दुनियाभर के 89 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन धीरे-धीरे घातक हो रहा है। ब्रिटेन के बाद अमेरिका में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज के मौत की पुष्टि हुई है। हमारे देश में भी ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और देश के 12 राज्यों में इसके नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार अपने स्तर पर कदा उठा रही हैं लेकिन रोजाना इसके नए मामलों की पुष्टि होना चिंता का विषय बना हुआ है। देश के कई राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमण की वजह से स्थिति नाजुक बनी हुई है। देश में विदेशों से यात्रा कर लौटने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है और उनके पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 200 हो गयी है।
सोमवार को देश में ओमिक्रोन के 18 नए मामले मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 174 हो गयी है। इनमें से 18 मामले सोमवार को दर्ज किये गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में लगातार ओमिक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं जो वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रोन के नए 6 मामले मिले हैं और वहीं कर्नाटक में 5, केरल में 4 और गुजरात में 3 नए मामलों की पुष्टि की गयी है। देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां पर मंगलवार को नए मामलों की पुष्टि के बाद ओमिक्रोन से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 54 हो गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोरोना से संक्रमित सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। गौरतलब हो कि देश में अभी तक जीनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण का पता लगाया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Omicron वैरिएंट से ब्रिटेन में हुई पहली मौत, वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी
टॉप स्टोरीज़
दिल्ली और महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक
देश में दिल्ली और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 54 मामलों की पुष्टि हुई है तो वहीं दिल्ली में भी ये आंकड़ा 54 तक पहुंच गया है। हालांकि महाराष्ट्र से ओमिक्रोन को लेकर एक अच्छी खबर ये है कि यहां पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 31 मरीज ठीक भी हो गए हैं। देश भर में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में से किसी भी मरीज में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रोन से संक्रमित 11 मरीज ठीक हो चुके हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में कोई गंभीर लक्षण या समस्या नहीं देखा जाना अच्छा संकेत हो सकता है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका और ब्रिटेन में ओमिक्रोन के चलते 1-1 व्यक्तियों की मौत हो गयी है।
ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 54 हो गए हैं। दोनों राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के माले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 200 हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के नए मामलों के मिलने की पुष्टि के बाद कुल मामलों की संख्या 200 हो गयी है।
- दिल्ली - 54
- महाराष्ट्र - 54
- तेलंगाना - 20
- कर्नाटक - 19
- राजस्थान - 18
- केरल - 15
- गुजरात - 14
- उत्तर प्रदेश - 2
- आंध्र प्रदेश - 1
- चंडीगढ़ - 1
- तमिल नाडु - 1
- पश्चिम बंगाल - 1
ओमिक्रोन को लेकर WHO की चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर लगातार लोगों को आगाह किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ टैड्रोस घेबरेयसस ने कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है। इस बात के पक्के सबूत भी हैं कि ओमिक्रोन का संक्रमण लोगों में तेजी से फैलता है और कोरोना के खिलाफ काम करने वाली वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले लोग भी इसके चपेट में आ रहे हैं। WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर दुनियाभर में वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कही है। महाराष्ट्र के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक सत्र में बोलते हुए डॉ स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनियाभर में जितना हो सकते उतनी तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Omicron की जांच के लिए ICMR ने बनाई टेस्ट किट, 2 घंटे में मिलेगा रिजल्ट
देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,326 नए मामले सामने आये हैं और इस दौरान 453 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के नए मामले सोमवार को 18.8 फीसद कम आये हैं। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौत में से सबसे ज्यादा 419 मौत सिर्फ केरल में हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 79,097 है।
(all image source - freepik.com)