धूप की वजह से माथा हो गया है काला, तो डार्कनेस दूर करने के लिए लगाएं दूध और बेसन का पेस्ट

Milk and Besan Paste to Remove Forehead Darkness: अगर आपके माथे पर धूप की वजह से डार्कनेस हो गई है, तो आप बेसन और दूध के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें, इसके फायदे और लगाने का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
धूप की वजह से माथा हो गया है काला, तो डार्कनेस दूर करने के लिए लगाएं दूध और बेसन का पेस्ट

Milk and Besan Paste to Remove Forehead Darkness: बेमौसम बरसात के बाद चिलचिलाती धूप ने लोगों के परेशान करना शुरू कर दिया है। धूप की वजह से न सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होती हैं, बल्कि धूप और गर्मी त्वचा को भी प्रभावित करते हैं। धूप की वजह से त्वचा पर मुंहासे, टैनिंग, रेडनेस और कालापन नजर आने लगता है। वैसे तो चेहरे और शरीर के बाकी ओपन एरिया में धूप की वजह से कालापन होने लगता है, लेकिन माथे (Forehead)पर धूप का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से माथे पर टैनिंग और कालापन होने लगता है। ऐसे में माथे और चेहरे का रंग बिल्कुल अलग नजर आने लगता है। माथे के कालेपन को निकालने के लिए लोग फेशियल या अन्य स्किन केयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर पर ही बेसन और दूध की मदद से माथे की डार्कनेस को मिटा सकते हैं। जी हां, बेसन और दूध में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो दाग-धब्बों और टैनिंग को मिटाने में सहायक होते हैं। तो आइए, जानते हैं माथे पर बेसन और दूध का पेस्ट कैसे लगाएं? या फिर कालापन निकालने में बेसन और दूध का पेस्ट कैसे फायदेमंद होता है? 

besan milk paste for forehead

माथे का कालापन मिटाने के लिए दूध और बेसन कैसे लगाएं?

सामग्री

  • बेसन- 4 चम्मच
  • कच्चा दूध-  1 चम्मच
  • नींबू का रस- 4-5 बूंद
  • हल्दी- चुटकीभर

लगाने का तरीका

  • माथे की डार्कनेस मिटाने के लिए आप बेसन और दूध का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप एक बाउल में बेसन लें।
  • इसमें कच्चा दूध, नींबू का रस और हल्दी मिक्स करें।
  • अब इन सभी को मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें। इसे अपने माथे पर लगाएं।
  • फिर जब थोड़ा-सा सूख जाए, तो हल्के हाथों से धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में रगड़ें।
  • 10-15 मिनट बाद त्वचा को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • कुछ दिनों तक रोजाना बेसन और दूध के पेस्ट को माथे पर लगाने से डार्कनेस धीरे-धीरे कम होने लगेगी। माथे का रंग भी सामान्य होने लगेगा।

कालेपन को मिटाने में कैसे फायदेमंद हैं बेसन और दूध

पीएच लेवल बैलेंस रखे

बेसन और दूध त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस रखने में मदद करते हैं। जब त्वचा का पीएच लेवल सही रहता है, तो स्किन ग्लो करती है। धीरे-धीरे सनटैन और दाग-धब्बे भी रिमूव होने लगते हैं। 

स्किन को एक्सफोलिएट करे

माथे के कालेपन को मिटाने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी होता है। बेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग एजेंट के रूप में काम करता है। इससे माथे की डेड स्किन सेल्स रिमूव होती है और त्वचा जीवंत बनती है। इससे धीरे-धीरे डार्कनेस भी कम होने लगती है।

besan milk paste

डर्ट रिमूव करे

जब त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कणों को निकाला नहीं जाता है, तो इससे त्वचा का रंग धीरे-धीरे डार्क होने लगता है। ऐसे में त्चचा के रंग को एकसमान बनाए रखने के लिए डर्ट को रिमूव करना बहुत जरूरी होता है। बेसन और दूध डर्ट को रिमूव करने में सहायक हो सकते हैं। बेसन और दूध त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे के काले दाग-धब्बों (डार्क स्पॉट्स) को हटाने के लिए खाएं ये 5 फूड्स, त्वचा में आने लगेगा निखार

एक्सट्रा ऑयल निकाले

बेसन और दूध त्वचा के सीबम उत्पादन को भी कंट्रोल करने में मदद करते हैं। अगर धूप या पसीने की वजह से आपकी स्किन ऑयली और डार्क हो गई है, तो बेसन और दूध लगाना फायदेमंद हो सकता है। बेसन त्वचा पर सीबम के उत्पादन को कम करता है और नमी बनाए रखता है। इससे आपकी त्वचा मुलायम बनी रहती है।

स्किन की चमक बढ़ाए

बेसन और दूध का पेस्ट दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है। माथे के कालेपन को मिटाने के लिए भी आप बेसन और दूध के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पेस्ट माथे के रंगत को एकसमान बनाने में मदद करता है। इससे त्वचा चमकदार और खूबसूरत बनती है।

अगर आपके माथे पर भी डार्कनेस या कालापन है, तो आप बेसन और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रतिदिन एक बार इस पेस्ट को लगाने से आपकी समस्या में काफी आराम मिल सकता है।

Read Next

कोलेजन या रेटिनॉल, कौन सा एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है ज्यादा असरदार? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer