Doctor Verified

बुलिंग बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है? जानें एक्सपर्ट से

अगर आपका बच्चा भी बुलिंग का सामना कर रहा है, तो इससे उसकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। जानें इससे बच्चों को डील करना कैसे सिखाएं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बुलिंग बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है? जानें एक्सपर्ट से

How Bullying Affect Mental Health of Children: अक्सर लोगों को कंफ्यूजन रहती है कि बुलिंग और लड़ाई एक ही चीज है। जबकि इन दोनों की टर्म में काफी ज्यादा अंतर है। अगर व्यक्ति अपने बराबर पॉवर वाले व्यक्ति से बहस करता है, तो उसे लड़ाई कहते हैं। लेकिन बुलिंग में कोई व्यक्ति सामने वाले को भावनात्मक रूप से हर्ट करता है। उसका अपमान करता है या ऐसा कोई कार्य जिससे व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। यह बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को ज्यादा प्रभावित कर सकती है, क्योंकि बच्चों को इससे डील करने का तरीका पता नहीं होता। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानें बुलिंग से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है। साथ ही बच्चों को इससे डील करना कैसे सिखाया जाए। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि सर गंगाराम हॉस्पिटल की सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ.आरती आनंद से।

bullying

जानें बुलिंग बच्चों की मेंटल हेल्थ पर कैसे असर डालती है? How Bullying Affect Mental Health of Kids

सेल्फ कॉन्फिडेंस कम होने लगेगा

बुलिंग के जरिये लोग मजाक बनाने की कोशिश करते हैं, साथ ही व्यक्ति को शर्म महसूस कराते हैं। लेकिन अगर बच्चे के साथ बुलिंग हुई है, तो इससे बच्चों में कॉन्फिडेंस कम होने लगेगा। बुलिंग के कारण बच्चे की पढ़ाई पर भी असर पड़ सकता है।

निगेटिव फीलिंग आना

बुलिंग के कारण बच्चा खुद को निगेटिव महसूस कर सकता है। मजाक बनने या बुलिंग का जबाव न देने के कारण बच्चा खुद में गिल्ट महसूस करेगा। इसके कारण बच्चे में खुद को लेकर नफरत आने लगेगी। 

इसे भी पढ़ें- कहीं आपका बच्चा स्‍कूल में बुलिंग (Bullying) का शिकार तो नहीं? ऐसे करें मालूम

खुद को अकेला महसूस करना

जिन बच्चों के साथ बुलिंग होती है, वो खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं। उन्हें ऐसा महसूस हो सकता है कि अपनी परेशानी में वो अकेले हैं। 

जानें बच्चों को बुलिंग से कैसे बचाना है- How To Teach Children About Bullying

बच्चों से खुलकर बात करें

कई बार बच्चे अपनी परेशानी पर खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। अगर आपको बच्चे के व्यवहार में बदलाव नजर आता है, तो उनसे खुलकर बात करें। जिससे बच्चे आपको अपनी सारी परेशानी बता सके। 

बुलिंग की पहचान बताएं

आपको बच्चों को मजाक और बुलिंग करना सिखाना होगा। जिससे बच्चे अपने लिए खुद आवाज उठाना सीख सकें। साथ ही बच्चों को बताना होगा कि ऐसा होने पर क्या करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- साइबर बुलिंग के शिकार बच्चों में बढ़ जाता है ट्रामा, स्ट्रेस, डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारियों का खतरा: अध्ययन

परेशानी होने पर एक्शन लें

अगर बच्चे के साथ बुलिंग हुई है, तो आप शांत रहने के बजाय बच्चे के लिए एक्शन लें। स्कूल या सम्बन्धित लोगों के खिलाफ कारवाई करें।

इस तरह से आप बच्चों को बुलिंग से बचा सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

 

Read Next

स्ट्रेस बढ़ाती हैं लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 7 आदतें, जानें इनके बारे में

Disclaimer