गर्मियों में चेहरे को रिफ्रेश करने के लिए खरबूजे के छिलकों का करें इस्तेमाल, जानें तरीका और फायदे

गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए लोग खरबूजे का सेवन जरूर करते हैं। खरबूजे के छिलकों को स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे को रिफ्रेश करने के लिए खरबूजे के छिलकों का करें इस्तेमाल, जानें तरीका और फायदे


गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही लोगों को स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं भी होने लगी हैं। दरअसल, गर्मियों में अगर आप पानी कम पीते हैं तो शरीर डिहाइड्रेट होने लगती है, जिसका बुरा असर स्किन पर भी पड़ता है। इस मौसम में फिट और हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और डाइट में तरबूज और खरबूजे जैसे फलों को शामिल करें। जिनसे शरीर को भरपूर पोषण मिले और आप हाइड्रेटेड भी रहें। फलों को काटकर खाने में इनसे निकलने वाले छिलकों को लोग फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि खरबूजे के छिलकों का इस्तेमाल आप अपनी स्किन को रिफ्रेश करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपको ताजगी का एहसास होगा बल्कि स्किन पर नेचुरल ग्लो भी नजर आएगा।

चेहरे को रिफ्रेश करने के लिए खरबूजे का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Muskmelon Peel To Refresh Face Skin In Summer In Hindi

खरबूजे के छिलकों से बनाएं फेस स्क्रब - Muskmelon Peel Face Scrub

1.  खरबूजे के छिलके में विटामिन C, विटामिन A और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं। ये तत्व त्वचा का ग्लो को बढ़ाने में मदद करते हैं। खरबूजे के छिलकों से स्क्रब आसानी से बनाया जा सकता है। अगर आपकी स्किन नॉर्मल या ऑयली रहती है तो खरबूजे के छिलके पर ब्राउन शुगर डालकर चेहरे पर स्क्रब करें। इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन दूर होगी, इसके साथ ही ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम हो सकती है। ध्यान रखें कि स्क्रब करते समय हल्के हाथों से ही मसाज करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर आप रगड़ते हुए तेजी से स्क्रब करते हैं तो इससे स्किन पर लाल निशान आ सकते हैं। चेहरे पर 1 से 2 मिनट के लिए ही स्क्रब करें और फिर चेहरा ताजे पानी से साफ करें।

इसे भी पढ़ें: पैरों के लिए घर पर बनाएं कॉफी, शुगर और नारियल तेल से स्क्रब, इस्तेमाल से मिलेंगे कई फायदे

muskmelon

2. ड्राई स्किन के लिए आप खरबूजे के छिलकों को दरदरा पीसकर पेस्ट तैयार करें। स्क्रब बनाने के लिए 2 चम्मच खरबूजे के पेस्ट में आधा चम्मच शहद और 1 चम्मच दरदरा पिसा बेसन मिलाकर स्क्रब का पेस्ट तैयार करें। इस स्क्रब से चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें। 2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद ताजे पानी से चेहरा साफ करें। खरबूजे के छिलकों से तैयार इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपको रिफ्रेश महसूस होगा।

इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी और टमाटर से बना फेस मास्क और स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

खरबूजे के छिलकों से फेस मास्क - Muskmelon Peel Face Mask

1. खरबूजे के छिलकों से फेस मास्क घर में आसानी से बनाया जा सकता है। ड्राई स्किन वाले इस फेस मास्क को बनाने के लिए खरबूजे के छिलकों के पेस्ट के साथ एक चौथाई चम्मच बादाम के तेल का इस्तेमाल जरूर करें। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी। फेस मास्क बनाने के लिए आपको एक बाउल में 1 चम्मच खरबूजे के छिलकों का पेस्ट, एक चौथाई चम्मच बादाम का तेल, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से मसाज करते हुए साफ करें। इसके इस्तेमाल से आपको रिफ्रेश महसूस होगा।

2. ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क बनाने के लिए आपको 1 चम्मच खरबूजे के छिलकों के पेस्ट में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच बेसन मिलाकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट के बाद मसाज करते हुए पानी से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल नियमित करें।

खरबूजे के छिलकों का इस्तेमाल स्किन को रिफ्रेश करने के लिए इन तरीकों से किया जा सकता है। लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

घर पर बनाएं केमिकल फ्री ड्राई फेस वॉश पाउडर, जानें तरीका और फायदे

Disclaimer