ये हैं किडनी से संबंधित 3 गंभीर समस्याएं, जानें लक्षण और उपचार

अपनी सेहत को स्वस्थ बनाए रखने के लिए किडनी का चेकअप करवाना जरूरी होता है। ऐसे में अगर लापरवाही की जाए तो बड़ी व गंभीर बीमारी हो सकती है...
  • SHARE
  • FOLLOW
ये हैं किडनी से संबंधित 3 गंभीर समस्याएं, जानें लक्षण और उपचार


अपनी सेहत के प्रति इतने सजग होने के बावजूद कभी-कभी हम कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं। किडनी संबंधित समस्याओं के साथ भी यही दिक्कत है। शुरुआत में लोग इनके लक्षणों को समझ नहीं पाते और जब तक पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। किडनी का काम हमारे शरीर में फिल्टर करना होता है। अच्छी सेहत के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। किडनी का जोड़ा राजमा के आकार का होता है। यह पेट के मध्य भाग में पसलियों के ठीक नीचे स्थित है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किडनी से संबंधित इन समस्याओं के बारे में। साथ ही आप लक्षण और बचाव की जानकारी भी यहां से ले सकते हैं। पढ़ते हैं आगे।

kidney stone

कैसे काम करती है किडनी

बता दें कि लाखों सूक्ष्म तंतुओं से मिलकर एक किडनी बनती है। इन तंतुओं को नेफ्रॉन्स कहा जाता है। इनका काम ब्लड को फिल्टर करना होता है। नेफ्रॉन्स में गड़बड़ी के कारण ही किडनी की ज्यादातर समस्याएं होती हैं। अगर किसी कारण से  नेफ्रान्स क्षतिग्रस्त हो जाए तो सही ढंग से खून की सफाई नहीं होती। फिल्टर के दौरान ब्लड में मौजूद हानिकारक तत्वों को और शरीर में ज्यादा पानी को छानकर यूरिन के रूप में बाहर निकाला जाता है। किडनी के साथ यूरेटर यानी 2 नलियां जुड़ी होती हैं। यूरेटर के जरिए से खून साफ होता है और फिर उसका अवशेष ब्लैडर तक पहुंचता है। 

किन कारणों से किडनी को पहुंच सकता है नुकसान

आजकल गलत लाइफस्टाइल और खानपान की चलते किडनी की समस्या लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, आनुवंशिकता और दर्द निवारक दवाइयों को अधिक मात्रा में खाने से भी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। हृदय रोग के बाद किडनी से संबंधित बीमारियां लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि शुरुआत में इसके लक्षण को हम नजरअंदाज कर देते हैं और जब इस समस्या का पता चलता है तो 65 से 70% किडनी डैमेज हो चुकी होती है।

इसे भी पढ़ें- सामान्य होती जा रही है छोटे बच्चों में यूटीआई की समस्या, जानें क्या हैं बच्चों में इसके लक्षण और इलाज

किडनी स्टोन की समस्या (Kidney Stone)

स्टोन की समस्या आमतौर पर तरल पदार्थों का सेवन ना करने और यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन होने से पैदा हो सकती है। इसके अलावा यूरिन में कुछ खास तरह के केमिकल्स जो क्रिस्टल बनने से रोकते हैं, उनका ना बनना भी इस समस्या की जड़ है।

स्टोन के लक्षण (Symptoms)

  • भूख न लगना और जी मिचलाना
  • पेट में दर्द उठना
  • कंपकंपी के साथ बुखार आना
  • यूरिन के साथ ब्लड का आना
  • रुक-रुक कर यूरिन डिस्चार्ज होना

स्टोन के उपचार (Treatment)

  • किडनी से संबंधित समस्या से बचने के लिए कम से कम 8:00 से 10 गिलास पानी रोज पिए।
  • समय-समय पर किडनी का चेकअप करवाते रहें।
  • अगर आपको शुगर या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • अपने भोजन में प्रोटीन के साथ-साथ सोडियम और कैल्शियम की मात्रा सीमित रखें। इसके अलावा चीनी और नमक का सेवन भी संतुलित मात्रा में करें। अगर आपका स्टोन ज्यादा बड़ा है या उसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक है तो डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं।

 kidney uti

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI Problem)

ध्यान दें कि हमारे शरीर का यूरिनरी सिस्टम 4 चीजों से मिलकर बना है। किडनी, यूरेटर, ब्लैडर और यूरेथ्रा। जब कभी इन चारों में से किसी एक में भी संक्रमण हो जाए तो इसे यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन कहते हैं।

इन्फेक्शन के लक्षण (Symptoms)

  • बार बार टॉयलेट का आना 
  • सुस्ती और शरीर में कंपन बुखार
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द 
  • यूरिन की रंगत में बदलाव 
  • यूरिन डिस्चार्ज करते समय दर्द

इन्फेक्शन के बचाव (Treatment) 

  • ऐसी समस्या में व्यक्ति को अपनी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  • अगर सार्वजनिक टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फ्लैश ज़रूर दवाएं ।
  • अगर आप को इन्फेक्शन है तो आप सेक्स से दूर रहें।

इसे भी पढ़ें-  किडनी रोग के साथ ब्‍लड शुगर लेवल को मैनेज करना है बहुत आसान, जानिए शुगर कंट्रोल करने के 7 टिप्‍स

पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज

आम भाषा में बात की जाए तो इसे किडनी फेल भी कहा जाता है। इसमें किडनी में गांठ बन जाती है और धीरे-धीरे किडनी काम करना बंद कर देती है। यह समस्या ज्यादा मात्रा में अल्कोहल के सिगरेट के सेवन से हो सकती है इसके लक्षण दिखने पर भी अगर इन दोनों का सेवन कम नहीं किया गया तो किडनी बिल्कुल काम करना बंद कर देती है। बता दें कि जिन लोगों को डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उनकी किडनी फेल होने की आशंका बढ़ जाती है।

किडनी डिजीज के लक्षण (Symptoms)

  • सिर दर्द 
  • यूनियन के साथ ब्लड आना
  • हाथ पैर और आंखों की सूजन 
  • सांस फूलना और भूख न लगना।
  • पाचन संबंधी गड़बड़ी
  •  खून की कमी से त्वचा की रंगत का पीला पड़ना
  •  कमजोरी थकान होना

किडनी डिजीज के बचाव (Treatment)

  • इसके लिए डॉक्टर आरआरटी यानी रिनल रिप्लेसमेंट थेरेपी का इस्तेमाल करते हैं।
  • किडनी के एक बार खराब हो जाने पर डॉक्टर ट्रांसप्लांट की सलाह देते हैं। लेकिन अगर ट्रांसप्लांट नहीं हो सकता तो इसका एक और तरीका है डायलिसिस।
  • अगर मरीज स्टेज 4 पर पहुंच गया है लेकिन खानपान और दिनचर्या का खास ख्याल रख रहा है और अपने समय पर डायलिसिस करवा रहा है तो सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। 

Read More Articles On Health Diseases in Hindi

Read Next

ड्राई आई की समस्या से आप भी हैं परेशान? तो जान लें किन कारणों से होता है ऐसा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version