देश में Omicron के मामले बढ़कर हुए 236, पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, देश के 16 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 236 हो गए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में Omicron के मामले बढ़कर हुए 236, पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग


देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 236 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये कोरोना के ये नया वैरिएंट ओमिक्रोन तीन गुना अधिक तेजी से फैलता है इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा ओमिक्रोन से पैदा हुए खतरे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ चिट्ठी लिखकर राज्य सरकारों को आगाह किया गया है। देश में महाराष्ट्र और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

16 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन का संक्रमण

Omicron-Update-India

दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण देश के भी 16 राज्यों में दस्तक दे चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 16 राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमण के 236 मामले पाए गए हैं। हर दिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण की रफ्तार तेज है और इन राज्यों में आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर कुछ पाबंदियां भी लगाई गयी हैं। देश में राज्यवार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले इस प्रकार से हैं।

इसे भी पढ़ें : अब घर बैठे लार से हो सकेगी कोरोना की जांच, भारतीय कंपनी की बनाई ये टेस्टिंग किट ओमिक्रोन की जांच में भी कारगर

1. महाराष्ट्र - 65

2. दिल्ली - 64

3. तेलंगाना - 24

4. राजस्थान - 21

5 कर्नाटक - 19

6. केरल - 15

7. गुजरात - 14

8. जम्मू - 3 

9. आंध्र प्रदेश - 2

10. ओड़िशा - 2 

11. उत्तर प्रदेश - 2 

12. चंडीगढ़ - 1 

13. लद्दाख - 1 

14. तमिलनाडु - 1 

15. उत्तराखंड - 1 

16. पश्चिम बंगाल - 1 

इसे भी पढ़ें : क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? केंद्र सरकार ने Omicron Variant को लेकर राज्यों को दी ये सलाह

Omicron-Update-India

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी करेंगे हाई लेवल मीटिंग

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य स्तर पर सरकारें तमाम तरह के प्रतिबंध लगा रही हैं। देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर राज्यों को ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए सुझाव दिए हैं। देश में ओमिक्रोन के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समीक्षा बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों और अन्य महत्वपूर्ण विभाग के लोगों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें आने वाले दिनों में कोरोना की चुनौती और ओमिक्रोन के खतरे से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगा। बताया जा रहा है कि पीएम की इस समीक्षा बैठक में वैक्सीनेशन, ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के प्रयास और बूस्टर डोज को लेकर चर्चा हो सकती है।

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते मामले और आने वाले दिनों में इसके खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने सार्वजानिक रूप से होने वाले जश्न पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पाबंदियां लगाते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को ऐसे जगहों की पहचान करने के लिए कहा गया है जो कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं। DDMA ने अपने आदेश में ये कहा है कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी जहां पर लोगों के बड़ी संख्या में जुटने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें : बच्चों को अभी नहीं है कोरोना वैक्सीन की जरूरत: NTAGI सदस्य का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,495 नए मामले मिले हैं इसके अलावा देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 78,291 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 434 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है।

(all image source - freepik.com)

Read Next

क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? केंद्र सरकार ने Omicron Variant को लेकर राज्यों को दी ये सलाह

Disclaimer