Doctor Verified

हाथ-पैर सुन्न होना किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है? डॉक्टर से जानें

Numbness In Hands And Feet: हाथ-पैर बार-बार सुन्न होना कई गंभीर रोगों का संकेत हो सकता है, आइए डॉक्टर से जानें इन रोगों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाथ-पैर सुन्न होना किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है? डॉक्टर से जानें


Numbness In Hands And Feet: आपने अक्सर देखा होगा जब हम एक ही पोजीशन में लंबे समय तक बैठे रहते हैं, या कोई हाथ-पैर बहुत समय तक दब जाते हैं, तो उनमें सुन्नपन और सनसनी महसूस होने लगती है। साथ चींटियों के या सुई चुभने जैसी सेंसेशन महसूस होती है। क्योंकि ऐसा होने पर शरीर में ब्लड फ्लो ठीक से नहीं हो पाता है और रक्त एक ही जगह पर इकट्ठा होने लगता है। जैसे ही हम सामान्य स्थिति में आते हैं, ब्लड सर्कुलेशन फिर से शुरु हो जाता है और सनसनी बंद हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, हाथ-पैर सुन्न होना कुछ मामलों में किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकते हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! यह स्थिति किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकती है, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. प्रियंका सेहरावत (Health coach, Neurologist- MD Med, DM Neurology, AIIMS Delhi) से बात की। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..

Numbness in feet hands can be sign of these diseases in hindi

हाथ-पैर सुन्न होना कौन सी बीमारी का लक्षण है- Numbness In Hands And Feet Is A Signs Of Which Disease In Hindi

1. डायबिटीज: जब रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बहुत अधिक हो जाती है, तो इससे तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचता है। इस स्थिति को पेरीफेरल न्यूरोपैथी कहा जाता है। हाथों और पैरों का सुन्न होना या झुनझुनी इसके सबसे आम लक्षण हैं।

2. दबी हुई नस: जब शरीर के किसी अंग की कोई नस दब जाती है, तो इससे भी ब्लड फ्लो प्रभावित होता है और आप सुन्नपन महसूस करते हैं।

3. डिस्क स्लिप होना: जब रीढ़ की डिस्क खिसक जाती है, तो इस स्थिति में पैरों के नीचे वाली नसों पर काफी दबाव पड़ता है और नस दब जाती है।

4. ऑटोइम्यून डिजीज: ल्यूपस और गठिया के रोगियों में भी हाथ-पैर सुन्न होने की समस्या देखने को मिलती है।

इसे भी पढें: मच्छरों से हैं परेशान? घर में लगाएं ये 5 पौधे, आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर

5. शरीर में विटामिन की कमी: शरीर में कुछ विटामिन नसों के स्वास्थ्य और ब्लड सर्कुलेशन के लिए बहुत जरूरी होते हैं जैसे विटामिन बी कॉम्प्लेक्स। साथ ही कुछ मिनरल्स भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। कई बार पोषण की कमी भी सुन्नपन का कारण बन सकती है।

अन्य बीमारियां

कैंसर (कीमोथेरेपी), एचआईवी या एड्स, उच्च रक्तचाप और टीबी के रोगियों में यह बहुत आम है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है, तो ऐसे में भी आपको हाथ-पैर सुन्न होने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण भी इसका कारण बन सकते हैं। कुछ मामलों में यह अनुवांशिक भी हो सकता है।

इसे भी पढें: कुत्तों से डर लगना भी है एक ड‍िसआर्डर, जानें साइनोफोबिया के लक्षण, कारण और इलाज

डॉक्टर क्या सलाह देते हैं

अगर कोई व्यक्ति सामान्य से अक्सर हाथ-पैर सुन्न होने की समस्या का सामना करता है, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जिससे कि इसके सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

All Image Source: Freepik

Read Next

मोतियाबिंद से बचाव में मदद कर सकते हैं ये घरेलू उपाय, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version