कई बार ऐसा होता है कि आप को लगता है कि आप की आंखो में कुछ धूल कण जैसा कुछ है और वह बाहर नहीं आ रहा है। उस दौरान आप को आंखों में खुजली भी हो जाती है या फिर कई बार धुंधला दिखाई देने लगता है। बहुत बार आप की आंखो से पानी भी निकलना शुरू हो जाता है। इस कारण आप को लेंस पहनते समय बहुत कठिनाई महसूस होती है।
दरअसल यह सब लक्षण ड्राई आईज के हैं। ऐसा तभी होता है जब आंखों में नमी या जरूरी लुब्रिकेशन की कमी हो जाए। नमी की कमी के कारण आंखें शुष्क होने लगतीं हैं और इस वजह से आंखों में जलन और सूजन भी हो जाती है। आंखों को ज्यादा रगड़ने से घाव होने का भी डर रहता है।
बहुत सी बार एंटीहिस्टामाइन, बीटा-ब्लॉकर्स और कुछ एंटीडिपेंटेंट्स, दवाइयों का सेवन भी आपके आँसू बनने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं और आपकी आँखों को सुखा सकता है।
एक बहुत ही साधारण सी बात जिस की तरफ अक्सर ध्यान ही नहीं जाता कि कमरे में पर्याप्त नमी की कमी होना। यदि हद से ज्यादा हवा आप के कमरे में आती है तो उससे भी ऐसा हो सकता है। इसलिए अपने कमरे में सम तापमान रखें। अन्यथा यह भी आप की आंखो के लिए एक भयंकर स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
आंखो को मॉइश्चर की आवश्यकता (Eyes Need Moisture)
यदि आप अपनी आंखो को मॉइश्चराइज करेंगे तो वह आरामदायक स्थिति में रहेंगी और फिर जिस प्रकार उन्हें काम करना चाहिए वैसे ही करेंगी। परंतु किसी घटिया क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का प्रयोग न करें। अन्यथा आप की आंखे और अधिक खराब हो जाएंगी।
ड्राई आई सिंड्रोम (Dry Eye Syndrome)
इसके पीछे का सबसे मुख्य कारण होता है कि आप की आंखें पर्याप्त पानी नहीं बना पाती हैं। इसे ड्राई आई सिंड्रोम कहा जाता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसके लक्षणों के आधार पर यह स्वयं ही कुछ दिनों बाद ठीक हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के शिकार, जानें इसके लक्षण
उम्र बढ़ना (Cause: Age)
आप की वह ग्लैंड जो आंसू बनाती हैं समय के साथ साथ काम करना काम कर देती हैं। इसलिए आप की आंखे मॉइश्चराइज नहीं रह पातीं और दिन ब दिन ड्राई होने लगती हैं। यह कारण बहुत ही आम होता है और अक्सर बूढ़े लोगों में देखने को मिलता है।
किसी प्रकार की बीमारी (Certain Illnesses)
किसी प्रकार के ऑटो इम्यून बीमारी के कारण भी ऐसा होना सम्भव है। जब आप का इम्यून सिस्टम आप के ही शरीर पर अटैक करता है तो आप की आंखों की आंसू बनाने की क्षमता कम हो जाती है और इस वजह से आप की आंखे ड्राई हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें: आंखों की जांच के लिए डॉक्टर के पास कब जाएं? पढ़ें नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह
मोतियाबिंद सर्जरी (Eye Surgery)
यदि आप ने कभी मोतियाबिंद आदि निकलवाने के लिए आई सर्जरी कराई है, तो आप की ड्राई आंखे उसका भी साइड इफेक्ट हो सकती है। इस प्रक्रिया के दौरान आप की आंसू बनाने वाली ग्लैंड क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। जिसकी वजह से आप की आंखे आंसू नहीं बना पातीं और खुश्क हो जाती हैं।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi