Medically Reviewed by Dr Chanchal Sharma

पीलिया में फायदेमंद है मुनक्का, जानें सेवन का तरीका

पीलिया की समस्या होने पर व्यक्ति को शरीर में कमजोरी होने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। ऐसे में मुनक्का का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
पीलिया में फायदेमंद है मुनक्का, जानें सेवन का तरीका

Munakka Benefits In jaundice In Hindi: पीलिया जैसी गंभीर बीमारी के कारण लोगों को शरीर में थकान होने, कमजोरी होने, आंखों और त्वचा के पीला पड़ने, शरीर में खुजली होने, उल्टी, मतली, शरीर में कमजोरी होने, थकान होने, पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द होने और खुजली होने और पेशाब का रंग गहरा होने जैसी कई समस्याएं होती हैं। ऐसे में पीलिया के कारण होने वाली समस्याओं से बचने के लिए अक्सर लोगों को हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। पीलिया में मुनक्का खाना भी फायदेमंद होता है। ऐसे में आइए आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ और आयुर्वेदिक डॉक्टर चंचल शर्मा (Ayurvedic Dr. Chanchal Sharma, Director and Gynecologist, Asha Ayurveda) से जानें पीलिया में कैसे फायदेमंद है मुनक्का और इसका सेवन कैसे करें?


इस पेज पर:-


पीलिया में मुनक्का खाने के फायदे? - Benefits Of Eating Raisins In Jaundice?

आयुर्वेदिक डॉक्टर चंचल शर्मा के अनुसार, व्यक्ति को पीलिया की बीमारी तब होती है, जब खून में बिलीरुबिन (Bilirubin) नाम का पीला तरल पदार्थ जमा हो जाता है, जिसके कारण व्यक्ति की आंखें और त्वचा के पीला पड़ने की समस्या होती है। इससे राहत के लिए मुनक्के का सेवन किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: पीलिया कब जानलेवा होता है? डॉक्टर से जानें लें, ताकि समय रहते बच जाएगी जान

munakka benefits in jaundice and know how to consume it in hindi 1

लिवर को डिटॉक्स करे

मुनक्के में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण और बहुत से पोषक तत्व होते हैं। ऐसे में मुनक्का का सेवन करने से लिवर के कार्यों को बेहतर करने, लिवर को डिटॉक्स करने और पीलिया की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।

लिवर के सेल्स को हेल्दी बनाए

मुनक्के में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं। ऐसे में मुनक्का का सेवन करने से लिवर के सेल्स को रिपेयर करने और इसके कार्यों को बेहतर करने में मदद मिलती है।

इम्यूनिटी बूस्ट करे

मुनक्के में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं। इसका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने और शरीर को एनर्जी देने में मदद मिलती है, जिससे बीमारियों से बचाव करने और स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: भीगे मुनक्के खाने से सेहत को मिलते हैं 6 जबरदस्त फायदे

पीलिया के मरीज कैसे और कितने मुनक्के खाएं? - How And How Many Raisins Should Jaundice Patients Eat?

आयुर्वेदिक डॉक्टर चंचल शर्मा के अनुसार, मुनक्के में बहुत से पोषक तत्व होते हैं। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे पीलिया के कारण होने वाली समस्याओं को भी कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में इसके लिए 1 दिन में लगभग 8-10 मुनक्कों का सेवन किया जा सकता है।

  • मुनक्के के अच्छे से धो लें और इनके बीज को निकाल दें।
  • अब मुनक्के को मुंह में रखकर चूसें या मुनक्को को भून लें और इसके बाद चूसकर खाएं।
  • इससे पीलिया के कारण होने वाली समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

पीलिया की समस्या में मुनक्के का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से लिवर को डिटॉक्स करने, इम्यूनिटी को बूस्ट करने और लिवर के सेल्स को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है। इसके लिए मुनक्के के बीज को निकालकर इनको चूसना फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से लिवर को हेल्दी रखने और स्वास्थ्य में सुधार करने और इससे जुड़ी समस्याओं में सुधार करने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, इसका सेवन सीमित मात्रा में डॉक्टर की सलाह के साथ करें। पीलिया के कारण अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • सुबह खाली पेट मुनक्का खाने से क्या लाभ होता है?

    सुबह खाली पेट मुनक्का का सेवन करने से पाचन प्रक्रिया में सुधार करने, शरीर में खून की कमी को दूर करने, कब्ज से राहत देने, इम्यूनिटी को बूस्ट करने, शरीर को एनर्जी देने, हड्डियों को मजबूती देने, एसिडिटी कम करने और आंखों के स्वास्थ्य में सुधार करने जैसे कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, लेकिन ध्यान रहे, इसका सेवन सीमित मात्रा में करें।
  • पीलिया के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    पीलिया की समस्या होने पर व्यक्ति को आंखों और त्वचा का रंग पीला पड़ने, पेशाब का रंग गहरा होने, थकान होने, उल्टी, मतली, भूख न लगने, रंग का मल हल्का होने, पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द होने और खुजली होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में पीलिया के लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
  • पीलिया में क्या खाना चाहिए?

    पीलिया की बीमारी से राहत के लिए पपीता, सेब, तरबूज, खट्टे फल, गाजर, चुकंदर, पालक, दलिया, ओट्स, मूंग दाल, दही, छाछ और टोफू को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, स्वास्थ्य में सुधार करने और शरीर को हाइड्रेट करने के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं, साथ ही, इसके लिए नारियल पानी का सेवन भी किया जा सकता है।

 

 

 

Read Next

पेट के लिए सबसे हल्का आटा कौन-सा होता है? एक्सपर्ट से जानें गैस और कब्ज में क्या खाएं

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 30, 2025 16:09 IST

    Modified By : Priyanka Sharma
  • Dec 30, 2025 16:09 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS