
जब हम किसी से प्यार करते हैं या किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो उसे इंप्रेस करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। लेकिन जब सामने वाला हमारी फीलिंग्स को नहीं समझ पाता या उसे हमारी किसी बात का बुरा लगता है तो वह हमसे और दूर हो जाता है। ऐसे में हम बुरा मान कर या दुखी होकर कोशिश करना बंद कर देते हैं। बता दें कि अगर किसी लड़की या लड़के को मनाना हो या इंप्रेस करना हो तो कुछ तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख उन्हीं तरीकों पर है। आज हम आपको अपनी इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अगर किसी लड़की या लड़के को इंप्रेस करना चाहते हैं तो कौन से तरीके आपके काम आ सकते हैं। इसके लिए हमने आईबीएस हॉस्पिटल दिल्ली की मैरिज काउंसलर शिवानी मिसरी साधो (Marriage Counselor Shivani Misri Sadhoo) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे....
1 - कॉन्फिडेंस है जरूरी
किसी को अपने दिल की बात बताने के लिए सबसे पहले खुद में आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। यदि आप अपने प्यार से बाहर किसी मार्केट या पार्टी में मिलते हैं तो जरूरी है कि उसके साथ पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े होना। ऐसा करने से न केवल पार्नटर आपकी तरफ आकर्षित होगा बल्कि आपका ऐसा करना आपको सबसे अलग दिखाएगा। किशोरों की तरह डरा डरा चिंतित रहने से हो सकता है आपका पार्टनर नकारात्मक महसूस करें।
2 - अच्छा ह्यूमर भी है जरूरी
चाहे आप लड़की हों या लड़का, आपका अच्छा ह्यूमर होना बेहद जरूरी है। आज के समय में लोग अपने आसपास स्मार्ट और आकर्षित लोगों को देखना चाहते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर की नजर में खुद को उठाने के लिए खुद को स्मार्ट और अपना ह्यूमन अच्छा करना जरूरी है। ऐसा करने से न केवल आपका पार्टनर आपसे मिलने के लिए फिर से जतन करेगा बल्कि वे आपको और ज्यादा समझने की कोशिश भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड है नाराज, तो उन्हें मनाने के ये 5 तरीके आएंगे आपके बड़े काम
3 - उसके इंटरेस्ट को बनाएं अपना इंटरेस्ट
हर किसी व्यक्ति का अपना एक इंटरेस्ट होता है। वह उसी काम को करना पसंद करता है जो उसकी पसंद होती है। ऐसे में सबसे पहले अपने पार्टनर की पसंद के बारे में पता लगाएं और उसकी पसंद को अपनी पसंद बनाने की कोशिश करें। लेकिन हां ऐसे में आप खुद की पसंद को ना भूलें। अपने इंटरेस्ट के बारे में भी अपने पार्टनर को बताएं। ऐसा करने से न केवल आपके पास आपके पार्टनर से बात करने के लिए टॉपिक्स मिलेंगे बल्कि वह आपकी तरफ आकर्षित भी होगा।
4 - झूठी तारीफ ना करें
अगर आप किसी के साथ हैं तो उसके दोनों पहलुओं पर प्रकाश डालें। अगर आप उसकी तारीफ कर रहे हैं तो उसको कुछ नकारात्मक चीजों के बारे में भी बताएं। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। अगर आप केवल उसकी तारीफ करेंगे केवल ये सोच कर कि उसको अच्छा लगेगा तो हो सकता है कि सामने वाले को पता चल जाए कि आप उससे झूठ बोल रहे हैं। ऐसे में वो आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देगा। ऐसे में सही कंमेंट करना जरूरी है।
5 - ज्यादा ना करें अपनी तारीफ
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह चाहे अपने दोस्तों के साथ हो या फिर पार्टनर के साथ हर वक्त अपनी ही तारीफ करते हैं और अपनी ही कामयाबियों को गिनाते हैं। ऐसा करना गलत है। हो सकता है कि ऐसा करने से आपका पार्टनर आपसे कटने लगे। सिर्फ इसलिए नहीं कि उसे आप से जलन हो रही है बल्कि इसलिए भी कि उसे ऐसा महसूस हो सकता है कि आप उसकी परवाह नहीं करते या उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते। ऐसे में अगर आप किसी को इंप्रेस करने के लिए सोच रहे हैं तो अपनी इस आदत को बदलना बेहद जरूरी है।
6 - समय-समय पर बोलें थैंक्यू
चूंकि अभी वो आपके साथ रिलेशनशिप में नहीं है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि आप अपने पार्टनर को उसके अचीवमेंट्स के लिए धन्यवाद नहीं बोल सकते। बता दें कि किसी को इंप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसके बड़े या छोटे लक्ष्य हासिल करने पर उसे बधाई देना। इससे आपके पार्टनर को महसूस होगा कि आप उसके काम को ना केवल समझते हैं बल्कि उसकी सराहना भी करते हैं।
इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में कैसे जीतें पार्टनर का भरोसा और बढ़ाएं विश्वास? जानें 6 आसान तरीके
7 - आई कॉन्टैक्ट है जरूरी
अपने पाटर्नर से आंखों से आंखे मिलाकर बात करना जरूरी है। याद रखें कि किसी को इंप्रेस करना ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। इससे पार्टनर को ना केवल आपकी फीलिंग्स के बारे में पता चलेगा बल्कि उसे आपके अंदर के कॉन्फिडेंस का भी पता चलेगा। जो लोग आंखें चुराकर बाते करते हैं उनमें आत्मविश्वास की साफ कमी नजर आती है। साथ ही पार्नर भी आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देगा। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ आई कॉन्टैक्ट होना बेहद जरूरी है।
ना करें ये गलतियां
1 - अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए किसी दिखावे का सहारा ना लें।
2 - अपने पार्टनर का गलत आदतों में साथ ना दें।
3 - अपने पार्टनर की तरक्की के मार्ग में ना आएं और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
4 - अपने पार्टनर से किसी भी चीज के लिए जिद्द ना करें। उदहारण के तौर पर यदि वो नाइट आउट के लिए मना कर रहा है तो उसे रुकने के लिए फोर्स ना करें।
5 - अपने पार्टनर से कभी झूठ ना बोलें।
6 - आपके पार्टनर से जुड़ें निर्णयों को अकेले लेने की भूल ना करें। इससे आपके पार्टनर को महसूस हो सकता है कि आप उसके फैसलों को अहमियत नहीं देते।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि किसी लड़के या लड़की को इंप्रेस करने के लिए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। हालांकि आप जैसे हैं वैसे ही अपने पार्टनर को दिखाएं। बनावटी चीजें जल्दी खत्म हो जाती है और सामने वाले का विश्वास भी टूट जाता है। ध्यान रहे कि खुद को अपने पार्टनर के लिए सकारात्मक रूप से बदलें। अपने पार्टनर की अच्छी और बुरी दोनों आदतों को स्वीकार करना जरूरी है। सबसे जरूरी बात अपनी रिलेशनशिप की नीव झूठ पर या धोखे पर ना रखें। इससे रिश्ता मजबूत होने की बजाय कच्चा रह सकता है।
इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।