कोरोना वायरस का कहर देश के कई राज्यों में अभी भी जारी है। मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोविड के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के दस्तक देने के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 609 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। आइये विस्तार से जानते हैं कोरोना के लेटेस्ट अपडेट के बारे में।
एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची
पिछले 24 घंटे में 609 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3368 पहुंच चुकी है। हालांकि, एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोविड के नए सब वैरिएंट JN.1 के कुल 923 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। यह मामले देश के कुल 15 राज्यों में देखे जा चुके हैं। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली और केरल आदि राज्यों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की हुई मौत
कोरोना के चलते देश में पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है। देश में इस संक्रमण से मौत होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इसमें से 2 मरीज केरल और एक कर्नाटक से सामने आए हैं। बीते दिन भी कोरोना के चलते 4 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के चलते 6 मरीजों की मोत हुई थी। इससे कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4,44,84,162 पहुंच गई है। वहीं, इस कोरोना के चलते अबतक 5,33,412 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें - Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की हुई पुष्टि, नए वैरिएंट JN.1 के बढ़े मामले
उत्तराखंड में भी हुई नए वैरिएंट की पुष्टि
उत्तराखंड में भी अब कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 ने दस्तक दे दी है। कुछ दिनों पहले 72 वर्षीय महिला के कोविड से संक्रमण का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया था। हालांकि, वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।