Doctor Verified

क्या सूखी आंखें अंधेपन का कारण बन सकती हैं? डॉक्टर से जानें

कई लोगों को आंखों में सूखेपन की शिकायत होती है। लेकिन क्या इसके कारण लोगों को अंधेपन की समस्या हो सकती है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सूखी आंखें अंधेपन का कारण बन सकती हैं? डॉक्टर से जानें


Can Dry Eyes Cause Blindness In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग लैपटॉप और फोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण लोगों को आंखों के ड्राई होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे लोगों को आंखों में खुजली, जलन, आंखों में थकान, आंखों में दर्द और सिर में दर्द होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इसके कारण आंखों के स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं? और इसके कारण लोगों को आंधेपन जैसी गंभीर समस्या भी हो सकती है? ऐसे में आइए नई दिल्ली के आई 7 हॉस्पिटल लाजपत नगर एवं विजन आई क्लिनिक के वरिष्ठ मोतियाबिंद एवं रेटिना सर्जन डॉ. पवन गुप्ता (Dr. Pawan Gupta, Senior Cataract and Retina Surgeon, Eye 7 Hospital Lajpat Nagar &  Vision Eye Clinic New Delhi) से जानें क्या ड्राई आई के कारण ब्लाइंडनेस की समस्या हो सकती है?

क्या ड्राई आई के कारण होती हैं परेशानियां - Do Dry Eyes Cause Problems?

डॉ. पवन गुप्ता के अनुसार, ड्राई आई एक सामान्य स्थिति है, जो तब होती है, जब आपकी आंखें पर्याप्त आंसू नहीं बनते हैं और आंसू बहुत जल्दी सूख जाते हैं। इसके अलावा, ज्यादातर मामलों में, ड्राई आई, आंखों में खुजली होने, जलन होने, रेडनेस होने या आंखों में रेतीलेपन जैसा महसूस होने की समस्या हो सकती है। हालांकि ये लक्षण दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। इसके कारण लोगों को काम पर फोकस करने में परेशानी भी हो सकती है, लेकिन इसके कारण व्यक्ति को परमानेंट विजन लॉस (Permanent Vision Loss) नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: आंखों में जलन के साथ महसूस हो रहा है सूखापन? एक्सपर्ट टिप्स के साथ जानें आई ड्राइनेस से कैसे बचें

can dry eyes cause blindness in hindi 01 (5)

क्या ड्राई आई ब्लाइंडनेस का कारण बन सकती है? - Can Dry Eyes Cause Blindness?

डॉ. पवन गुप्ता के अनुसार, आंखों के ड्राई होने के कारण व्यक्ति को या दृष्टि हानि (Permanent Vision Loss) नहीं होती है। लेकिन अगर लंबे समय तक इलाज न किया जाए, तो ड्राई आई की स्थिति गंभीर हो सकती है, जिसके कारण व्यक्ति कॉर्निया की सतह को नुकसान पहुंचा सकती है। कॉर्निया आंख का पारदर्शी, सुरक्षात्मक अग्र भाग होता है, जो दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन लगातार आंखों में सूखापन होने के कारण कॉर्निया पर सूजन होने, खरोंच आने या अल्सर होने की समस्याएं हो सकती है।

कॉर्निया में सूजन आने

आंखों के ड्राई होने के कारण लोगों को कॉर्निया को नुकसान हो सकता है। इसके कारण लोगों को कर्निया में सूजन आने, आंखों में लाल होने, आंखों में दर्द होने और जलन होने की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: आंखों में सूखेपन के कारण खुजली की वजह कहीं वायु प्रदूषण तो नहीं? डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध 

कॉर्निया में अल्सर या खरोंच आने

लंबे समय तक आंखों के ड्राई होने और इनका इलाज न करने के कारण लोगों को कॉर्निया की अल्सर या खरोंच आने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण लोगों को आंखों में दर्द और जलन होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

डॉ. पवन गुप्ता के अनुसार, लंबे समय तक आंखों के ड्राई रहने पर परेशानियां बढ़ सकती है, जिसके कारण कॉर्निया पर निशान पड़ सकते हैं, जिससे व्यक्ति को धुंधलापन हो सकता है और अगर यह समस्या गंभीर हो जाए, तो आंशिक या पूरी तरह से दृष्टि हानि भी हो सकती है।

ड्राई आई से राहत के लिए क्या करें? - What To Do To Get Relief From Dry Eyes?

डॉ. पवन के अनुसार, ड्राई आई की समस्या का समय से इलाज करना जरूरी है। इसके लिए आर्टिफिशियल आंसू, दवाइयों, लाइफस्टाइल में बदलाव करते हुए, हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियों का समाधान, आमतौर पर इससे गंभीर परेशानियों को रोका जा सकता है।

लेकिन ड्राई आई अकेले अंधेपन का कारण नहीं बनतीं, लेकिन गंभीर लक्षणों को बहुत लंबे समय तक नजरअंदाज करने से दृष्टि-घातक समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।

निष्कर्ष

ड्राई आई की समस्या अकेले अंधेपन के लिए जिम्मेदार नहीं है। लेकिन लंबे समय तक ड्राई आई की स्थिति रहने के कारण व्यक्ति को कॉर्निया में अल्सर या खरोंच आने, कॉर्निया में सूजन आने और धुंधलापन होने की समस्या हो सकती है, जो आगे चलकर अंधेपन का कारण बन सकती है। ऐसे में ड्राई आई की समस्या से राहत के लिए इसका समय से इलाज कराना और लाइफस्टाइल में कुछ बदलावों को करना जरूरी है।  

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • आंखें सूखी होने के क्या लक्षण हैं?

    आंखों के ड्राई होने के लोगों को धुंधापन होने, आंखों में थकान, जलन होने, खुजली होने, सिर दर्द होने, आंखों में दर्द होने और आंखों में धब्बे जैसा दिखने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
  • ड्राई आई से राहत के लिए क्या करें? 

    ड्राई आई से राहत के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त फूड खाएं, पर्याप्त पानी पिएं, धूम्रपान से बचें, लंबे समय तक स्क्रीन देखने से बचें, पलकों को झपकाते रहें और हेल्दी पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को खाएं। 
  • आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं?

    आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए लोगों को हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त फूड्स खाएं, स्क्रीन टाइम कम करें, थकान कम करें, आंखों को पर्याप्त आराम दें, पर्याप्त पानी पिएं और आंखों से जुड़ी एक्सरसाइज करें। 

 

 

 

Read Next

क्या है हाइपरमेट्रोपिया? जानें इसके लक्षण और कारण

Disclaimer

TAGS