Doctor Verified

5 सेमी पथरी का डॉक्टर ने 10 मिनट में कर दिया सफल ऑपरेशन, 24 घंटे में ही मरीज हुआ डिस्चार्ज

मरीज के ब्लैडर में मौजूद 5 सेंटीमीटर बड़ी पथरी का 10 मिनट में डॉक्टर ने किया ऑपरेशन और मरीज को अगले ही दिन किया डिस्चार्ज, जानें पूरी स्टोरी।
  • SHARE
  • FOLLOW
5 सेमी पथरी का डॉक्टर ने 10 मिनट में कर दिया सफल ऑपरेशन, 24 घंटे में ही मरीज हुआ डिस्चार्ज

आज के समय में लोग बदलते खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। खानपान में असंतुलन की वजह से लोग कम उम्र में ही हार्ट अटैक, डायबिटीज और किडनी स्टोन जैसी गंभीर समस्याओं से ग्रसित हो रहे हैं। किडनी में स्टोन जैसी गंभीर समस्या में अनदेखी करना मरीज की सेहत पर भारी पड़ सकता है। आज के समय में जब मेडिकल साइंस ने इतनी प्रगति की है कई बार कुछ ऐसे मामले भी आ जाते हैं जिन्हें देखकर ये लगता है कि इनका सही ढंग से इलाज किया जाना बहुत मुश्किल है। ब्लैडर में स्टोन यानी मूत्राशय में पथरी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला गुरुग्राम के मशहूर यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ नितिन श्रीवास्तव के पास आया था। जिसका महज 10 मिनट में ऑपरेशन कर डॉक्टर ने चमत्कार दिखाया है। डॉ नितिन ने 10 मिनट में मरीज के ब्लैडर में मौजूद पथरी को निकालकर उसे बड़ी राहत दी है। आइये जानते हैं पूरी स्टोरी।

10 मिनट में ऑपरेशन कर निकाल दी 5 सेमी की पथरी

Bladder-Stone_operation

डॉ नितिन श्रीवास्तव ने हमें बताया कि उनके पास अधेड़ उम्र के एक मरीज ब्लैडर और किडनी में पथरी की वजह से होने वाली समस्याएं लेकर आये थे। मरीज को न सिर्फ किडनी में पथरी की समस्या थी बल्कि उन्हें ब्लैडर यानी मूत्राशय में भी 5 सेमी की पथरी थी। इसकी वजह से उन्हें गंभीर दर्द और अन्य समस्याएं हो रही थीं। इन समस्याओं के साथ मरीज को अस्थमा और डायबिटीज जैसी गंभीर समस्याएं थी जिसकी वजह से उनका ऑपरेशन करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में डॉक्टर नितिन ने उस मरीज के ब्लैडर से पथरी निकालने के लिए सामान्य चीरा ऑपरेशन का सहारा लिया। चीरा लगाकर उन्होनें 10 मिनट में मरीज के ब्लैडर से 5 सेंटीमीटर बड़ी पथरी को सफलतापूर्वक निकाल दिया।

डॉक्टर ने बताया कि मरीज को पिछले कई सालों से यह समस्या थी, शुरुआत में पथरी या स्टोन का साइज कम था लेकिन गलत तरीके से इलाज कराने की वजह से उनकी यह समस्या बढ़ती गयी। मरीज को अस्थमा होने की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था और यूरीन इन्फेक्शन हो रहा था। इसकी वजह से वे ऑपरेशन के लिए फिट नहीं हो पा रहे थे। इसलिए मरीज का ऑपरेशन चीरा विधि से किया गया। ऑपरेशन सफल होने के बाद मरीज को ब्लैडर के स्टोन की समस्या की वजह से होने वाले दर्द से आराम मिला उसके साथ ही ऑपरेशन के अगले दिन ही मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

अगले स्टेज में मरीज की किडनी की समस्याओं का होगा इलाज

डॉ नितिन ने हमें बताया कि इस मरीज का इलाज स्टेज प्रोसीजर में हुआ है जिसमें पहले स्टेज में मरीज के ब्लैडर में मौजूद 5 सेंटीमीटर की पथरी का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन द्वारा ब्लैडर से पथरी निकालने के बाद मरीज को दर्द की समस्या कम हो गयी है और इन्फेक्शन ठीक होने लगा है। अब उसके रिकवर करने के बाद अगले स्टेज में उस मरीज के किडनी का इलाज किया जायेगा। शरीर में किडनी और ब्लैडर की पथरी के साथ कई अन्य गंभीर समस्याएं होने की वजह से डॉक्टर ने सबसे पहले स्टेज 1 में मरीज के ब्लैडर का ऑपरेशन कर पथरी को निकाला है जिसके बाद स्टेज 2 में अन्य बीमारियों और समस्याओं को दूर करने का इलाज किया जायेगा।

Bladder-Stone_operation

इसे भी पढ़ें : किडनी की पथरी के 7 प्रमुख शुरूआती और गंभीर लक्षण, जानें एक्सपर्ट डॉक्टर से

डॉ नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि किडनी या ब्लैडर आदि में स्टोन की समस्या को नजरअंदाज करना या समय पर उचित इलाज न लेना गंभीर और जानलेवा भी हो सकता है। शुरुआत में इसका पता चलने पर तुरंत एक्सपर्ट चिकित्सक की राय लेनी चाहिए और चिकित्सक के बताये हुए इलाज के तरीकों का पालन करना चाहिए। इस समस्या को नजरअंदाज करना मरीज की सेहत पर भारी पड़ सकता है।

(all image source - iStock.com)

Read Next

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर, सुपर स्प्रेडर होने की जताई जा रही है आशंका

Disclaimer