
आज के समय में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी इनफर्टिलिटी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। खराब लाइफस्टाइल, जंक फूड्स का सेवन, शारीरिक गतिविधियों की कमी और तनाव जैसे कारण अक्सर पुरुषों के प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इसलिए, पुरुषों के लिए जरूरी है कि वे अपने फर्टिलिटी को बढ़ाने के लिए लाइफस्टाइल में कुछ ऐसे बदलाव करें, जो न सिर्फ उनके संपूर्ण स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डाले, बल्कि उनके पिता बनने की संभावना को भी बढ़ा सकें। बता दें कि पुरुष अपने लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी बदलाव करके फर्टिलिटी को बेहतर बना सकते हैं। तो आइए रायपुर के बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ सेंटर की फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. नमिता चंद्र वर्मा से जानते हैं फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए पुरुषों को क्या करना चाहिए?
पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने के उपाय - Lifestyle Tips For Male Fertility in Hindi
फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. नमिता चंद्र वर्मा के अनुसार, पुरुषों के लिए जरूरी है कि वे अपने शरीर में फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए अपने लाइफस्टाइल और आदतों में कुछ ऐसे बदलाव करें, जो उनकी प्रजनन क्षमता को बढ़ावा दे सकें। जैसे-
1. संतुलित और पौष्टिक डाइट
पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप एक बैलेंस्ड डाइट लें। पुरुषों को अपने खानपान में ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल करने चाहिए। खासकर हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, गाजर, चुकंदर, ब्रोकली, टमाटर आदि शरीर में जरूरी विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी पूरी करने में मदद करता है, जो स्पर्म की क्वालिटी और संख्या बढ़ाने (male fertility kaise badhaye in hindi) में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या शहद से बढ़ती है मर्दों की फर्टिलिटी? जानें डॉक्टर की राय
2. ड्राई फ्रूट्स और नट्स
कुछ ड्राई फ्रूट्स और नट्स का सेवन पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने (How to increase fertility?)में फायदेमंद माने जाते हैं। जैसे अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिज और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्पर्म को बढ़ाते हैं, जबकि बादाम में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे स्पर्म की क्वालिटी में सुधार होता है। इन ड्राई फ्रूट्स का नियमित सेवन पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
3. तनाव कम करें (Reduce Stress)
तनाव के कारण न सिर्फ महिलाओं की फर्टिलिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है, बल्कि ये पुरुषों की फर्टिलिटी को भी प्रभावित करता है। ज्यादा तनाव लेने से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जो टेस्टोस्टेरोन लेवल को कम कर सकता है। इसलिए, मेडिटेशन, योग, और डीप ब्रीथिंग जैसी तकनीकें आपके तनाव के स्तर को कम करने में मदद कर सकती हैं।
4. नींद पूरी करें
हर व्यक्ति के लिए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी होती है। नींद की कमी से पुरुषों के शरीर में हार्मोन्स असंतुलित हो सकते हैं, जिससे स्पर्म की क्वालिटी और संख्या प्रभावित होती है। अच्छी नींद शरीर को सही तरह से रिपेयर करने में मदद कर सकती है।
5. ज्यादा गर्मी और टॉक्सिक पदार्थों से बचें
पुरुषों में इनफर्टिलिटी का एक बड़ा कारण टॉक्सिक पदार्थों का इस्तेमाल और ज्यादा गर्मी हो सकती है। ज्यादा गर्मी पुरुषों के टेस्टिस के आसपास गर्मी, स्पर्म प्रोडक्शन में कमी का कारण बन सकती है। ऐसे में लैपटॉप गोद में रखकर काम करना, टाइठ जीन्स पहनना, बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाना पुरुषों में इनफर्टिलीटी का कारण बन सकता है। इसके अलावा, आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स, पेस्टीसाइड्स, प्लास्टिक के बर्तन आदि चीजें को इस्तेमाल से बचें।
इसे भी पढ़ें: फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए पुरुष जरूर खाएं ये 5 सुपरफूड्स, आज ही करें डाइट में शामिल
6. नियमित एक्सरसाइज करें
पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन नेचुरल तरीके से बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। वॉक, जॉगिंग, तैरना, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि फिजिकल एक्टिविटी पुरुषों की फर्टिलीटी को बढ़ाने में फायदेमंद हो सकती है।
7. हेल्दी वजन बनाए रखें
मोटापा अक्सर पुरुषों में इनफर्टिलिटी का कारण बनता है। शरीर में ज्यादा फैट एस्ट्रोजन हार्मोन को बढ़ा सकता है, जिससे उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में कमी आ सकती है। इतना ही नहीं, जिन पुरुषों का वजन बहुत कम होता है, यह भी उनके फर्टिलिटी पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए, हेल्दी वजन बनाएं रखना बहुत जरूरी होता है।
8. स्मोकिंग और शराब से बचें
स्मोकिंग और शराब का सेवन अक्सर पुरुषों में स्पर्म की क्वालिटी पर बुरा असर डालता है। इन आदतों के कारण पुरुषों के शरीर में स्पर्म कम हो सकता है और DNA को भी नुकसान पहुंचाता है।
निष्कर्ष
हेल्दी लाइफस्टाइल पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप अपनी फर्टिलिटी को बढ़ावा देना चाहते हैं तो अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स, शारीरिक गतिविधियां, पर्याप्त मात्रा में नींद पूरी करना और हेल्दी वजन बनाए रखने जैसी आदतें अपनाएं।
Image Credit: Freepik
FAQ
शुक्राणुओं की कमी कब होती है?
पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी आमतौर पर तब होती है, जब किसी पुरुष के स्पर्म में प्रति मिलीलीटर 15 मिलियन से कम स्पर्म हों। किसी भी पुरुषों के लिए जरूरी है कि उनके शरीर में स्पर्म की संख्या जरूरी मात्रा में हो, क्योंकि इसकी कमी से उनमें इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है।पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए क्या करें?
पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए आप हेल्दी लाइफस्टाइल, संतुलित डाइट, शारीरिक गतिविधियां और तनाव पर कंट्रोल कर सकते हैं।इनफर्टिलिटी की समस्या क्या होती है?
इनफर्टिलिटी महिला और पुरुष में वह स्थिति है, जो एक कपल को नियमित रूप से असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद भी कंसीव करने में मुश्किल हो रही हो।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 15, 2025 11:49 IST
Modified By : कात्यायनी तिवारीAug 28, 2025 13:33 IST
Published By : कात्यायनी तिवारी