Doctor Verified

बच्चों के सेल्फ कॉन्फिडेंस को कम कर सकती हैं ये बातें, पेरेंट्स को जरूर देना चाहिए ध्यान

Things That Can Damage Child Self Confidence: बच्चों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को ये बातें प्रभावित करती हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के सेल्फ कॉन्फिडेंस को कम कर सकती हैं ये बातें, पेरेंट्स को जरूर देना चाहिए ध्यान


Things That Can Damage Child Self Confidence: हर पेरेंट्स चाहते है कि उसके बच्चे की परवरिश ठीक ढ़ंग से हो, जिससे उसकी पर्सनैल्टी का विकास अच्छे से हो सकें। बच्चों की परवरिश में की गई गलती आने वाले बच्चे के जीवन में प्रभाव डाल सकती हैं। ऐसे में पेरेंट्स की ये जिम्मेदारी बनती है वह बच्चे की हर बात ध्यान से सुनें, जिससे बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़े और मानसिक विकास ठीक ढ़ंग से हो। कई बार पेरेंट्स बच्चे से अनजाने में कुछ ऐसी बातें कह देते है, जिससे बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर हो सकता हैं। बच्चें के शारीरिक और मानसिक विकास ठीक ढ़ंग से हो इसके लिए पेरेंट्स को बच्चे की कहीं बातों को ध्यान से सुनना चाहिए और कुछ चीजों को कहने से बचना चाहिए। Dr.Mannat ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह बच्चों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को कम करने वाली बातों के बारे में बता रही हैं।

1. बच्चे की कमजोरियों और गलतियों को बताना

बहुत से पेरेंट्स बच्चों के अंदर की कमियों को हमेशा उनके सामने रखते रहते हैं और कई बार, तो पेरेंट्स बच्चों की कमियों के बारे में उनके दोस्तों के सामने भी कहना शुरू कर देते हैं। इस तरह की गलती बच्चों के आत्मविश्वास को कमजोर करने के साथ बच्चों के अंदर पेरेंट्स के लिए नेगेटिव सोच को भी जन्म देता है।

2.  बच्चे की गलतियों के लिए सजा देना

बच्चे हर दिन कुछ न कुछ सीखते हैं। इसी सीखने की प्रक्रिया के दौरान कई बार उन से गलतियां हो जाती है। ऐसे में पेरेंट्स का ये फर्ज बनता है कि उन गलतियों को भूल जाएं और बच्चे को आगे के लिए तैयार करें। ऐसे में अगर बच्चे से कोई गलती हो भी गई है, तो उन्हें सजा देने के बजाए प्यार से समझाएं।

 

3.बच्चों की छोटे काम करने में हेल्प करे

बच्चे जब छोटे होते है, तो पेरेंट्स उनके हर काम में हेल्प करते हैं लेकिन बड़े होने पर उतना ध्यान नहीं देते है। बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत बनाने के लिए उनको धीरे-धीरे छोटे काम करना सिखाएं। ऐसा करने से बच्चों का आत्मविश्वास मजबूत होता है।

children

4. अधिक और कम प्रशंसा करने से बचें

बच्चों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए पेरेंट्स को न, तो बच्चों की ज्यादा तारीफ करनी चाहिए और न ही अधिकतर कमियां छांटनी चाहिए। अच्छा काम करने पर बच्चे का इस बात पर ध्यान केंद्रिक करें कि आपने अच्छी कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें- समय-समय पर काटते रहे बच्चों के नाखून, वरना हो सकती हैं ये समस्याएं 

5. बच्चों के लिए कठोर शब्दों के प्रयोग न करे

तुम बहुत आलसी हो, तुम्हारे साथ क्या गलत है, आप कभी भी कुछ भी सही नहीं कर सकते जैसे कठोर शब्दों के प्रयोग करने से बचना चाहिए। ये शब्द बच्चों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को कम कर सकते हैं। इस तरह के शब्द बोलने से बचें।

बच्चों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को ये बातें कम कर सकती हैं। हालांकि,इस बारे में जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट की मदद भी लें सकते हैं।

All Image Credit- Freepik

 

 

Read Next

नवजात शिशु की नाभि से तरल पदार्थ क्यों निकलता है? जाने डॉक्टर से

Disclaimer