
Collagen Vs Retinol Which is best For Skin: हर इंसान की स्किन अलग होती है। इसलिए स्किन की जरूरतें भी काफी अलग हैं। यही कारण है कि लोग अपने स्किन टाइप को देखकर ब्यूटी प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं। इन दिनों ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कोलेजन और रेटिनॉल के बारे में बहुत सुनने को मिल रहा है। जैसे ही टीवी या सोशल मीडिया ऑन करिए, स्किन एजिंग से छुटकारा दिलाने वाले 10 ऐसे प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे, जिनमें कोलेजन और रेटिनॉल होने का दावा किया जा रहा होगा। ऐड देखकर लोग यह ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद तो लेते हैं, लेकिन कोलेजन और रेटिनॉल हैं क्या इसके बारे में जानकारी कुछ ही लोगों को है। आज हम आपको कोलेजन और रेटिनॉल के बीच के फर्क के बारे में और ये भी कि ये दोनों कैसे काम करते हैं यह बताने जा रहे हैं, ताकि आप सही ब्यूटी प्रोडक्ट को चूज कर सकें और स्किन को खूबसूरत दिख सकें।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में घर पर बनाएं ये स्पेशल हेयर सीरम, बाल नहीं होंगे चिपचिपे
कोलेजन क्या है? - What is Collagen in Hindi
इसे आसान भाषा में समझा जाए, तो यह एक प्रोटीन है जो शरीर के कुल प्रोटीन का लगभग 35 प्रतिशत होता है। स्किन के टिशू को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए कोलेजन बहुत जरूरी माना जाता है। यह बॉडी को कई तरह से सपोर्ट करता है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर किसी वजह से शरीर में कोलेजन लेवल कम है, तो इसका सबसे ज्यादा असर स्किन पर दिखाई देता है। कोलेजन की कमी से रिंकल्स, पिंपल्स और एक्ने की समस्या ज्यादा होती है। स्किन को मुलायम बनाए रखने के लिए कोलेजन काफी महत्वपूर्ण होता है।
रेटिनॉल क्या है? What is Retinol in Hindi
रेटिनॉल विटामिन ए को कहा जाता है। रेटिनॉल सूरज की हानिकारक किरणों से लड़ने, त्वचा की चमक बढ़ाने, झुर्रियों और झाइयों को कम करने, त्वचा की बनावट को निखारने में काफी मददगार होता है। यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त में ब्यूटी प्रोडक्ट में रेटिनॉल का इस्तेमाल बढ़ा है। रेटिनॉल त्वचा की कोशिकाओं के कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए ट्राई करें ये 5 फेस मिस्ट, बनाएं घर पर
कोलेजन और रेटिनॉल में क्या है सही - Collagen Vs Retinol Which is best
किया स्किन हेयर एंड स्किन लेजर क्लिनिक की स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. तरुणा राणावत का कहना है कि कोलेजन और रेटिनॉल दोनों ही प्रोडक्ट स्किन को हेल्दी बनाए रखने और उम्र बढ़ने के साथ होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। हालांकि कोलेजन सिर्फ स्किन की ऊपरी सतह पर काम करता है, जबकि रेटिनॉल स्किन के अंदर तक जाता है। रेटिनॉल डीप स्किन में जाकर त्वचा को रिन्यू करता है। कोलेजन हल्का होता है, जबकि रेटिनॉल ताकतवर होता है। किसी व्यक्ति के लिए कोलेजन अच्छा है या रेटिनॉल यह स्किन टाइप और सेंसेटिविटी पर निर्भर करता है।