देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और इनके बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। देश के कई प्रमुख राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों का मिलना बहुत चिंताजनक माना जा रहा है। सरकार की तरफ से भले ही एहतियाती कदम उठाये जा रहे हों लेकिन ओमिक्रोन के संक्रमण का बढ़ना खतरे की घंटी माना जा रहा है। विदेशों से यात्रा कर भारत लौटने वाले लोगों में भारी संख्या में लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए जा रहे हैं और इसकी वजह से वैज्ञानिक और हेल्थ एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड इसकी वजह से हो सकता है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 61 हो गयी है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन को तेजी से फैलने वाला और अधिक खतरनाक बताया है।
देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन का संक्रमण (Omicron Infection Spreading In India)
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली जैसे प्रमुख राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मामले पाए जा रहे हैं। विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी करने पर उनमें कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से नोएडा लौटे 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इन लोगों में ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। वहीं सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के चार नए मामले दर्ज किये गए हैं, ये चारों लोग विदेश की यात्रा कर दिल्ली आये थे।
इसे भी पढ़ें : Omicron वैरिएंट से ब्रिटेन में हुई पहली मौत, वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले (Omicron Cases In Maharshtra)
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 8 नए मामले दर्ज किये गए हैं। चौंकाने वाली बात ये हैं कि ओमिक्रोन के जो ये 8 नए मामले सामने आये हैं उनमें से किसी भी मरीज ने हाल में विदेश की यात्रा नहीं की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि Sars-Cov-2 (कोरोनावायरस) से के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गयी है। नए मामलों में 7 मामले मुंबई से हैं जिनमें से तीन संक्रमित महिलाएं हैं।
ओमिक्रोन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कही ये बात (World Health Organization Update On Omicron)
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर के देशों के साथ पहली टेक्निकल मीटिंग की है। इस बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा है कि, "दुनिया के 77 देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है लेकिन वास्तविकता ये है कि यह वैरिएंट दुनिया के कई देशों में फैल चुका है भले ही अभी तक वहां पर इसके मामलों का पता न चला हो।" इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह कहा गया है कि कोरोना के नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है और यह डेल्टा वैरिएंट से अधिक खतरनाक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कहा गया है कि ओमिक्रोन को लेकर अभी तक जुटाई गयी जानकारी के मुताबिक इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसकी वजह से अभी भले ही लोगों में परेशानी नहीं देखने को मिल रही है लेकिन आगे चलकर यह बहुत गंभीर हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों से मास्क लगाने, हैंड हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील भी की है।
Omicron is spreading at a rate we have not seen with any previous variant. I need to be very clear: vaccines alone will not get any country out of this crisis.
It’s not vaccines instead of masks, distancing, ventilation or hand hygiene.
Do it all. Do it consistently. Do it well. pic.twitter.com/YAVfJXsviQ — Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) December 14, 2021
आपको बता दें कि देश में ओमिक्रोन के साथ कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आये हैं और बीते 24 घंटे में कोरोना से 247 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 4,76,135 हो गया है। वहीं अगर हम पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो उनकी संख्या 8,168 है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 87,562 हैं।
(all image source - freepik.com)