Doctor Verified

उंगलियों में रहता है दर्द? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये 5 बड़ी गलतियां

उंगलियों में दर्द रहता है, तो इसे इग्नोर किया जाना सही नहीं होता है। लेकिन, ज्यादातर लोग ऐसी गलतियां करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
उंगलियों में रहता है दर्द? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये 5 बड़ी गलतियां


Things To Avoid In Finger Pain In Hindi: हाल के सालों में डेस्क जॉब का चलन बहुत ज्यादा बढ़ा है। खासकर, मंझलने और बड़े शहरों में आपने देखा होगा कि ऑफिसों में कंप्यूटर वर्क बढ़ा जाता है। जब आप 8-10 घंटे तक कंप्यूटर स्क्रीन पर काम करते हैं, तो इसकी वजह से न सिर्फ आपको पीठ दर्द, कमर दर्द की शिकायतें होने लगती हैं। इसके साथ ही, उंगलियों में भी दर्द होने लगता है। हालांकि, ज्यादातर लोग फिंगर पेन को इग्नोर कर देते हैं। उन्हें लगता है कि ये दर्द अपने आप ठीक हो जाएगा। ऐसे में ऐसी एक्टिविटीज भी कर बैठते हैं, जिससे उंगलियों का दर्द बढ़ जाता है। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि उंगलियों के दर्द को नजरअंदाज न करें। यहां हम बता रहे हैं कि उंगलियों में दर्द होने पर किस तरह की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए। इनके बारे में जानकर, पूरी सावधानी बरतें। इस बारे में हमने नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में Orthopedic Surgeon and Sports Injury Specialist डॉ. अभिषेक वैश्य से बात की।

उंगलियों में दर्द होने पर किस तरह की गलतियां न करें- What Not To Do In Finger Pain In Hindi

mistakes to avoid in finger pain 1 (5)

दर्द को नजरअंदाज करना

जैसा कि हमने पहले भी चर्चा की है कि लोग अक्सर अपनी उंगलियों के दर्द को इग्नोर देते हैं। यह आपकी सबसे बड़ी गलती है। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ध्यान रखें कि उंगलियों में दर्द होने के कई बड़े कारण हो सकते हैं, जैसे अर्थराइटिस, इंजुरी आदि। इसलिए, उंगलियों के दर्द को कभी भी इग्नोर न करें।

इसे भी पढ़ें: रात के समय उंगलियों में जलन और दर्द होने के क्या कारण होते हैं? जानें इससे बचने के उपाय

उंगलियों का लगातार इस्तेमाल

अगर उंगलियों में हो रहा दर्द सहनीय होता है, तो लोग इसकी ओर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। इसके बजाय, लगातार अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में होता ये है कि जिस उंगली में दर्द हो रहा है, वह बढ़ जाता है। कभी-कभी इंजुरी भी घातक हो जाती है। ऐसे में आपके दर्द को ठीक होने में भी अधिक समय लगता है।

सूजन की अनदेखी

अक्सर यह देखने में आता है कि लोग उंगली में लगी चोट के कारण आई सूजन को भी इग्नोर कर देते हैं। इस तरह की कंडीशन भी भयावह हो सकती है। क्योंकि उंगली की सूजन इस ओर इशारा कर रही है कि उंगली में गहरी चोट लगी है या किसी मेडिकल कंडीशन की वजह से ऐसा हो रहा है। ऐसे में उंगली की सूजन को इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। जितना जल्दी हो, उसका ट्रीटमेंट करवाएं।

इसे भी पढ़ें : हाथों और पैरों की झनझनाहट हो सकती है गंभीर बीमारी का लक्षण, जानें बचाव

मेडिकल कंडीशन की अनदेखी

यह बात हम सभी जानते हैं कि जोड़ो में दर्द का बड़ा कारण अर्थराइटिस होता है। इसके बावजूद, उंगलियों में हो रहे दर्द को लेकर ज्यादतार लोग लापरवाह नजर आते हैं। ध्यान रखें कि अगर आप इन मेडिकल कंडीशंस की अनदेखी करते हैं, तो आपका स्वास्थ्य दिनों दिन बद से बदतर हो सकता है। अर्थराइटिस जैसी बीमारी होने पर उंगलियों की हड्डियां फ्रेक्चर हो सकती हैं। ऐसी आपके साथ न हो, इसके लिए आवश्यक है कि तुरंतर डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाएं।

गर्म सिंकाई करना

आपने कई लोगों को उंगलियों में दर्द से राहत के लिए गर्म सिंकाई करते देखा होगा। हालांकि, दर्द से छुटकारा पाने के लिए गर्म सिंकाई किया जाना अच्छा होता है। लेकिन, उंगलियों के लिए इस तरीके को कारगर नहीं माना जाता है। इसके उलट, अगर आप उंगली में हो रहे दर्द के बाद लगातार दो-तीन दिनों तक गर्म सिंकाई करते हैं, तो ऐसे में आपकी उंगली में दर्द बढ़ सकता है। इसके बजाय, आपको प्रभावित हिस्से में बर्फ लगाना चाहिए। बर्फ से सिंकाई करने से उंगली के दर्द में राहत मिलती है और सूजन में भी कमी आती है।

इसे भी पढ़ें: हाथ-पैर सुन्न होना किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है? डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

उंगलियों में दर्द होने पर उसकी अनदेखी करना सही नहीं है। अगर उंगली में दर्द हो तो आप बार-बार उसका इस्तेमाल न करें, गर्म सिंकाई करने से बचें। याद रखें कि उंगली में दर्द किसी मेडिकल कंडीशन का संकेत हो सकता है। इसलिए, डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • उंगलियों में दर्द होने पर इसका क्या मतलब होता है?

    उंगली में दर्द होने कई समस्याओं की ओर इशारा कर सकता है। इनमें उंगली का फ्रेक्चर होना, ऑस्टियोआर्थराइटिस, रुमेटॉइड आर्थराइटिस और कार्पल टनल सिंड्रोम जैसी बीमारियों शामिल हैं।
  • मैं अपनी उंगलियों में दर्द कैसे दूर कर सकता हूं?

    उंगलियों में दर्द हो, तो उसे इग्नोन न करें। तुरंत डॉक्टर से अपना इलाज करवाएं। अगर दर्द माइल्ड है, तो बर्फ की सिंकाई कर सकते हैं। इससे उंगली में आई सूजन भी कम हो जाती है।
  • उंगली की बीमारी का इलाज कैसे करें?

    उंगली में कौन-सी बीमारी हुई है, इसी बात पर उसका ट्रीटमेंट निर्धारित होता है। आमतौर पर उंगलियों में हुई बीमारी से छुटकारा पाने के लिए एंटीबयोटिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, आप उंगली की बीमारी का इलाज कभी भी खुद से करने की कोशिश न करें।

 

 

 

Read Next

सोते समय खर्राटे कहीं हाई बीपी की समस्या का अलार्म तो नहीं? डॉक्टर से समझें क्या है कनेक्शन

Disclaimer

TAGS