क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? केंद्र सरकार ने Omicron Variant को लेकर राज्यों को दी ये सलाह

देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका संक्रमण 14 राज्यों में पहुंच चुका है, इसे रोकने के केंद्र सरकार की तरफ राज्यों को नए दिशानिर्देश दिए गए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? केंद्र सरकार ने Omicron Variant को लेकर राज्यों को दी ये सलाह

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर लगातार बढ़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज की कुल संख्या बढ़कर 220 हो गयी है। देश के 14 राज्यों में ओमिक्रोन का संक्रमण फैलने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए दिशानिर्देश जारी किये गए हैं जिसमें ये कहा गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए राज्य उचित कदम उठाएं। आपको बता दें कि देश में महाराष्ट्र राज्य में ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 11 नए मामलों के आने के बाद वहां पर ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हो गयी है। ओमिक्रोन संक्रमण के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर है और यहां पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 54 नए मामले आ चुके हैं।

केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखा पत्र

Omicron-Update-India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को लेकर राज्यों को पत्र लिखा है। पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। पत्र में ब्रीफ करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है और इससे निपटने के लिए अधिक दूरदर्शिता की जरूरत है। मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राज्यों को ओमिक्रोन के संक्रमण से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर और जिले स्तर पर अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि प्रशासन स्थानीय डेटा के आधार पर ओमिक्रोन को नियंत्रित करने के लिए निर्णय ले सकते हैं। यह पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा गया है। 

इसे भी पढ़ें : क्या RT-PCR टेस्ट से ओमीक्रोन वैरिएंट का लग सकता है पता? एक्सपर्ट से जानें

केंद्र ने राज्यों से की संख्त प्रतिबंध लगाने की अपील

ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण और इससे पैदा होने वाली चुनौतियों के खतरे को देखते हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र में यह कहा गया है कि राज्यों को संख्त प्रतिबंध लागू करने चाहिए। पत्र में कहा गया है कि जिले को एक इकाई के रूप में लेते हुए कोरोना से प्रभावित इलाकों के डेटा के आधार पर राज्यों को एहतियाती कदम उठाने चाहिए। ओमिक्रोन संक्रमण को अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए रिव्यु के आधार पर स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए जाने चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में एक सप्ताह के भीतर कोरोना के 10 प्रतिशत से उससे अधिक पॉजिटिव मामले आते हैं तो उस जिले में तत्काल प्रभाव से सख्त प्रतिबंध लागू किये जाने चाहिए।

देश में ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति

देश में मंगलवार को आये नए मामलों के बाद ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 220 हो गयी है। देश के 14वें राज्य जम्मू में भी ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि की गयी है। जम्मू में ओमिक्रोन वैरिएंट के 3 नए मामले आये होएँ। यह सैंपल 30 नवंबर को लिए गए थे जिसकी जीनोम सीक्वेंसिंग द्वारा जान होने पर इसकी पुष्टि की गयी है। इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात जैसे राज्यों में ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैला है। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 220 हो गयी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,317 नए मामले पाए गए हैं और इस दौरान कोरोना के चलते 318 लोगों की मौत हुई है। 

(all image source - freepik.com)

Read Next

157 मामलों के साथ देश के 12 राज्यों में फैला Omicron, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दी ये चेतावनी

Disclaimer