Problems Caused by Drinking Contaminated Water: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की इको विलेज 2 सोसायटी में दूषित पानी पीने की वजह से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। सोमवार को सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने क्लीनिंग स्टाफ पर इसका आरोप लगाया। दूषित पानी पीने के बाद ज्यादातर लोगों में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखाई दिए। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक कैंप लगाकर इसकी जांच करना शुरू की है। बीमार होने के बाद अब अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि टंकी का पानी दो दिन पहले ही साफ किया गया था।
ज्यादातर लोगों में दिखे उल्टी और दस्त जैसे लक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूषित पानी पीकर बीमार होने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे। जानकारी के मुताबिक 250 से भी ज्यादा लोग अबतक इसके चलते बीमार हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कैंप लगाकर 339 लोगों की जांच की गई। वहीं, इनमें 330 लोग ऐसे हैं, जो उल्टी, दस्त और पेट दर्द की समस्या से पीड़ित हैं। वहीं, 9 लोग ऐसे हैं, जो बुखार से पीड़ित थे। बीमार होने वाले लोगों में महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी शामिल हैं।
दूषित पानी पीने के नुकसान (Side Effects of Drinking Contaminated Water)
- दूषित पानी पीना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित होता है।
- दूषित पानी पीने से डायरिया, पेट दर्द और पाचन संबंधी समस्याएं (Digestion Problems) हो सकती हैं।
- इसे पीने से कई बार बुखार या शरीर में इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है।
- इससे कई बार सांस लेने से जुड़ी समस्या (Respiratory Problems) होने के साथ ही साथ आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है।
- ऐसे में कई बार गले में इंफेक्शन होने के अलावा हैजा की समस्या भी हो सकती है।
दूषित पानी पीने से कैसे बचें? (How to Protect Yourself from Drinking Contaminated Water)
- दूषित पानी पीने से बचने के लिए आपको पानी को फिल्टर करके उसकी जांच करनी चाहिए।
- दूषित पानी पीने से बचने के लिए आपको नल और टैप को साफ रखना चाहिए।
- इसके लिए आप पानी को उबालकर पी सकते हैं।
- ध्यान दें कि आपके पानी में कैमिकल न हों।