अब घर बैठे लार से हो सकेगी कोरोना की जांच, भारतीय कंपनी की बनाई ये टेस्टिंग किट ओमिक्रोन की जांच में भी कारगर

निजी कंपनी एंग्स्ट्राम बायोटेक ने कोरोना की जांच के लिए सलाइवा बेस्ड होम टेस्टिंग किट बनाई है जिसकी सहायता से आप घर बैठे कोरोना की जांच कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
अब घर बैठे लार से हो सकेगी कोरोना की जांच, भारतीय कंपनी की बनाई ये टेस्टिंग किट ओमिक्रोन की जांच में भी कारगर


दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार जारी है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर लोग तुरंत कोरोना की जांच कराने के लिए जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप घर बैठे ही कोरोना की जांच (Corona Home Testing Kit) कर सकते हैं? जी हां अब आप घर बैठे मात्र 250 रुपये खर्च कर कोरोना की जांच कर सकते हैं। दरअसल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) से अनुमति मिलने के बाद एक निजी कंपनी एंग्स्ट्राम बायोटेक ने कोरोना की जांच के लिए एक टेस्टिंग किट लांच की है जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे कोरोना की जांच कर सकते है।

घर बैठे करें कोरोना की जांच (Home Testing Kit For Covid)

Angstrom-Biotech-Saliva-Based-Covid-Testing-Kit

निजी कंपनी एंग्स्ट्राम बायोटेक ने घर बैठे कोरोना की जांच करने के लिए एक किट विकसित की है जिसकी सहायता से आप आसानी से कोरोना की जांच कर सकते हैं। इस किट का नाम एंगकार्ट है जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी मंजूरी दे दी है। इस किट का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी लार से कोरोना की जांच कर सकते हैं इसके लिए आपको नाक में या गले में स्वैब डालने की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक कोरोना की जांच के लिए डेवलप की गयी इस किट की सहायता से आप ओमिक्रोन, डेल्टा समेत कोरोना के सभी वैरिएंट के संक्रमण की जांच कर सकते हैं। कंपनी के महाप्रबंधक रंगनाथ उपाध्याय ने किट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस किट को तैयार करते समय दो पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। पहला लोगों के लिए आसान तरीके से कोरोना की जांच किट मुहैया कराना और दूसरा परेशानी मुक्त जांच का विकल्प पैदा करना। उन्होनें कहा कि इस किट की कीमत कम होने की वजह से देश की आधी से ज्यादा आबादी में इससे जागरूकता पैदा होगी।

इसे भी पढ़ें : Omicron की जांच के लिए ICMR ने बनाई टेस्ट किट, 2 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

लार की सहायता से मात्र 250 रुपये में हो जाएगी जांच (Saliva Based Home Testing Kit For Covid)

एंग्स्ट्राम बायोटेक द्वारा कोरोना की जांच के लिए बनाई गयी इस किट की सहायता से आप घर बैठे आसानी से कोरोना की जांच कर सकते हैं। इस किट से कोरोना की जांच करने के लिए आपको नाक में स्वैब डालने की जरूरत नहीं है। आप अपनी लार यानी सलाइवा की सहायता से कोरोना की जांच कर सकते हैं। कंपनी ने कोरोना की जांच के लिए एंगकार्ट किट की कीमत महज 250 रुपये रखी है। आपको बता दें कि यह देश में निर्मित पहली कोरोना जांच किट है जिसमें आपको नाक में स्वैब डालने की जरूरत नहीं होती है। आप आसानी से लार का इस्तेमाल कर इस किट से कोरोना की जांच कर सकते हैं।

20 मिनट में आएगा रिजल्ट (Corona Test In 20 Minutes)

एंग्स्ट्राम बायोटेक के मुताबिक घर बैठे कोरोना की जांच के लिए विकसित इस किट के इस्तेमाल से आप महज 20 मिनट में अपनी रिपोर्ट जान सकते हैं। ICMR द्वारा अप्रूव यह किट आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। इस किट के माध्यम से कोरोना की जांच करने के लिए आपको इओनमेड मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा जिसकी सहायता से आप आसानी से किट की पूरी जांच प्रक्रिया को समझ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीएमआर की तरफ से पहले भी कहा जा चुका है कि कोरोना की होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। माइल्ड या हल्के लक्षणों वाले मरीज आसानी से अपनी कोरोना जांच घर बैठे कर सकते हैं।

(all image source - freepik.com)

Read Next

बच्चों को अभी नहीं है कोरोना वैक्सीन की जरूरत: NTAGI सदस्य का बयान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version