Preity Zinta reveals she tried IVF before opting for surrogacy: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा काफी लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। प्रीति जिंटा बेशक फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन आईपीएल क्रिकेट मैच और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान प्रीति ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसी बात कही है, जिससे फैंस काफी हैरान हो गए हैं। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 'वोग इंडिया' से बातचीत में कहा कि एक आम इंसान की तरह ही उनकी लाइफ में भी काफी मुश्किल भरे दिन रहे हैं। एक वक्त ऐसा था जब वह अपना सिर दीवार में मारना चाहती थीं और अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी परेशान थीं। प्रेग्नेंसी फेज के बारे में बात करते हुए प्रीति जिंटा ने कहा कि उन्हें मां बनने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति जिंटा ने ने 29 फरवरी, साल 2016 में जीन गुडइनफ संग शादी रचाई थी। ये शादी लॉस एंजलिस में प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। शादी के बाद प्रीति अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं।
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा का आईवीएफ हुआ फेल - Preity Zinta's IVF failed
इंटरव्यू के दौरान प्रीति जिंटा ने कहा, "हर किसी की तरह मेरे भी अच्छे और बुरे दिन होते हैं। कभी-कभी असल जिंदगी में आपको खुश और भाग्यशाली बने रहने के लिए कई तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है। खासकर जब आप अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हों। मुझे भी अपनी आईवीएफ जर्नी के दौरान ऐसा महसूस होता है। उस समय मेरे लिए हर किसी के सामने मुस्कुराना बहुत ही मुश्किल काम होता था। कभी-कभी मैं बस अपना सिर दीवार पर पटकना चाहती थी और किसी से भी बात नहीं करना चाहती थी।
इसे भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा की मां ग्लोइंग स्किन के लिए लगाती हैं ये होममेड उबटन, आप भी कर सकते हैं ट्राई
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह एक नॉर्मल प्रक्रिया के जरिए मां नहीं बन पाईं, तो उन्होंने आईवीएफ के जरिए मां बनने की कोशिश की। लेकिन आईवीएफ का सफर उनके लिए आसान नहीं था। इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानी भी हुई। हालांकि इतना कुछ करने के बाद भी एक्ट्रेस का आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं हो पाई और इसके बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया।
View this post on Instagram
2021 में बनीं जुड़वा बच्चों की मां
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां थीं। प्रीति के बेटे का नाम जय और बेटी का जिया है। कुछ वक्त पहले ही प्रीति के बच्चों ने स्कूल जाना शुरू किया है। रील और रियल लाइफ दोनों में ही हमेशा मुस्कुराते हुए नजर आने वाली प्रीति जिंटा कभी इस दौर भी गुजरी होंगी, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। फिलहाल इस खबर के सामने आने के बाद प्रीति के फैंस एक बार फिर उनके लिए खुशी की दुआ मांग रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः Exclusive: एक्ट्रेस कल्याणी खत्री की ग्लोइंग स्किन का राज है ये खास होममेड उबटन, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Image Credit: Instagram