कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन दुनियाभर के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। अभी तक यह माना जा रहा था कि इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलते हैं और इसकी वजह से मौत का खतरा कम है। लेकिन सोमवार को ओमिक्रोन वैरिएंट से ब्रिटेन में पहली मौत होने के दुनियाभर में इसके संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गयी है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से पूरी दुनिया में पहली मौत ब्रिटेन (First Omicron Death In UK) में हुई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस मौत के पुष्टि करते हुए कहा कि ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले लोग तेजी से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। ओमिक्रोन से पहली मौत होने के बाद ब्रिटेन में 30 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 54,073 नए मामले रिकॉर्ड किये गए थे जिसमें से 633 मामले ओमिक्रोन के थे।
ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रोन (Omicron Variant In Britain)
यूके में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से होने वाली पहली मौत की जानकारी वहां के पीएम बोरिस जॉनसन ने दी है। ब्रिटेन को लेकर यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि वहां पर अगले 24 घंटे में स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन ने भी मौत की जानकारी देते हुए कहा कि, "देश में ओमिक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। लंदन और देश के अन्य हिस्सों में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले अगले 24 घंटे में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।" हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से भी यह कहा गया था कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की ट्रांसमिसिबिलिटी दर डेल्टा से ज्यादा हो सकती है और इस पर कोरोना वैक्सीन का असर भी कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : क्या RT-PCR टेस्ट से ओमीक्रोन वैरिएंट का लग सकता है पता? एक्सपर्ट से जानें
टॉप स्टोरीज़
वैक्सीन लग चुकी है तो कम होगा ओमिक्रोन का खतरा (Vaccine Efficacy On Omicron Variant)
दुनिया के 64 से अधिक देशों में फैल चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा कम होते नहीं दिख रहा है। इसका संक्रमण भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली जैसे देश के प्रमुख राज्यों में ओमिक्रोन की दस्तक के बाद चिंता बढ़ गयी है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर वैक्सीन के असर को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के समिरन पांडा ने बताया है कि, "दुनियाभर में ओमिक्रोन को लेकर यह जानकारी थी कि इसकी वजह से मरीजों में हल्के लक्षण देखे जाते हैं। लेकिन अब यह स्थिति साफ हुई है कि वैक्सीन की तीसरी यानी बूस्टर डोज लगाने भर से इसका संक्रमण रोका नहीं जा सकता है। वैक्सीन संक्रमण को नहीं रोकती है बल्कि बीमारी की गंभीरता को कम करने का काम करती है। जिन लोगों को पहले वैक्सीन लग चुकी है अगर वे अब कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उनमें इस संक्रमण के हल्के लक्षण देखने को मिलेंगे।"
इसे भी पढ़ें : करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर, सुपर स्प्रेडर होने की जताई जा रही है आशंका
चीन में ओमिक्रोन का पहला मामला (Omicron First Case In China)
जानकारी के मुताबिक चीन में भी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चाइना में ओमिक्रोन संक्रमण का पहला मामला सोमवार को उत्तरी शहर तियानजिन में दर्ज किया गया है। चीन की आधिकारिक मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति 9 दिसंबर को विदेश से यात्रा कर चीन लौटा था। संक्रमित मरीज को शहर के एक अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। गौरतलब हो चीन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का भी संक्रमण जारी है। पूर्वी चीन के हिस्सों में डेल्टा वैरिएंट के कई मामले मिले हैं जिसके बाद वहां पर लॉकडाउन की स्थिति हो गयी है।
भारत में ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति (Omicron Cases In India)
देश में लगातार ओमिक्रोन के नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं। देश में आने वाले ओमिक्रोन से संक्रमित ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो विदेश से यात्रा कर भारत लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 45 हो गयी है। पहले यह संख्या 38 थी लेकिन महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 2 नए मामले मिलने के बाद यह संख्या 45 हो गयी है। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ओमिक्रोन से संक्रमित 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इसकी जानकारी दी है। जैन के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को कोरोना 4 नए मामले दर्ज किये गए हैं और 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ 3 अन्य हाई रिस्क वाले मरीजों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके बाद देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गयी है।
देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में से 20 मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान में 9, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3 दिल्ली में 6 और केरल, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामले दर्ज किये गए हैं। सरकार की तरफ से विदेशों से आने वाले यात्रियों की एअरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है और संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें आइसोलेशन या अस्पताल में भेजा जा रहा है।
(all image source - freepik.com)