देश के 11 राज्यों में पहुंचा Omicron का संक्रमण, 7 साल का बच्चा भी हुआ ओमिक्रोन से संक्रमित

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है और यह संक्रमण देश के 11 राज्यों में पहुंच गया है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
देश के 11 राज्यों में पहुंचा Omicron का संक्रमण, 7 साल का बच्चा भी हुआ ओमिक्रोन से संक्रमित

देश में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले (Omicron In India) तेजी से सामने आ रहे हैं। नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे देश में तेजी से फैल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रोन वैरिएंट के भी नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन महाराष्ट्र और केरल में 4-4 नए मामलों के आने की वजह से देश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 77 हो गई है और देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के संक्रमण की दस्तक हो चुकी है। देश में ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन 32 मामले हो चुके हैं, राज्य में ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ प्रमुख शहरों में प्रतिबंध भी लगाये गए हैं।

ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में नहीं दिख रहे कोई लक्षण (Asymptomatic Omicron Cases)

Omicron-Variant-In-India

(image source - freepik.com)

कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर दुनिया के 60 से अधिक देशों में जारी है। देश में भी लगातार ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में ओमिक्रोन के 4-4 नए मामलों के अलावा दिल्ली में गुरुवार को 4 नए मामलों के मिलने के बाद देश में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है। लेकिन इन सबसे बीच चौंकाने वाली रिपोर्ट यह है कि ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं देखा जा रहा है। वैज्ञानिक इसे चिंता का विषय मान रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित ज्यादातर मामलों में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि लोगों में संक्रमण के लक्षण न दिखने की वजह से ओमिक्रोन की पहचान करने में भी परेशानी हो रही है।

इसे भी पढ़ें : Omicron वैरिएंट से ब्रिटेन में हुई पहली मौत, वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

Omicron-Variant-In-India

(image source - freepik.com)

7 साल के बच्चे को हुआ ओमिक्रोन का संक्रमण (7 Years Old Kid Infected With Omicron)

देश के 11 राज्यों में फैल चुके ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर दुनियाभर में तमाम शोध और अध्ययन चल रहे हैं। कई स्टडी और रिसर्च ओमिक्रोन के संक्रमण को बच्चों के लिए अधिक खतरनाक मान रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण का एक मामला पश्चिम बंगाल में मिला है जो चिंता बढ़ाने वाला है। पश्चिम बंगाल में 7 साल के बच्चे में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 7 साल के बच्चे में ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वहां का प्रशासन मुस्तैद हो गया है। ओमिक्रोन से संक्रमित पाए जाने वाले कुछ मामलों में यह देखा गया है कि उनकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है ऐसे में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस वैरिएंट का संक्रमण कम्युनिटी स्तर पर भी फैल रहा है। 

किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले? (Omicron Cases In India State Wise)

देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन का संक्रमण फैल चुका है। देश में राज्यों की बात करें तो ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं। ओमिक्रोन से संक्रमित पाए जाने वाले ज्यादातर मामले विदेशों से यात्रा कर लौटने वाले लोगों में हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रोन के खतरे को लेकर सभी देशों के साथ बैठक करते हुए जानकारी दी थी कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण 77 देशों में फैल चुका है और दुनिया के कई देशों में इसके फैलने की आशंका व्यक्त की गयी है। देश में ओमिक्रोन के संक्रमण की बात करें तो यहां पर राज्यवार स्थिति इस प्रकार से है।

  • महाराष्‍ट्र- 32 मामले
  • राजस्थान- 17 मामले
  • दिल्ली- 10 मामले
  • केरल- 5 मामले
  • गुजरात- 4 मामले
  • कर्नाटक- 3 मामले
  • तेलंगाना- 2 मामले
  • आंध्र प्रदेश- 1 मामले
  • तमिलनाड़- 1 मामले
  • चंडीगढ़- 1 मामले
  • पश्चिम बंगाल- 1 मामले
Omicron-Variant-In-India
(image source - freepik.com)

राजधानी दिल्ली में भी बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले

देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के 4 नए मामले गुरुवार को पाए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रोन के 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। इन 10 मरीजों में से एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। 1 मरीज की तबियत में सुधार होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के बताया है कि दिल्ली में मिले ओमिक्रोन के सभी मरीजों में किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। मंत्री के मुताबिक दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में कंट्री एट रिस्क से आने वाले 40 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 38 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राज्य में ओमिक्रोन के लिए बनाए गए वार्ड में बेड की संख्या को बढाकर 100 कर दिया गया है। 
 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,947 नए मामले सामने आये हैं और इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 343 मौतें दर्ज की गयी हैं। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी तेजी से चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक देश में 133 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों के पास अभी भी वैक्सीन की 16.42 करोड़ वैक्सीन की खुराक मौजूद है।

(main image source - freepik.com)

Read Next

5 सेमी पथरी का डॉक्टर ने 10 मिनट में कर दिया सफल ऑपरेशन, 24 घंटे में ही मरीज हुआ डिस्चार्ज

Disclaimer