बच्चों के जन्म के बाद पेरेंट्स का सबसे बड़ा दायित्व बच्चों की अच्छी परवरिश (Parenting Tips in Hindi) करना होता है। जैसे-जैसे समाज में बदलाव आ रहे हैं वैसे ही परवरिश के तौर तरीकों में भी बदलाव देखने को मिलता है। पुराने समय में बच्चों की परवरिश और आज के समय की परवरिश में काफी अंतर देखने को मिलता है। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं वैसे ही पेरेंट्स की दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। कई पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ मॉडर्न होना तो चाहते हैं लेकिन जानकारी या तौर तरीकों से अवगत न होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते हैं। मॉडर्न पेरेंटिंग आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत है। बच्चों की परवरिश में बदलते समय के हिसाब से चीजों को अपनाना बच्चों के विकास और उनके भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे में सभी पेरेंट्स को मॉडर्न पेरेंटिंग से जुड़ी इन प्रमुख बातों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।
मॉडर्न पेरेंटिंग से जुड़ी 10 प्रमुख बातें (Modern Parenting Tips in Hindi)
समय के हिसाब से पेरेंटिंग के तौर-तरीकों में भी बदलाव देखने को मिला है। आज के समय में बच्चों की परवरिश पुराने समय से बिलकुल अलग है। ऐसे में सभी पेरेंट्स को इससे जुड़े तौर-तरीकों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। अगर आप अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं और उनके विकास के लिए पेरेंटिंग को प्रभावी बनाना चाहते हैं तो मॉडर्न पेरेंटिंग से जुड़ी इन 10 बातों का ध्यान जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें : बच्चों को अनुशासित करने के चक्कर में पेरेंट्स न करें ये गलतियां, पड़ेगा उल्टा असर
1. बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से न करें
अक्सर यह देखा गया है कि पुराने समय से ही लोग अपने बच्चे की तुलना दूसरों के बच्चों से करते हैं। हमारे देश में तो आस पड़ोस के बच्चों की तुलना बच्चों से की जाती है। ऐसा करने से आपके बच्चे का आत्मविश्वास कम हो सकता है। चूंकि आज के समय में हर बच्चे कि काबिलियत और उसका इंटरेस्ट अलग-अलग होता है। हर बच्चे की दिलचस्पी उसके हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इसलिए बच्चे की बार-बार दूसरे से तुलना कर उसके आत्मविश्वास में कमी लाने की बजाय उनकी बातों को समझें और उसी के हिसाब से बच्चे को गाइड करें।
2. बच्चे के आत्म सम्मान को बढ़ावा दें
बच्चों के आत्म सम्मान और उनके आत्म विश्वास को बढ़ावा देने से बच्चे का मानसिक विकास तेजी से होता है और उनमें इससे गर्व की भावना विकसित होती है। बच्चे का उपलब्धियों पर उनकी प्रशंसा करना और उन्हें प्रेरित करने से वे खुद को सक्षम और अधिक मजबूत महसूस करेंगे। बच्चों की हर छोटी या बड़ी उपलब्धि पर उन्हें प्रेरित करना उनका आत्मविश्वास बढ़ाना उनके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
3. नेगेटिव विचारों से रखें दूर
बच्चों के विकास में परिवार और आसपास के माहौल का बड़ा असर पड़ता है। इसलिए आपको अपने बच्चों को नकारात्मक माहौल से दूर रखना चाहिए। अगर आपके घर का माहौल नेगेटिव है तो इसका सीधा असर बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ेगा। बच्चों के अंदर ऐसे विचारों को पैदा होने से रोकना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : इकलौते बच्चे की परवरिश में अक्सर ये 5 गलतियां करते हैं पेरेंट्स, जानें इसका बच्चे पर कैसे पड़ता है प्रभाव
4. बच्चों के लिए समय जरूर निकालें
आज के समय में लोगों की जिंदगी भागदौड़ भरी हो गयी है। लेकिन परवरिश के दौरान बच्चों को अच्छे से समझने के लिए और उनके बेहतर भविष्य के लिए उके साथ आपको समय जरूर बिताना चाहिए। ऐसा करने से आपके बच्चों में आपके प्रति सम्मान और प्यार बढेगा और वहीं आप अपने बच्चे को अच्छी तरह से समझ पायेंगे।
5. हर बात पर गुस्सा होने की बजाय बच्चों को समझाएं
पुराने समय में माता-पिता बच्चों की गलतियों पर उन्हें सजा देते थे और उन पर बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते थे। आज के समय में परवरिश के आधुनिक तौर-तरीकों के कारण इसमें बदलाव आया है। बच्चों की परवरिश के दौरान आपको बच्चों की गलतियों पर गुस्सा होने के बजाय उन्हें गाइड करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : अपने 3 साल से बड़े बच्चों को जरूर सिखाएं दूसरों बात करने से जुड़ी ये 7 अच्छी आदतें
6. बच्चों को अनुशासित करने में न करें गलतियां
बच्चों में अनुशासन जरूरी है लेकिन उन्हें अनुशासित करने के चक्कर में गलतियां करने से बचना चाहिए। बच्चों को अनुशासित रखने के लिए घर में नियम बनाएं लेकिन आप खुद भी उन नियमों का पालन जरूर करें।
7. बच्चों के रोल मॉडल खुद बनें
छोटे बच्चे अपने माता-पिता के आचरण और व्यवहार से ही सीखते हैं, ऐसे में बच्चों के लिए घर में पेरेंट्स को रोल मॉडल बनना चाहिए। बच्चे अपने माता-पिता के व्यवहार से ही सब कुछ सीखते हैं इसलिए हमेशा खुद का व्यवहार इसी अनुरूप रखना चाहिए।
8. बच्चों के खानपान का ध्यान रखें
बच्चों का उचित पोषण और उनके लाइफस्टाइल का ध्यान रखना हर पैरेंट की जिम्मेदारी होती है। इसलिए आपको बच्चों की डाइट का ध्यान जरूर रखना चाहिए। उनके विकास में हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल का सबसे बड़ा योगदान होता है।
9. बच्चों की शिक्षा का ध्यान जरूर रखें
बच्चों की अच्छी शिक्षा का ध्यान रखना हर माता-पिता का कर्तव्य होता है। हर माता-पिता को अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा का ध्यान जरूर रखना चाहिए। चाहे लड़की हो या लड़का हर किसी को अच्छी शिक्षा जरूर मिलनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इकलौते बच्चे की परवरिश में अक्सर ये 5 गलतियां करते हैं पेरेंट्स, जानें इसका बच्चे पर कैसे पड़ता है प्रभाव
10. लड़की और लड़के में न करें भेद
मॉडर्न माता-पिता को अपने बच्चे में भेदभाव नहीं करना चाहिए। चाहे लड़की हो या लड़का दोनों को समान नजर से देखना चाहिए। घर में भेदभाव करने से बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ता है।
बच्चों की अच्छी परवरिश उनके शारीरिक और मानसिक विकास में बहुत उपयोगी होती है। हर माता-पिता को बच्चों की परवरिश से जुड़ी इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
(All Image Source - Freepik.com)