157 मामलों के साथ देश के 12 राज्यों में फैला Omicron, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दी ये चेतावनी

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी बड़ी बात कही है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
157 मामलों के साथ देश के 12 राज्यों में फैला Omicron, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दी ये चेतावनी

देश में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 12 राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमण ने अपनी दस्तक दे दी है और इन राज्यों में लगातार नए मामले भी सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौजूदा वक्त में अगर हम ओमिक्रोन के संक्रमण के आंकड़े को देखें तो देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 157 बताई जा रही है और इसका संक्रमण 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गयी है और इसके बाद दिल्ली देश में ओमिक्रोन के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर आ गयी है। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी चेतावनी दी है।

ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर एम्स प्रमुख की चेतावनी (Dr Randeep Guleria On Omicron)

Omicron-Variant-In-India

(image source - freepik.com)

भारत में पिछले 3 हफ्तों से कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण अब देश में तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर में ओमिक्रोन संक्रमण से पैदा हुए संकट को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है। डॉ गुलेरिया ने कहा है कि यूके जैसी हालातों को देखते हुए हमें ओमिक्रोन के संक्रमण के खिलाफ तैयार रहना चाहिए। डॉ रणदीप गुलेरिया ने लोगों से कोरोना के बचाव के लिए जरूरी कदम जैसे मास्क का इस्तेमाल, हैंड हाइजीन का ध्यान और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन की अपील की है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में ओमिक्रोन संक्रमण की वजह से ब्रिटेन की हालत खराब हो चुकी है। ब्रिटेन में दोबारा से लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें : Omicron वैरिएंट से ब्रिटेन में हुई पहली मौत, वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

Omicron-Variant-In-India

(image source - freepik.com)

भारत में ओमिक्रोन की स्थिति (Omicron Variant In India)

देश में ओमिक्रोन का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। भारत में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 157 हो गयी है। इस नए वैरिएंट के म्यूटेशन और तेजी से फैल रहे इसके संक्रमण से गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। भारत सरकार की तरफ से ओमिक्रोन की जांच के लिए 38 सरकारी लैब का नेटवर्क बनाया है। जहां पर जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए ओमिक्रोन के संक्रमण की जांच की जाएगी। इसके अलावा आईसीएमआर ने भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच के लिए एक नयी आरटी पीसीआर किट तैयार की है जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की स्थिति राज्यवार इस प्रकार से है।

  • महाराष्ट्र - 54
  • दिल्ली - 22
  • तेलंगाना- 20
  • राजस्थान- 17
  • कर्नाटक- 19
  • केरल- 11
  • गुजरात- 9
  • उत्तर प्रदेश- 2
  • आंध्र प्रदेश- 1
  • तमिलनाडु- 1
  • चंडीगढ़- 1 
  • पश्चिम बंगाल- 1

ओमिक्रोन पर वैक्सीन का असर (Omicron Variant Vaccine)

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले ज्यादातर उन लोगों में पाए गए हैं जो हाल ही में विदेश से यात्रा कर भारत लौटे थे। इसके अलावा देश में जिन लोगों में भी ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से ज्यादातर लोगों में ओमिक्रोन संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि ओमिक्रोन पर वैक्सीन की क्षमता और असर जैसे मुद्दों को लेकर हम अगले 2 से 3 हफ्तों में निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं। देश में आने वाले हफ्तों में ओमिक्रोन के संक्रमण के ज्यादा बढ़ने की चिंता व्यक्त की जा रही है। दरअसल आने वाले हफ्तों में नए साल और अन्य त्योहारों के मद्देनजर यह चिंता व्यक्त के जा रही है। 

Omicron-Variant-In-India

(image source - freepik.com)

इसे भी पढ़ें : ओमिक्रोन के भी हैं कई रूप, रिपोर्ट में सामने आए 3 सब-वैर‍िएंट्स

ओमिक्रोन संक्रमण के साथ ही भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का भी संक्रमण लगातार बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6,536 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इस दौरान 132 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 8,077 है और देश में कोरोना से संक्रमित कुल एक्टिव मामले 82,267 हैं। 

(main image source - freepik.com)

Read Next

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 6 महीने बाद फिर से सामने आए 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले

Disclaimer