Doctor Verified

कौन से विटामिन की कमी से आंखों में सूखापन आता है? एक्सपर्ट से जानें

अक्सर लोग ड्राई आई की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसा शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी के कारण हो सकता है। आइए लेख में जानें इन विटामिन्स के बारे में -
  • SHARE
  • FOLLOW
कौन से विटामिन की कमी से आंखों में सूखापन आता है? एक्सपर्ट से जानें


Which Vitamin Deficiency Causes Dry Eyes In Hindi: आज के समय में काम की भागदौड़ में ज्यादातर लोग आंखों के सूखेपन की समस्या से परेशान रहते हैं। इस समस्या को ड्राई आई सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। ऐसा आंखों चिकनाई या नमी की कमी से होता है, जो लंबे समय तक स्क्रीन देखने, सोने से पहले और उठने के तुरंत बाद स्क्रीन देखने, उम्र बढ़ने, शरीर में विटामिन्स या अन्य पोषक तत्वों की कमी जैसे कई कारणों से हो सकता है। लोगों को लंबे समय तक आंखों में सूखापन, ड्राईनेस, बेचैनी या जलन की समस्या होने आंखों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव हो सकता है। ऐसे में आंखों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्क्रीन का देखने का समय सीमित करें और शरीर में पोषक तत्वों की कमी को नजरअंदाज न करें। बता दें, आंखों में नमी बनाए रखने और इनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ विटामिन्स बेहत जरूरी हैं। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें कौन से विटामिन की कमी से आंखों में सूखापन आता है?

कौन से विटामिन्स की कमी से आंखे ड्राई होती हैं? - Deficiency Of Which Vitamins Causes Dry Eyes?

विटामिन-ए की कमी

आंखों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए विटामिन-ए जरूरी विटामिन्स में से एक है। विटामिन-ए आंखों में आंसुओं के उत्पादन को बढ़ावा देने, आखों में नमी बनाए रखने और आंखों की झिल्ली का बचाव करने में मदद मिलती है। इसकी कमी होने पर अक्सर लोगों को आंखों में सूखापन होने, धुंधलापन होने, आंखों में बार-बार इंफेक्शन होने या किरकिरापन होने की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: आंखों में सूखेपन के कारण खुजली की वजह कहीं वायु प्रदूषण तो नहीं? डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध

which vitamin deficiency causes dry eyes in hindi  1 

ऐसे में आखों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए और शरीर में विटामिन-ए की कमी को दूर करने के लिए अक्सर लोगों को डेयरी प्रोडक्ट्स, पालक, गाजर और शकरकंद जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • आंखों की कमजोर होने पर क्या खाना चाहिए?

    आंखों की कमजोरी को दूर करने और आंखों को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और विटामिन्स से युक्त हरी पत्तेदार सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स, कद्दू के बीज, गाजर, संतरे और शकरकंद जैसे फूड्स का सेवन करें। इनसे न सिर्फ आंखों बल्कि स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में भी मदद मिलती है।
  • आंखों के ड्राई होने के लक्षण क्या हैं?

    आंखों के ड्राई होने पर लोगों को आंखों में खुजली होने, आंखों के लाल होने, जलन होने, धुंधलापन होने, आंखों में किरकिरापन महसूस होने, आंखों में भारीपन महसूस होने, आंखों पर स्ट्रेस पड़ने और लाइट में आंखों में सेंसिटिविटी होने की समस्या हो सकती है।
  • सूखी आंखों का सबसे अच्छा इलाज क्या है?

    आंखों की जलन और ड्राईनेस से बचने के लिए 20-20-20 रूल को फॉलो करें, पलकों को नियमित झपकाएं, आंखों को बारिश के पानी या गंदे पानी से बचाएं, आंखों की साफ-सफाई का ध्यान रखें, हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त डाइट लें और डॉक्टर की सलाह पर आई ड्रॉप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। 

 

 

 

Read Next

शरीर के बदलावों के कारण बुझा-बुझा रहने लगा है बच्चा! जानें कब और कैसे करें प्यूबर्टी पर उनसे बात

Disclaimer

TAGS