Expert

सफेद ही नहीं, काला नमक भी शरीर को पहुंचाता है नुकसान, ज्‍यादा खाने से हो सकती हैं ये 5 समस्‍याएं

Side Effects Of Black Salt: काला नमक का ज्‍यादा सेवन हाई बीपी, पेट की समस्याएं, किडनी की समस्‍याएं, डिहाइड्रेशन और हृदय रोग का कारण बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सफेद ही नहीं, काला नमक भी शरीर को पहुंचाता है नुकसान, ज्‍यादा खाने से हो सकती हैं ये 5 समस्‍याएं


Black Salt Health Risks: काला नमक, जिसे सेंधा नमक भी कहा जाता है, भारतीय रसोई में खास महत्व रखता है। इसे अपने अनूठी स्वाद और स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है। कई लोग इसे सफेद नमक का स्वस्थ विकल्प मानते हैं क्योंकि इसमें खनिजों की भरपूर मात्रा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काले नमक का ज्‍यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है? अक्सर, हम स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाने वाले खाद्य पदार्थों को ज्‍यादा मात्रा में सेवन करना शुरू कर देते हैं, जिससे हमें अनजाने में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस लेख में हम काले नमक के ज्‍यादा सेवन से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करेंगे, ताकि आप अपने आहार में संतुलन मात्रा में काला नमक डालें और खुद को स्‍वस्‍थ रख सकें। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने द‍िल्‍ली के होली फैम‍िली हॉस्‍प‍िटल की डाइट‍िश‍ियन सना ग‍िल से बात की।

1. काला नमक खाने से हो सकती हैं पेट की समस्याएं- Black Salt Cause Digestion Issues

black-salt-side-effects

काले नमक का ज्‍यादा सेवन पेट में जलन, गैस, और एसिडिटी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। इससे आपकी पाचन क्रिया भी प्रभावित हो सकती है। अगर आप बार-बार इस नमक का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और पेट में असहज महसूस करने लगेंगे, इसल‍िए इसे अपनी डाइट से कम करें।

इसे भी पढ़ें- क्या नमक छोड़ने से वेट लॉस करने में मदद मिलती है? जानें एक्सपर्ट से 

2. काला नमक खाने से किडनी की समस्याएं हो सकती हैं- Black Salt Cause Kidney Diseases

काले नमक में उच्च मात्रा में सोडियम किडनी के लिए हानिकारक हो सकता है। किडनी को शरीर में से अतिरिक्त सोडियम को बाहर निकालना पड़ता है। इसल‍िए अगर आप काले नमक का ज्‍यादा सेवन करते हैं, तो इससे किडनी की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है और किडनी की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे किडनी स्टोन।

3. काला नमक खाने से हृदय रोग हो सकते हैं- Black Salt Cause Heart Diseases

काले नमक का ज्‍यादा सेवन हृदय संबंधी समस्याओं (Heart Diseases) को बढ़ा सकता है। यह बीपी को बढ़ाता है और ब्‍लड वैसल्‍स में तनाव पैदा करता है, जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। नियमित रूप से काले नमक का ज्‍यादा सेवन करने वाले लोगों में हार्ट अटैक का जोखिम भी बढ़ सकता है।

4. काला नमक खाने से बीपी बढ़ सकता है- Black Salt Cause High BP

काले नमक में भी सोडियम की मात्रा होती है, जो बीपी को बढ़ा सकता है। अगर आप इसे ज्‍यादा मात्रा में लेते हैं, तो इससे आपका बीपी बढ़ सकता है। हाई बीपी से हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है, जैसे हार्ट अटैक और स्ट्रोक। इसलिए, काले नमक का सेवन सीमित मात्रा में करना जरूरी है।

5. काला नमक खाने से डिहाइड्रेशन हो सकता है- Black Salt Cause Dehydration

काले नमक का ज्‍यादा सेवन शरीर में पानी की कमी या ड‍िहाइड्रेशन की समस्‍या का कारण बन सकता है। सोडियम का ज्‍यादा सेवन पानी की जरूरत को बढ़ाता है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है। जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो इससे थकान, चक्कर आना और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
काला नमक एक स्वस्थ विकल्प हो सकता है, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। काले नमक के ज्‍यादा सेवन से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए अपने आहार में संतुलन बनाए रखें।
उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

त्योहारों के समय खुद को रखना है फिट तो डाइट में जरूर शामिल करें ये हर्बल ड्रिंक, रहेंगे हेल्दी

Disclaimer