करें?
1. रोज एक-दूसरे की तारीफ करें
"मुझे पसंद है कि आपने इसे कैसे संभाला", "तुम हमारे बच्चे की अच्छी परवरिश कर रही हो" जैसी छोटी-छोटी बाते आप अपने पार्टनर को कहे। एक दूसरे की इस तरह की तारीफ करें, जो आपके रिश्ते को बेहतर बनाने और मजूबत करने में मदद करते हैं, जो आपके बच्चों के ऊपर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।
इसे भी पढ़ें: इन 4 तरीकों से पेरेंटिंग को बनाएं मजेदार, बच्चा भी रहेगा पॉजिटिव और खुश
2. अच्छी आदतें बनाएं
काम पर जाने से पहले अपने पार्टनर को गले लगाएं और वापस लौटने पर उनसे प्यार जताएं। इस तरह की अच्छी और पॉजिटिव आदतें आपके पार्टनर और बच्चों के बीच पॉजिटिवीटी जोड़ने में मदद करेगा। ये छोटे-छोटे पल एक-दूसरे के बीच इमोशनल जुड़ाव बनाते हैं।
3. सोने से पहले लड़ाई सुलझाना
अगर आपकी पार्टनर के साथ कोई बहस या लड़ाई हुई है तो उसे रात को सोने से पहले सुलझा लें। चाहे कोई भी बहस हो, गुस्से में सोने न जाएं। याद रखें, चुप रहने से या बात को क्लियर न करने से आप दोनों में अनबन बढ़ सकती है, इसलिए खुलकर बात करें, ताकि आपका रिश्ता मजबूत हो सके और बच्चे पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़े।
इसे भी पढ़ें: बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए जरूरी है आप रहें खुश, जानें Happy Parenting के लिए खास टिप्स
View this post on Instagram
निष्कर्ष
अच्छी और हैप्पी पेरेंटिंग के लिए जरूरी है कि पहले आप एक कपल के रूप में एक दूसरे के साथ अच्छा बर्ताव करें और एक दूसरे को इज्जत दें। आपके बीच के प्यार और लगाव को देखकर ही वो आपसे और एक दूसरे से अच्छे संबंध जोड़ पाएंगे।
Image Credit: Freepik