Things to Understand for Parents to Get Rid of Child Stubborn: आज के दौर में अक्सर पेरेंट्स इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे बहुत ज्यादा जिद्दी हो रहे हैं। बच्चों को जो भी चाहिए उन्हें किसी भी हालात में मिलना जरूरी है। बच्चों में जिद्द खिलौने, खाने या बात मनवाने और यहां तक की प्यार करवाने के लिए भी हो रही है। वर्किंग पेरेंट्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी बच्चे जिद्दी बन रहे हैं। बच्चों की जिद्द से परेशान पेरेंट्स मार पिटाई तक पर उतारू हो जाते हैं।
लेकिन पेरेंट्स इस बात को समझ नहीं पाते हैं कि आखिरकार बच्चे जिद्दी क्यों हो रहे हैं? आज इस लेख में लखनऊ के गोमती नगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग से जानेंगे कि बच्चों के जिद्दी होने पर पेरेंट्स (Parenting Tips) को किन बातों को समझना चाहिए।
बच्चे के जिद्दी होने पर पेरेंट्स को समझनी चाहिए ये बातें- Things to Understand for Parents to Get Rid of Child Stubborn
डॉ. तरुण आनंद ने इस विषय पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जानें कैसे दूर भगाएं मच्छर
1. उन्हें संघर्ष करने दें
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चों की जिद्द को रोकने के लिए उन्हें छोटी-छोटी बातों पर संघर्ष करने दें। न्यू पेरेंट्स को इस बात को समझना चाहिए कि बच्चों के लिए यही समय होता है सीखने का और विकास करने का। हां यह बात है कि अपने बच्चे को चुनौतियों का सामना करते देखना कठिन है, लेकिन यह उनके विकास के लिए जरूरी है।
2. सुरक्षा पहले
हमेशा सुनिश्चित करें कि वे सुरक्षित वातावरण में हों। उन्हें सीखने देने और उन्हें नुकसान से दूर रखने के लिए बीच-बीच गाइड करते रहें।
इसे भी पढ़ेंः क्या डेंगू या मेलरिया बुखार होने पर महिलाएं स्तनपान करवा सकती हैं? जानें डॉक्टर की राय
View this post on Instagram
3. समस्या का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित करें
अगर बच्चा किसी चीज को ठीक करने के लिए आपका सपोर्ट मांग रहा है, तो उसे पूरा ठीक करने की बजाय थोड़ा छोड़ दें। पेरेंट्स होने के नाते बच्चों को समस्याओं के बारे में सोचने और समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करें।
4. असफल होना ठीक है
पेरेंट्स होने के नाते आपको यह बात समझनी होगी कि बच्चा हर चीज में परफेक्ट नहीं हो सकता है। इसलिए उन्हें असफल होना भी सीखाएं।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
5.प्रयासों का जश्न मनाएं
सिर्फ सफलता ही नहीं, बल्कि उनके प्रयासों को भी स्वीकार करें। उम्र के हिसाब से अगर बच्चा किसी चीज को करने में कामयाब हो जाता है तो ताली बजाकर या उसे इनाम देकर जश्न मनाएं।
6. आदर्श व्यवहार
हमेशा ध्यान रहे कि बच्चे हमें देखकर सीखते हैं। समस्या-समाधान और लचीलापन जो आप उनमें देखना चाहते हैं, पहले उसे खुद में फॉलो करें। बच्चे के सामने एक-दूसरे पर गुस्सा होने से बचें।
7. स्वतंत्रता को बढ़ावा दें
आप चाहते हैं कि बच्चा उम्र के साथ जिद्दी और गुस्सैल न बनें, इसके लिए उन्हें किसी एक चीज में बांधने की बजाय आजादी दें। उम्र के साथ धीरे-धीरे उनकी जिम्मेदारियां बढ़ाएं। यह उनकी उम्र और क्षमता के हिसाब से सही काम खोजें और उनसे करवाएं।
इसे भी पढ़ेंः झटके से कभी न उतारें बच्चे की टी-शर्ट, उसे हो सकती हैं कंधों से जुड़ी समस्याएं
इन टिप्स को फॉलो करने से आपका बच्चा जिद्दी होने की बजाय खुद से कोशिश करना सीखेगा, जो भविष्य में उसे एक कामयाब इंसान बनाएगी।
Image Credit: Freepik.com