देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बना हुआ है और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 200 हो गयी है। देश में महाराष्ट्र और दिल्ली राज्य में ओमिक्रोन के मामले की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन सबके बीच कोरोनावायरस के खिलाफ सरकार की तरफ से बनाए गए पैनल के सदस्य ने बच्चों की वैक्सीन (Corona Vaccine For Children's) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल टेक्निकल एड्वाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन के सदस्य डॉक्टर जयप्रकाश मुलयिल ने कहा है कि बच्चों को फिलहाल कोरोना के वैक्सीन की जरूरत नहीं है।
बच्चों को अभी नहीं है वैक्सीन की जरूरत (No Need To Vaccinate Children's Against Covid)
नेटवर्क 18 की एक खबर के मुताबिक नेशनल टेक्निकल एड्वाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) के सदस्त डॉ जयप्रकाश मुलयिल ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बच्चों को अभी कोरोना के वैक्सीन का जरूरत नहीं है। डॉ जयप्रकाश के मुताबिक कोरोना के चलते बच्चों में मौत का मामला नहीं देखा गया है। कोरोना से संक्रमित जिन बच्चों की मौत हुई है उन्हें कैंसर और ल्यूकेमिया जैसी अन्य समस्याएं थीं। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि बच्चों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इसी डेटा के आधार पर उन्होनें कहा है कि बच्चों में वैक्सीन की जरूरत फिलहाल नहीं है। हालांकि देश में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन कब से लगाईं जाएगी इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान अभी नहीं जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें : एक्सपर्ट्स ने चेताया: बच्चों में ओमिक्रोन के ये 6 लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
टॉप स्टोरीज़
NTAGI को सरकार ने दी है ये जिम्मेदारी
सरकार की तरफ से बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने से पहले योजना बनाने की जिम्मेदारी नेशनल टेक्निकल एड्वाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) को दी गयी है। बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने से पहले सरकार ने NTAGI को इसको लेकर सभी पहलुओं को ध्यान से देखने के लिए कहा था। बच्चों को वैक्सीन का डोज देने से पहले सरकार सभी पहलुओं पर जानकारी इकठ्ठा कर लेना चाहती है।
फिलहाल सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं
बच्चों की वैक्सीन को लेकर सरकार की तरफ से जल्दबाजी नहीं बरती जा रही है। सरकार की तरफ से अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि बच्चों में कोरोना की वैक्सीन कब लगाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा था कि बच्चों के टीकाकरण अभियान को शुरू करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। आपको बता दें कि देश में 18 से साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से चल रहा है और इसका आंकड़ा 138 करोड़ से अधिक हो गया है।
इसे भी पढ़ें : देश में Omicron के मामले बढ़कर हुए 200, महाराष्ट्र और दिल्ली की हालत चिंताजनक
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर के 89 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन धीरे-धीरे घातक हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 200 हो गयी है। देश में दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले 54-54 हैं और यह संक्रमण देश 12 राज्यों में पहुंच चुका है।
(all image source - freepik.com)