Does Growth Hormone Increase Penile Size: ग्रोथ हार्मोन की बात करते हैं, तो इसे हम ज्यादातर अपनी हाइट से जोड़कर ही देखते हैं। बेटर हेल्थ के अनुसार ग्रोथ हार्मोन हमारे मस्तिष्क की पिट्यूटरी ग्लैंड द्वारा निर्मित होता है और यह हमारी ऊंचाई, हड्डियों की लंबाई और मांसपेशियों की वृद्धि को कंट्रोल करता है। ऐसे में हमें लगता है कि वयस्कों में ग्रोथ हार्मोन नहीं होता है, जबकि ऐस नहीं है। ग्रोथ हार्मोन वयस्कों में होता है, जो ओवर ऑल हेल्थ के लिए इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है। बहरहाल, कुछ लोगों के मन में यह सवाल कौंधता है कि क्या ग्रोथ हार्मोन की वजह से पेनाइल लेंथ (Penis Growth) प्रभावित हो सकता है यानी क्या ग्रोथ हार्मोन की वजह से पुरुषों के गुप्तांग का आकार बढ़ सकता है? आइए, ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल में Senior Consultant & Robotic Surgeon-Urology डॉ.विपिन सिसोदिया से जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है?
क्या पुरुषों में ग्रोथ हार्मोन पेनाइल लेंथ को प्रभावित करता है?- Does GH Affect Penile Length
Robotic Surgeon-Urology डॉ.विपिन सिसोदिया के मुताबिक, "आपको यह जानकर हो सकती है, लेकिन यह सच है कि ग्रोथ हार्मोन पेनाइल लेंथ के विकास और उसकी लंबाई को प्रभावित कर सकता है। खासकर ग्रोथ हार्मोन की कमी या प्रतिरोध के मामलों में ऐसा देखने को मिलता है। ग्रोथ हार्मोन की कमी के कारण माइक्रोपेनिस वाले रोगियों में ग्रोथ हार्मोन थेरेपी की मदद ली जाती है। इसमें एंड्रोजन रिसेप्टर्स और 5 अल्फा-रिडक्टेस में सुधार करके सामान्य फालिक आकार पाया जा सकता है। आपको बता दें कि ये चीजें पेनिस डेवेलपमेंट में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।"
इसे भी पढ़ें: सिर्फ पुरुषों को ही होता है ये 3 कैंसर, लक्षणों को पहचान कर समय पर कराएं इलाज
पेनाइल लेंथ कैसे प्रभावित होती है?
जेनेटिक्सः जिस तरह आपने देखा होगा कि शरीर से संबंधित कई चीजें हमें अपने परिवार से मिलती है, इसी तरह पेनाइल लेंथ भी जेनेटिक हो सकता है। आपकी जीन्स इसकी शेप, साइज और आकार को तय करने में अहम भूमिका अदा करता है।
हार्मोन का स्तरः प्यूबर्टी के दौरान पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में तेजी से बदलाव होते हैं। यह हार्मोन पेनाइल लेंथ पर भी असर डालता है। अगर इस समयावधि में टेस्टेस्टेरोन हार्मोन पर नेगेटिव असर पड़ता है या इंबैलेंस होता है, तो ऐसे में पुरुषों के गुप्तांग के साइज और शेप पर भी फर्क नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: पेनाइल फ्रेक्चर क्या है? पुरुषों को जरूर जानना चाहिए इसके बारे में
पोषक तत्वः यह बात हम सभी जानते हैं कि अच्छी डाइट की मदद से ओवर ऑल हेल्थ अच्छा होता है। खासकर, बच्चों में अच्छे पोषक तत्वों की वजह से ग्रोथ बेहतर होती है। इसका असर पेनाइल लेंथ पर भी दिखता है। ध्यान रखें कि अगर बचपन में बच्चा लंबे समय तक बीमार है, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या बनी रही है, तो ऐसे में उसके पेनाइल लेंथ पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है।
वॉडी वेटः विशेषज्ञों की मानें, तो अगर किसी का बॉडी वेट ज्यादा है, खासकर प्यूबिक एरिया की तरफ। ऐसे में पुरुषों के गुप्तांग का आकार छोटा नजर आ सकता है। एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हर व्यक्ति को अपना वजन मेंटेन रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए मोरिंगा पाउडर, मिलते हैं ये 4 फायदे
निष्कर्ष
कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि ग्रोथ हार्मोन का पेनाइल लेंथ पर असर पड़ता है। इसलिए, हमेशा यह कोशिश की जानी चाहिए कि बचपन से ही ग्रोथ हार्मोन सही तरह से काम करे। हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि पेनाइल लेंथ के पीछे कई अन्य कारक भी जिम्मेदार होते हैं।
All Image Credit: Freepik