Expert

बालों को हेल्दी बनाने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, जानें फायदे

Yoga For Healthy Hair: बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं। यहां जानिए, बालों के लिए सबसे अच्छा योग कौन सा है?
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को हेल्दी बनाने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, जानें फायदे


आजकल तेजी से बदलती लाइफस्टाइल, खानपान की आदतें और प्रदूषण हमारी सेहत, स्किन और बालों पर बुरा असर डाल रहा है। जिसके कारण लोगों को कम उम्र से ही कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ बाल झड़ने और गंजेपन जैसी समस्याएं भी होने लगी हैं। महिला हो या पुरुष हर किसी की चाहत होती है कि उनके बालों की क्वालिटी अच्छी हो और घने दिखें। लेकिन हार्मोनल इंबैलेंस, प्रदूषण, खराब खानपान और उम्र के साथ बालों की क्वालिटी खराब होने लगती है। इन सबका बुरा असर बालों की ग्रोथ पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को नेचुरली घना और सुंदर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं। कुछ योगासन ऐसे होते हैं, जिनका नियमित अभ्यास करने से धीरे-धीरे बालों की क्वालिटी (Yoga asanas for healthy hair) बेहतर होने लगती है। इस लेख में योग शिक्षक रजनीश बालों को हेल्दी बनाने के लिए 5 योगासन बता रहे हैं।

बालों के लिए सबसे अच्छा योग कौन सा है? - Powerful Yoga Poses For Hair

1. द्विकोणासन - Dvikonasana

बालों की क्वालिटी सुधारने के लिए रोजाना कम से कम 5-10 बार द्विकोणासन (Dvikonasana) का अभ्यास जरूर करें। द्विकोणासन आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकता है, साथ ही बालों को हेल्दी बनाने में भी सहायक है। इस आसन का अभ्यास करने से शरीर में रक्त संचार यानी ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जिससे स्कैल्प को पोषण मिलता है और बालों की क्वालिटी बेहतर होती है। इसके अलावा, यह आसन तनाव को कम करता है जो कि बालों से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। द्विकोणासन के अभ्यास से पीठ दर्द की समस्या भी दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों से रोज करवाएं ये 2 योगासन, बढ़ेगी उनकी पाचन शक्ति और दूर होंगी कई समस्याएं

2. पर्वतासन - Parvatasana

पर्वतासन को माउंटेन पोज भी कहते हैं, इसका नियमित रूप से 5-10 बार अभ्यास करने से आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस आसन को करने से शरीर में रक्त संचार बढ़ता है, जो बालों के पोषण को बढ़ावा देता है और उन्हें हेल्दी और शाइनी बनाए रखने में सहायक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: जल्दी बूढ़ा नहीं होना है तो रूटीन में शामिल करें ये 5 आसन, लंबे समय तक दिखेंगे जवां

3. सर्वांगासन - Sarvangasana

योग शिक्षक रजनीश ने बताया कि बालों को हेल्दी बनाने के लिए सर्वांगासन का अभ्यास फायदेमंद हो सकता है। सर्वांगासन का अभ्यास करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसे करने से शरीर की मांसपेशियां स्ट्रेच होती हैं, जिससे मानसिक तनाव जैसी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। नियमित रूप के अगर आप सर्वांगसन का अभ्यास करते हैं तो इससे बालों के झड़ने की समस्या में कमी आती है और बाल घने और शाइनी होते हैं।

4. हलासन - Halasana

halasan

हलासन का अभ्यास करने से स्कैल्प हेल्दी होती है, जिससे बालों की क्वालिटी में भी सुधार होता है। इस आसन का अभ्यास करने से शरीर में रक्त संचार बढ़ता है, जो बालों के पोषण को बढ़ावा देता है और उन्हें हेल्दी बनाए रखने में सहायक होता है। हलासन से शरीर की थकावट दूर होती है और मन भी शांत होता है।

5. शीर्षासन - Shirsasana

बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप रोजाना एक्सपर्ट की निगरानी में शीर्षासन का अभ्यास जरूर करें। शीर्षासन बालों को हेल्दी बनाने में सहायक हो सकता है। इस आसन को नियमित रूप से करने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, जिससे बालों की क्वालिटी बेहतर होती है और बालों से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।

इन सभी योगासन का नियमित अभ्यास करने से बालों की क्वालिटी बेहतर हो सकती है। ध्यान दें कि इन योगासन को सही तरीके से करने के लिए आप योग शिक्षक की मदद जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

इन 3 तरह की समस्याओं में फायदेमंद होता है भुजंगासन (Cobra Pose), जानें करने का तरीका

Disclaimer