What Are The Reasons For Dry Eye Veins In Hindi: खराब लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग आंखों के कमजोर होने, धुंधलापन होने, आंखों पर प्रेशर पड़ने, आंखों में आंसू न बनने और इनसे जुड़ी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसा कई बार आंखों की ड्राईनेस या आंखों की नसों के सूखने के कारण हो सकता है। बता दें, आंखों की नसों का सूखना एक आम समस्या है, जो तब होती है, जब आंखों में आंसू का उत्पादन कम हो जाता है या उनकी गुणवत्ता खराब हो जाती है। इसके कारण लोगों को आंखों में सूजन आने और जलन महसूस होने की समस्या हो सकती है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आंखों की नसें सूखती क्यों हैं? ऐसे में आइए अखण्ड ज्योति नेत्र अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ, कंसल्टेंट डॉ. अदिति शर्मा (Dr.Aditi Sharma, Consultant-Opthalmologist, Akhand jyoti eye hospital) से जानें आंखों की नसें क्यों सूखती हैं?
आंखों की नसें क्यों सूखती हैं? - Why Do The Veins Of The Eyes Dry Up?
डॉ. अदिति शर्मा के अनुसार, आंखों की नसों (dry eye veins) के सूखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इन कारणों को नजरअंदाज न करते हुए, आंखों की ज्यादा देखभाल करें और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें।
डिजिटल आंखों की थकान (Digital eye fatigue)
आज के समय में ज्यादातर लोग लंबे समय तक लैपटॉप हो या फोन स्क्रीन देखते रहते हैं। ऐसे में लंबे समय तक स्क्रीन देखने के कारण लोग पलकें कम झपकाते हैं, जिससे आंखों में सूखापन होने और जलन होने की समस्या होती है, जिसके कारण आंखों की नसों के सूखने और दिखने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें: अक्सर रहता है सिरदर्द? कारण हो सकती हैं आंख से जुड़ी ये समस्याएं, जानें बचाव
स्वास्थ्य समस्याओं के कारण
अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण आज के समय में ज्यादातर लोग डायबिटीज (Diabetes), थायराइड (thyroid disease) और Sjogren's syndrome जैसी ऑटोइम्यून बीमारियों (autoimmune disorders) के कारण भी लोगों को नसों के सूखने और नसों के दिखने की समस्या हो सकती है।
पर्यावरण के कारण
ड्राई हवा चलने या धुएं वाले वातावरण में रहने, एयर कंडीशनिंग और हीटिंग सिस्टम में लंबे समय तक रहने के कारण लोगों की आंखों की नसों कमजोर होने और सूखने लगती हैं। इसके कारण आंसूओं के सूखने, आंखों के लाल होने और जलन होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
All Images Credit- Freepik