Doctor Verified

क्या ड्राई आई नाइट ब्लाइंडनेस का कारण बन सकती हैं? एक्सपर्ट से जानें

अक्सर लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन क्या इसके कारण लोगों को नाइट ब्लाइंडनेस की समस्या हो सकती है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ड्राई आई नाइट ब्लाइंडनेस का कारण बन सकती हैं? एक्सपर्ट से जानें


Can Dry Eyes Cause Night Blindness In Hindi: कई लोग ड्राई आई की समस्या से परेशान रहते हैं, जिसके कारण अक्सर आंखों में खुजली होने, जलन होने, आंखों के लाल होने, सिर में दर्द और जलन होने की समस्या होती है। यह समस्या कई कारणों से हो सकता है। जिनमें से एक है अधिक स्क्रीन टाइम होने, पोषक तत्वों की कमी होने और कई अन्य कारणों से हो सकता है। ऐसे में आइए नई दिल्ली के आई 7 हॉस्पिटल लाजपत नगर एवं विजन आई क्लिनिक के वरिष्ठ मोतियाबिंद एवं रेटिना सर्जन डॉ. पवन गुप्ता (Dr. Pawan Gupta, Senior Cataract and Retina Surgeon, Eye 7 Hospital Lajpat Nagar & Vision Eye Clinic New Delhi) से जानें क्या ड्राई आई नाइट ब्लाइंडनेस का कारण बन सकती हैं?

क्या ड्राई आई से नाइट ब्लाइंडनेस हो सकती है? - Can Dry Eyes Cause Night Blindness?

डॉ. पवन गुप्ता के अनुसार, ड्राई आई की समस्या में व्यक्ति की आंखों में आंसू नहीं बन पाते हैं। इसके कारण लोगों को आंखों में रेतीलापन होने, आंखों में खुजली होने, जलन होने, ड्राई होने और आंखों के लाल होने की समस्या होती है। इसके कारण लोगों को कार्य प्रभावित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में ड्राई आई की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें 5 कारण

can dry eyes cause night blindness in hindi 1

डॉ. पवन के अनुसार, आंखों के ड्राई होने के कारण नाइट ब्लाइंडनेस की समस्या नहीं होती है, लेकिन अगर ड्राई आई की समस्या लंबे समय तक बनी रहे और इस स्थिति के गंभीर होने पर व्यक्ति को आंखों से जुड़ी समस्याएं होने और गंभीर स्थिति में नाइट ब्लाइंडनेस या ब्लाइंडनेस की समस्या हो सकती है। ऐसा आंखों की देखभाल न करने और आंखों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं के कारण हो सकता है।

कॉर्निया को हो सकता है नुकसान

आंखों के लंबे समय तक ड्राई रहने और आंखों में नमी की कमी होने के कारण कॉर्निया में सूजन आने और इसको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। इसके कारण आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती हैं, जो नाइट ब्लाइंडनेस का कारण भी बन सकती हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

एस्ट्रोजन की कमी का त्वचा पर क्या असर होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 11, 2025 23:21 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS