बदलते मौसम में स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में हेयर फॉल और फ्रिजी बालों से लोग सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और हेयर स्टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से हेयर फॉल बढ़ जाता है और बाल फ्रिजी नजर आने लगते हैं। इसके अलावा बालों को स्टाइल करने के लिए कई ऐसे प्रोडक्ट्स भी आते हैं, जिनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बालों से जु़ड़ी इन समस्याओं से बचने (How to treat frizzy hair and Hairfall) के लिए नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा कुछ ऐसी टिप्स देने वाली हैं, जिनसे आपको लाभ मिल सकता है।
हेयर फॉल और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए शैंपू में मिलाएं ये 3 चीजें - How To Get Rid Of Hair Fall And Frizzy Hair In Hindi
1. शैंपू के साथ मिलाएं नारियल तेल - Mix Coconut Oil With Shampoo
बालों को हेल्दी बनाने के लिए सबसे पहले आपको हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम कर देना चाहिए। इसके अलावा बाल धोते समय शैंपू के साथ नारियल का तेल मिलाकर बालों को धोएं। 2 चम्मच शैंपू में आधा चम्मच नारियल का तेल मिलाया जा सकता है। नारियल तेल को शैंपू के साथ मिलाना एक नेचुरल उपाय है जो फ्रिजी बालों को सही करने में मदद कर सकता है। नारियल तेल शैंपू में मिलाने से बालों की नमी बनी रहती है और सूर्य की किरणों से होने वाला नुकसान भी कम होता है। शैंपू के साथ नारियल तेल बालों को मुलायम और शाइनी बनाता है और हेयर फॉल भी कम होता है।
इसे भी पढ़ें: बालों को खुशबू के साथ पोषण देंगे ये 3 हेयर परफ्यूम, जानें बनाने का आसान तरीका
2. शैंपू के साथ मिलाएं नींबू का रस - Mix Lemon Juice With Shampoo
हेयर फॉल की एक बड़ी वजह डैंड्रफ है, जिसके कारण बालों का झड़ना कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में शैंपू के साथ नींबू का रस मिलाकर बाल धोने से आपको फायदा मिल सकता है। नींबू के रस में मौजूद एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं। नींबू और शैंपू का मिक्स स्कैल्प के इंफेक्शन को ठीक करके स्कैल्प को हेल्दी और डैंड्रफ-फ्री बनाता है। नींबू का रस फ्रिजी बालों को ठीक करता है और उन्हें मुलायम और शाइनी बनाता है। नींबू का रस खुजली और इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है, इससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टी ट्री टोनर, जानें घर पर बनाने का तरीका
3. शैंपू के साथ मिलाएं विटामिन E - Mix Vitamin E With Shampoo
हेयर फॉल और फ्रिजी बालों की समस्या से बचने के लिए आप शैंपू के साथ विटामिन E का कैप्सूल मिलाकर भी बाल धो सकते हैं, इससे लाभ मिल सकता है। विटामिन E स्किन और बालों की हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन E बालों के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक है, जो बालों के की ड्राईनेस को कम कर सकता है। शैंपू के साथ विटामिन E स्कैल्प के इंफेक्शन को कम कर सकता है, जिससे बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती है।
हेयर फॉल और फ्रिजी बालों की समस्या से बचने के लिए आप इन उपायों को आजमा सकते हैं। लेकिन अगर आपकी समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik